Charitable Contribution | धर्मार्थ योगदान | Harshvardhan Jain | 7690030010

Harshvardhan Jain
Harshvardhan Jain
39.4 هزار بار بازدید - 7 ماه پیش - #Charitable_Contribution
#Charitable_Contribution #धर्मार्थ_योगदान #harshvardhanjain

Knowledge is limitless. Therefore, we should always try to expand our empire of knowledge.  This knowledge can make you the conqueror of the entire universe.  Donation of knowledge is the best, it is supreme and can be done everywhere.  Therefore, by breaking our small limitations and increasing the boundaries of knowledge, we should always keep donating our wealth of knowledge to make people successful.  This always cheers your courage and strength.

यह एक महान मानसिकता है कि जो हाथ दूसरों को कुछ देने के लिए उठते हैं, वे कभी किसी से मांगने के लिए नहीं उठते हैं। महानता देने वालों का सम्मान करती है, मांगने वालों का नहीं। इतिहास सिर्फ उन दानवीरों का चरित्र वर्णन करता है जो लोग संपूर्ण मानवजाति के उत्थान के लिए काम करने के लिए सदैव स्वयं प्रेरित होते हैं। ऐसे लोग इतिहास में सिर्फ जगह ही नहीं बनाते हैं, बल्कि वे सदा के लिए अमर हो जाते हैं। अपने लिए तो सभी जीते हैं, लेकिन दूसरों को सशक्त और समृद्ध बनाने के लिए, काम करने के लिए सदैव साहस चाहिए होता है। ऐसा साहस न मांगने से मिलता है और न ही बाजार में मिलता है। ऐसा साहस सदैव प्रयासरत रहने से आता है। प्रयास तो सभी लोग करते हैं, लेकिन जिनके प्रयासों में क्रांतिकारी परिवर्तन लाने की और अपना बहुमूल्य योगदान देने की इच्छाशक्ति होती है, इतिहास उनके योगदान की सदैव जय जयकार करता है।

यह जीवन किसी एक विशेष कार्य के लिए एक अवसर के समान है और उस श्रेष्ठतम कार्य को ही करने के लिए आपका जन्म हुआ है। अपने उस मूल उद्देश्य को समझकर अपने भविष्य का  सृजन करने का प्रयास करें। यही आपके जीवन का औचित्य भी है और उत्तरदायित्व भी। दुनिया में बहुत कम लोग होते हैं, जिन्हें अपना भविष्य पता होता है और जिन्हें पता होता है, वे अपने उद्देश्य को अपने जीवन का उद्देश्य बना लेते हैं। वे उस जीवन को इस तरह से जीते हैं कि सभी लोग उन्हें देखकर अपने जीवनमूल्यों की सीढ़ी बनाकर भविष्य के सफल साम्राज्य को जीतने का प्रयास करने में संलग्न हो जाते हैं। यही मानसिकता महानता की आधारशिला होती है। जिसे अपना भविष्य दिखाई देता है, वही अपने भविष्य को देखकर, लोगों का उत्थान करने में अपना संपूर्ण योगदान देने का सफल प्रयास करने के लिए सदैव तत्पर रहता है। यह जीवन आपके पुरुषार्थ की कहानी लिखने के लिए हुआ है और यदि आप अपने कर्मक्षेत्र का पराक्रम पूर्वक निर्वाह करते हैं, तो आपका भविष्य देवताओं के समान सदैव विजय के सिंहासन के योग्य होता है।

अपने जीवन को सार्थकता के चश्मे से देखने की जरूरत है। स्वयं को नदी, पहाड़, समुद्र और वृक्ष की तरह देखने की जरूरत है। यह सभी सिर्फ देते हैं, लेने के लिए कभी हाथ नहीं फैलाते हैं। इसीलिए इनके अस्तित्व पर प्रश्नचिन्ह नहीं होता है। प्रश्न चिन्ह उन्हीं लोगों के चरित्र पर होता है, जो लोग स्वयं की छोटी सी सीमारेखा खींच देते हैं। जितनी बड़ी आप सीमा रेखा सोच सकते हो, कल्पना कर सकते हो और सृजन करने की अभिलाषा रख सकते हो, उससे कहीं ज्यादा आपकी सफलता की सीमाएं वास्तविक हो सकती हैं। ज्ञान सीमारहित होता है। ज्ञान की कोई सीमा नहीं होती है। इसलिए अपने ज्ञान के साम्राज्य को सदैव बढ़ाने का प्रयत्न करना चाहिए। यही ज्ञान आपको पूरे ब्रह्मांड का विजेता बना सकता है। ज्ञान का दान सर्वोत्तम होता है, सर्वोपरि होता है और सर्वत्र हो सकता है। इसलिए अपनी छोटी सी सीमा को तोड़कर ज्ञान की सीमाओं को बढ़ाकर, लोगों को सफल बनाने के लिए सदैव अपने ज्ञान के भंडार का दान करते रहना चाहिए। इससे आपके साहस और सामर्थ्य का सदैव जय जयकार होता है।

CONTACT US:
📧 Email: [email protected]
📱 Mobile: +918824183845

FOLLOW US:
🐦 Twitter: https://bit.ly/495B7dZ
📷 Instagram: https://bit.ly/471K3PW
📘 Facebook: https://bit.ly/3QaTRzY
📢 Telegram: https://bit.ly/3tEojeh

JOIN OUR MEMBERSHIP:
💻 Click this link to join:
https://bit.ly/3M8HkMA

VISIT OUR WEBSITE:
🌐 www.harshvardhanjain.in

! आव्हान ! प्यासे का नदी से मिलना तय है |
🎥 https://bit.ly/3s5zFYA
7 ماه پیش در تاریخ 1402/10/05 منتشر شده است.
39,468 بـار بازدید شده
... بیشتر