Learning Gap kaise pata kare || Dhyanakarshan || Full Guide in hindi

Guru InTech
Guru InTech
7 هزار بار بازدید - 4 سال پیش - सभी शिक्षक साथी कृपया ध्यान
सभी शिक्षक साथी कृपया ध्यान दें-

तीनों मॉड्यूल्स पर आधारित यूनीसेफ के सहयोग से राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा ये शैक्षणिक वीडियो (एनीमेशन) बनाये गये हैं। जिसमें बहुत ही सरल तरीके से शैक्षिक तकनीकियों को समझाया गया है।

संलग्न वीडियो को आप सभी एक बार जरूर देखें एवं यह वीडियो शिक्षकों तक अवश्य पहुँचायें तथा उन्हें प्रेरित करें कि इस वीडियो देखें एवं आत्मसात करें जिससे विद्यालय खुलने के उपरांत इन शिक्षण तकनीकियों का इस्तेमाल कक्षा शिक्षण कर सकें। इस वीडियो में हम लर्निंग गैप क्या होते है उनको कैसे पहचाने व प्रेरणा तालिका के द्वारा कैसे उन्हें अंकित करें। बेसलाइन परीक्षण, एन्ड लाइन परीक्षण किस प्रकार करें।
4 سال پیش در تاریخ 1399/05/15 منتشر شده است.
7,012 بـار بازدید شده
... بیشتر