कैसे बना एक Police Constable, Deputy Collector ? | Deepak Singh @sdmdeepaksingh | Josh Talks UPSC

जोश Talks UPSC- हिंदी
जोश Talks UPSC- हिंदी
69.9 هزار بار بازدید - 6 ماه پیش - Josh UPSC Scholarship:
Josh UPSC Scholarship: https://upsc.joshtalks.org/dSYp21hH

बाराबंकी जिले में रामनगर थाना क्षेत्र के सेमराय गांव के रहने वाले दीपक सिंह ने Constable से Deputy collector  बनकर, बाराबंकी जिले का नाम रोशन किया है. दीपक उत्तर प्रदेश के पहले ऐसे contable हैं जो सीधा SDM पद पर नियुक्त हुए हैं. वे बताते हैं की किस प्रकार police की नौकरी के दौरान उन्होंने UPSC एवं UPPSC जैसी परीक्षाओं की तैयारी की. जहाँ त्योहारों की भी छुट्टी नहीं होती थी ऐसी Job के साथ उन्होंने UPPSC में Rank- 20 प्राप्त करी.  
दीपक बचपन से ही पढ़ने-लिखने में होनहार थे. पिता अशोक कुमार 9वीं पास हैं और मां कृष्णा सिंह महज 5वीं पास लेकिन उनकी इच्छा थी कि उनके बच्चे खूब पढ़-लिखकर आगे बढ़ें. पिता ने कर्ज लेकर बेटे दीपक को बाराबंकी शहर पढ़ने के लिए भेजा.
शहर आकर दीपक ने एक कमरा किराए पर लिया और महारानी लक्ष्मीबाई इंटर कॉलेज में छठवीं क्लास में दाखिला लिया. दीपक ने साल 2012 में 83 फीसदी अंकों से हाईस्कूल और फिर साल 2014 में 92 फीसदी अंकों के साथ इंटरमीडिएट पास किया. इंटरमीडिएट पास करने के बाद दीपक ने लखनऊ विश्वविद्यालय में B.A. में दाखिला लिया. उन्होंने 2017 में 70 फीसदी अंकों के साथ B.A. किया. घर की माली हालत अच्छी नहीं थी, लिहाजा वह नौकरी की तलाश में जुट गए. इसी दौरान पुलिस भर्ती की जगह निकली, दीपक ने आवेदन किया और मेरिट के आधार पर उनका चयन हो गया. साल 2018 में उनकी नियुक्ति हरदोई जिले में सिपाही के पद पर हो गई लेकिन दीपक को अधिकारी बनना था, इसलिए वह ड्यूटी से जब भी कमरे पर लौटते अपनी तैयारी में जुट जाते।
उन्होंने पीसीएस की तैयारी शुरू की और पहले प्रयास में prelims qualify नहीं कर सके, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और दूसरे प्रयास के लिए जुट गए. इसमें भी वह सफल नहीं हो पाए. तीसरे प्रयास में उन्होंने prelims qualify कर लिया तो उनमें उत्साह आ गया. उनकी मेहनत का नतीजा रहा कि वह यूपीपीसीएस 2023 की परीक्षा में सफल होकर SDM बने और जिले का नाम रोशन किया.

#upsc #upscmotivation #sdm #uppsc #uppsctopper #uppsc2023

In Barabanki district, Deepak Singh from Semray village in the Ramnagar police station area has made the whole district proud by becoming a Deputy Collector from a police Constable. Deepak is the first constable in Uttar Pradesh to be directly appointed to the position of SDM (Sub-Divisional Magistrate). He shares how, during his police job, he prepared for exams like UPSC and UPPSC. Even without holidays during festivals due to his job, he achieved 20th rank in UPPSC.

Deepak has been proficient in studies since childhood. His father, Ashok Kumar, passed the 9th grade, and his mother, Krishna Singh, only the 5th grade. However, they wished their children to study well and progress. Taking a loan, Deepak's father sent him to Barabanki city for education.

In 2018, he was appointed as a constable in Hardoi district. However, Deepak aspired to become an officer, so whenever he returned from duty, he dedicated time to his uppsc preparation. He started preparing for the PCS exam. In the first attempt, he couldn't qualify the prelims, but he didn't lose courage. For the second attempt, he gathered determination. Despite not succeeding again, in the third attempt, he qualified the prelims, which boosted his enthusiasm. His hard work paid off when he successfully passed the UPPCS 2023 exam and became an SDM, bringing glory to the district.

“ज़िंदगी में कुछ बड़ा करने के लिए जोश का होना बहुत ज़रूरी है.”

इसी सोच के साथ एक शुरुआत हुई. देश के कोने-कोने से सबसे प्रेरणादायक कहानियों को चुनकर हर उस शख्स तक पहुंचाने की जो बड़े सपने देखता है.

इसी सोच का नाम है जोश Talks.

वो मंच जहां कई Role Models आते हैं और अपने जीवन की प्रेरणादायक कहानी हमारे साथ शेयर करते हैं. वो अपने जीवन के उन किस्सों को शेयर करते हैं जहां वो Fail हुए, उन्होंने गलतियां की, कई बार हिम्मत भी टूटी पर अपने लक्ष्य को हासिल करके ही माने.

अगर आपके पास ऐसे लोगों की कहानियां हैं जिन्होंने अपनी मेहनत और हिम्मत के दम पर UPSC या उससे जुड़े क्षेत्र में अच्छा मुकाम हासिल किया है. जिससे आज वो समाज के लिए एक Role Model बन गए हैं, तो हमें email करें। अपनी mail के Subject में लिखें UPSC और send कर दें [email protected] पर।

--DISCLAIMER--
All of the views and work outside the pretext of the video of the speaker, are his/ her own, and Josh Talks, by any means, does not support them directly or indirectly and neither is it liable for it. Viewers are requested to use their own discretion while viewing the content and focus on the entirety of the story rather than finding inferences in its parts. Josh Talks by any means, does not further or amplify any specific ideology or propaganda.
6 ماه پیش در تاریخ 1402/12/11 منتشر شده است.
69,982 بـار بازدید شده
... بیشتر