Modeling की दुनया से IAS बनने तक से सफ़र ! | Taskeen khan | UPSC Motivation | Josh UPSC

जोश Talks UPSC- हिंदी
जोश Talks UPSC- हिंदी
645.2 هزار بار بازدید - 12 ماه پیش - महिलाओं के लिए इस Link
महिलाओं के लिए इस Link में कुछ ख़ास है-https://docs.google.com/forms/d/1WlDm...

Josh Family, if you are looking for a UPSC Foundation Course and want Scholarship of upto 60% you can fill this form:
https://app.joshtalks.org/q0eSHA6k

जोश UPSC Podcast पर हमसे लगातार UPSC के वो Toppers मुख़ातिब हुए जिन्होंने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की कठिन परीक्षा को अपने जोश, रणनीति और सही फ़ैसले से सफ़लतापूर्वक क्लियर किया। इन Toppers ने हमारे साथ ना सिर्फ़ UPSC के सफ़र में आए संघर्षो को साझा किया बल्कि UPSC की परीक्षा को  सफ़लतापूर्वक क्लियर करने की क्या रणनीति होनी चाहिए को भी हमारे साथ साझा किया।
 UPSC परीक्षा के इस सफ़र के क्रम में आज की कहानी हैं उत्तरप्रदेश के मेरठ ज़िले से आने वाली तस्कीन खान की, जिनके जुनून, जज़्बे और विषम परिस्थितयों में भी जीतने की ज़िद ने वर्ष 2022 में UPSC की कठिन परीक्षा में AIR 736 वीं रैंक लाकर सफ़लता हासिल की।
तस्कीन खान जी के पिता देहरादून में Ordnance Factory में ग्रुप डी के कर्मचारी थे। बचपन से ही तस्कीन पढ़ाई में बेहद मेधावी थी, कॉलेज में पढ़ने के दौरान इन्होने एक थिएटर ग्रुप बनाया और नाटक के माध्यम से समाज के लिए कुछ सकारात्मक बदलाव करने का प्रयास किया। तस्कीन बताती हैं कि थिएटर के दौरान उन्होंने अलग अलग ग्रुप के साथ मिलकर काम किया। कॉलेज के दौरान ही उन्होंने एक्टिंग और मॉडलिंग में अपना तस्कीन का सपना था मिस इंडिया बनने का लेकिन एक कारण की वजह से उनका मिस इंडिया बनने का सपना टूट गया।
2018 में पिता जी के रिटायरमेंट के साथ ही घर की आर्थिक स्थिति ख़राब होती चली गयी।  इसलिए पूरे परिवार को देहरादून  छोड़कर मेरठ आना पड़ा। UPSC की परीक्षा की तैयारी के साथ साथ तस्कीन जी ने घर की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए बच्चों को पढ़ना शुरू कर दिया। upsc mains देने के दौरान उनके पिता को गंभीर बीमारी के चलते हॉस्पिटल में एडमिट होना पड़ा।
तमाम तरह की परेशानियों को झेलने के बाद भी तस्कीन जी ने upsc exam को क्लियर किया। आज उनकी ये upsc की कहानी लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत्र बन चुकी है।

#taskeenkhan  #upscmotivation #JoshTalks #UPSC #iasmotivation

“ज़िंदगी में कुछ बड़ा करना है, तो जोश का होना बहुत ज़रूरी है.”
ये न केवल हमारी सोच है, बल्कि हमारा विश्वास है. इसी विश्वास के तहत हम हर उस हिस्से से जुड़ने में कामयाब रहे हैं, जहाँ हमारी कहानियां हमारे बीच से उठी और अपने आप में एक मिसाल बन गई.
मिसाल की ऐसी ही बहुत सारी कहानियां हमारे गाँव में भी बसती है.
‘जोश माटी’ के ज़रिये हमारी कोशिश है कि हम गांधी जी के उस हिन्दुस्तान को दुनिया के सामने रखे, जहाँ उन्होंने कहा था कि ‘अगर आप असली भारत को देखना चाहते हैं तो गांव में जाएँ. क्योंकि असली भारत गांव में बसता है.’
जोश माटी के मंच पर हम उसी ग्रामीण भारत की कहानियों को हम तक लाने का प्रयास करेंगे, जो हमारे गाँव में रह कर दूसरे गाँव के लिए मिसाल होंगी.  

और हां! अगर हमारे पास ऐसे लोगों की कहानियां हैं जिन्होंने अपनी मेहनत और हिम्मत के दम पर अच्छा मुकाम हासिल किया है. जिससे आज वो हमारे गाँव के लिए एक Role Model बन गए हैं.
तो, अभी उनके बारे में लिखकर हमें बतायें [email protected]
12 ماه پیش در تاریخ 1402/04/29 منتشر شده است.
645,202 بـار بازدید شده
... بیشتر