What is TORCH Test? Infection or Immunity?

Dr. Priya Bhave Chittawar
Dr. Priya Bhave Chittawar
124.3 هزار بار بازدید - 5 سال پیش - What is TORCH Test !
What is TORCH Test ! बहुत सारे वो दंपत्ति जिनका गर्भपात हुआ है, Miscarriage हुआ है उनका Torch Test किया जाता है और Torch Test के रिजल्ट्स को लेकर दंपत्ति कई बार बहुत Confuse रहते हैं, बहुत परेशान रहते हैं, और सोचते हैं कि उन्हें कोई Infection हो गया है! आइए जानते हैं कि क्या वाकई में Torch Test पॉजिटिव होना Miscarriage का कारण है और यदि किसी व्यक्ति का Torch Test पॉजिटिव है तो उसके क्या मायने हैं, उसका Interpretation क्या है और उसका Clinical Importance यानी उसका महिला के शरीर पर क्या असर पड़ता है! तो यदि हम Torch Test की बात करें तो Actually यह एक Short Form है Torch Test का अर्थ होता है Toxoplasma, Rubella, Cytomegalovirus, और Herpes इन चार Infection के बारे में Torch Test हमें जानकारी देता है! अब सबसे समझने वाली बात यह है कि Torch Infection नहीं दर्शाता है Immunity दर्शाता है! Infection और Immunity में क्या फर्क है? जब हमारे शरीर में कोई Infection होता है, तो उसके खिलाफ शरीर के अंदर Antibodies बनती है! Antibodies हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता होती है और हमें Infection से फाइट करने में वो वह मदद करती है ! सबसे पहले शरीर में IgM नामक Antibodies तैयार होती है और जैसे-जैसे समय बढ़ता जाता है वैसे वैसे IgM Antibodies का स्तर कम होता है और IgG नाम के Antibodies बनना शुरू होती है! Torch Test कि यदि आपने Report देखी होगी तो उसमें IgG और IgM इन Antibodies का स्तर रिपोर्ट में बताया जाता है ! जब ये Antibodies Positive आती है तो कई बार इसे गलत Interpretation किया जाता है सोचा जाता है कि ये Toxoplasma कि यदि Antibodies Positive है तो हमें Toxoplasma Infection है, हकीकत यह है कि ये Test में यदि आपका Test में एक भी Positive आ रहा है वह यह बता रहा है कि शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता है शरीर में Antibodies है, Infection है कि नहीं केवल Torch की रिपोर्ट से हम यह ज्ञात नहीं कर सकते ! जहां तक Abortion और Torch Test का संबंध है,  तो यह एक Misconception है एक मिथ है कि Torch Infection के Against Antibodies Postitive होने से शरीर में Miscarriage होता है ! Toxoplasma, Rubella ,Herpes या Cytomegalovirus ये चारों Organism Miscarriage नहीं cause करते हैं! गर्भपात से इनका कोई भी लेना देना नहीं है, तो यदि किसी महिला का गर्भपात हुआ है उनके Torch Antibodies Positive भी आ रहे हैं तो यह गर्भपात का कारण निश्चित ही नहीं हैं! तो फिर किन कंडीशन में हमें Torch Test करना चाहिये और इसका Actual Usefullness क्या है clinical प्रैक्टिस में! Torch Test यदि हम देखें सोनोग्राफी में बच्चे के अंदर किसी Infection का अंदाजा लग रहा है वह भी 20 हफ्ते वाली सोनोग्राफी में उस केस में डॉक्टर कई बार Cytomegalovirus या Toxoplasma के Antibodies Test कराना पसंद करते हैं क्योंकि यह जो Infection है यह जो Primary Infection होते हैं इससे बच्चे को Infection हो सकता है ! परंतु ये Infection आमतौर पे तीसरे चौथे महीने के बाद में होता है! गर्भपात इसके कारण अधिकतर नहीं होता है! दूसरी वो स्थिति यदि किसी महिला को गर्भावस्था के पहले 3 महीने में बुखार आता है, Rashes होते हैं, उस केस में भी Torch Test कराना आवश्यक होता है क्योंकि इनमें से कुछ जो Infection होते हैं उनके कारण इस तरह की समस्या बन सकती है परंतु यदि आपके बार बार Miscarriage हो रहे हों या एक बार Miscarriage हुआ हो तो ये ध्यान रखें कि टॉर्च टेस्ट पॉजिटिव होना इसका कारण बिल्कुल नहीं है और Torch Test पॉजिटिव आने पर किसी भी तरह का ट्रीटमेंट देने का कोई फायदा नहीं है क्योंकि Torch Test जो है यह एंटीबॉडीज रोग प्रतिरोधक क्षमता दिखा रहा है Infection नहीं दिखा रहा यदि कुछ खास Antibodies जैसे कि IgM Antibodies पॉजिटिव हैं और साथ में Avidity Test भी Infection की तरफ इशारा कर रहा है सिर्फ तभी आपको Infection के Treatment की आवश्यकता है अथवा आपको Treatment की आवश्यकता बिल्कुल नहीं है! तो यदि आप टॉर्च टेस्ट के बारे में और कुछ जानना चाहते हैं या आपका Torch Test Positive है और आप इसके बारे में और जानकारी चाहते हैं तो हमें जरूर कमेंट सेक्शन में लिख दीजिए या फिर हमें email भेजिए आपके सवालों का जवाब देने में हमें बहुत ही प्रसन्नता होगी धन्यवाद
#DRPRIYABHAVECHITTAWAR
#TORCHTEST
#IVFSPECIALIST
#TESTTUBEBABY
#IVFSPECIALISTBHOPAL

Disclaimer : the information shared in this video is meant for public awareness and cannot replace physicians advice. For treatment related advice please consult a physician.
5 سال پیش در تاریخ 1398/01/23 منتشر شده است.
124,378 بـار بازدید شده
... بیشتر