C.M.E. madiyahun Jaunpur

The HealthCity
The HealthCity
46 بار بازدید - 2 ماه پیش - दिनाँक 30/06/2024 को मड़ियाहूँ स्थित
दिनाँक 30/06/2024 को मड़ियाहूँ स्थित एक प्रतिष्ठित होटल में, वाराणसी के अग्रणी चिकित्सा संस्थान, दी हेल्थसिटी एवं दी न्यूरोसिटी के संयुक्त तत्वावधान में मड़ियाहूँ के सहयोग से ब्रेन सर्जरी तथा एंडोस्कोपी सर्जरी से संबंधित विभिन्न बीमारियों के सफल इलाज हेतु चिकित्सा विज्ञान में नवीनतम तकनीकी की जानकारी देने हेतु एक चिकित्सा संगोष्ठी (CME) आयोजित की गयी | इस CME में दी हेल्थसिटी/दी न्यूरोसिटी  के चेयरमैन वरिष्ठ न्यूरो सर्जन डॉ. राकेश सिंह ने पूर्वांचल में एन्यूरिज्म सर्जरी के बारे में जानकारी दी तथा यह भी बताया कि यह सर्जरी हमारे हॉस्पिटल्स में भी की जा रही है | दी हेल्थसिटी के न्यूरोसर्जन डॉ. सुनील कुमार सिंह ने एंडोस्कोपी सर्जरी से संबंधित चिकित्सा पद्धतियों पर प्रकाश डाला |दी हेल्थसिटी/दी न्यूरोसिटी के चेस्ट फिजिशियन डॉ. चंद्रशेखर ने स्ट्रोक के मरीजों में सास लेने में दिक्कत उनके लक्षण एवं उनके इलाज के बारे में बताया |दी हेल्थसिटी/दी न्यूरोसिटी के न्यूरो मनोचिकित्सक डॉ. श्रीया दुबे ने नशीले पदार्थों से होने वाली बीमारियों के लक्षण एवं उनके इलाज के बारे में बताया |CME के अन्य वक्ताओं दी हेल्थसिटी/दी न्यूरोसिटी की क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट डॉ. शिवांगी श्रीवास्तव ने चिकित्सकों में मानसिक स्वास्थ्य विषय पर चर्चा की |मुख्य अतिथि डॉ. कल्पनाथ सिंह , और डॉ. प्रेम प्रकाश सिंह सहित अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया |दी हेल्थसिटी के निदेशक श्री विनायक उपाध्याय ने मुख्य अतिथि तथा उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों को उनके सक्रिय सहयोग एवं योगदान के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि दी हेल्थसिटी/दी न्यूरोसिटी के प्रबंधन का सदैव ऐसा प्रयास रहा है कि, समय समय पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित कर चिकित्सक समाज को नवीनतम चिकित्सा अनुसंधानों के बारे में जागरूक किया जा सके | समाज के निर्बल लोगों के लिए दी हेल्थसिटी हॉस्पिटल, प्रत्येक शुक्रवार तथा दी न्यूरोसिटी प्रत्येक बृहस्पतिवार को निःशुल्क चिकित्सा परामर्श उपलब्ध कराता है |वाराणसी स्थित दी हेल्थसिटी एवं दी न्यूरोसिटी, पूर्वांचल में अपनी तरह का अनूठे संस्थान हैं जहाँ न्यूरो से सम्बंधित तथा अन्य समस्त रोगों के आधुनिकतम इलाज की सुविधा एक ही छत के नीचे उपलब्ध है |
2 ماه پیش در تاریخ 1403/04/13 منتشر شده است.
46 بـار بازدید شده
... بیشتر