Manav sampada portal par Documents kaise upload kare मोबाइल से।

Guru InTech
Guru InTech
3.1 هزار بار بازدید - 4 سال پیش - #manavsampada,
#manavsampada, #ehrms, #documentsupload

दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं कि शिक्षकों से संबंधित सभी कार्य मानव संपदा पोर्टल से के ही क्रियान्वित होंगे जैसे वेतन स्थानांतरण एसीआर आदि इसके लिए बहुत जरूरी है कि मानव संपदा पोर्टल पर आप से संबंधित समस्त विवरण सही फिर वो चाहे वह आपकी पर्सनल डिटेल्स हो पोस्टिंग डीटेल्स हो या एजुकेशनल डिटेल।
एजुकेशनल डिटेल्स में सबसे जरूरी है कि आपके एजुकेशनल डॉक्यूमेंट सही हो । अब आप स्वयं अपने डॉक्यूमेंट अपलोड कर सकते हो डॉक्युमेंट्स अपलोड करने के लिए सबसे जरूरी बात है कि उनका साइज जो 100 kb से ज्यादा नहीं होना चाहिए डॉक्यूमेंट आप दो तरह से अपलोड कर सकते हो एक तो लैपटॉप से और दूसरा अपने मोबाइल से इस वीडियो में हम यह देखेंगे कि कि आप कैसे अपने डाक्यूमेंट्स मोबाइल से मानव संपदा पोर्टल पर कैसे अपलोड कर सकते हैं।
इस वीडियो में हम डाक्यूमेंट्स को मोबाइल से 100 KB का कैसे बनाये ये भी जानेंगे।
इस वीडियो में हम यह भी देखेंगे कि डॉक्युमेंट्स अपलोड करते समय आने वाले सीएसआरएफ अटैक से कैसे बचें इसलिए इस वीडियो को पूरा देखें।
दोस्तों अगर आपको यह वीडियो पसंद आए तो इसे अपने साथियों के साथ दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें और इस चैनल को प्लीज जरूर सब्सक्राइब करें
बहुत-बहुत धन्यवाद!

मानव सम्पदा पोर्टल पर ऑनलाइन अवकाश के बाद जॉइन कैसे करें।
👇👇👇👇
4 سال پیش در تاریخ 1399/05/05 منتشر شده است.
3,173 بـار بازدید شده
... بیشتر