जय महालक्ष्मी कथा | ऋषि भृगु चले त्रिगुणातीत खोजने

Tilak
Tilak
4.7 میلیون بار بازدید - 2 سال پیش - बजरंग बाण
बजरंग बाण | पाठ करै बजरंग बाण की हनुम...
बजरंग बाण | पाठ करै बजरंग बाण की हनुमत रक्षा करै प्राण की | जय श्री हनुमान | तिलक प्रस्तुति 🙏 भक्त को भगवान से और जिज्ञासु को ज्ञान से जोड़ने वाला एक अनोखा अनुभव। तिलक प्रस्तुत करते हैं दिव्य भूमि भारत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थानों के अलौकिक दर्शन। दिव्य स्थलों की तीर्थ यात्रा और संपूर्ण भागवत दर्शन का आनंद। दर्शन दो भगवान!

Watch the video song of ''Darshan Do Bhagwaan'' here - दर्शन दो भगवान | Darshan Do Bhagwaan ...

Watch the Story Of "Rshi Bhrgu chale trigunaateet khojane" now!

एक बार महाऋषि भृगु और ऋषि कौतस अपने आश्रम में यज्ञ कर रहे थे तभी उनके मन में यह सवाल उठता है की तीनों ब्रह्मा विष्णु और महादेव में से कौन त्रिगुणातीत हैं। तभी वहाँ नारद मुनि जी आते हैं और उन्हें बताते हैं की ऋषि भृगु को ही यह पता लगाना होगा कि कौन से देवता त्रिगुणातीत हैं। ऋषि भृगु ब्रह्मा जी के पास जाते हैं और उन्हें क्रोध दिला देते हैं ब्रह्मा जी को क्रोध आता देख ऋषि भृगु वहाँ से निराश होकर महादेव के पास जाते हैं। महादेव और पार्वती दोनों एकांत में थे तो नंदी उन्हें रोकते हैं तो वो उन्हें हटा कर अंदर चले जाते हैं और महादेव का अपमान करने लगते हैं तो महादेव को क्रोध आ जाता है और ऋषि भृगु को अपनी क्रोधाग्नि से भस्म करने की बात कहते हैं। महादेव क्रोध में जब ऋषि भृगु को भस्म करने लगते हैं तो माता पार्वती उन्हें रोक देती हैं। ऋषि भृगु महादेव से क्षमा माँगते है तो महादेव उन्हें कहते हैं की में सब जानता हूँ कि आप ऐसा क्यों कर रहे हैं मैं तो आपके द्वारा की गयी इस लीला का आनंद उठा रहा था। महादेव भृगु को बताते हैं की क्रोध मेरा स्थायी भाव है इसलिए मैं त्रिगुणातीत नहीं हूँ। ऋषि भृगु महादेव और माता पार्वती को प्रणाम करके वहाँ से चले जाते हैं। महादेव के बाद ऋषि भृगु विष्णु भगवान के पास जाते हैं और उनका भी अपमान करते हैं। विष्णु भगवान को माता लक्ष्मी के साथ बैठा देख कर उन्हें और क्रोध आता है और ऋषि भृगु विष्णु भगवान को लात मार देते हैं। विष्णु भगवान ऋषि भृगु से क्षमा माँगते हैं कि वो लक्ष्मी के साथ इतने विलीन हो गए की उन्हें पता ही नहीं चला कि आप आए हैं। विष्णु भगवान की सिने पर ऋषि भृगु के पैर का चिन्ह छप जाता है विष्णु भगवान ऋषि भृगु के चरण दबाते हैं और उन्हें अपने स्थान पर बैठा देते हैं और उनका सम्मान करते हैं और उन्हें आशीर्वाद भी देते हैं। ऋषि भृगु को यक़ीन हो जाता है विष्णु भगवान ही त्रिगुणातीत हैं। ऋषि भृगु वहाँ से चले जाते हैं।

Subscribe to Tilak for more devotional contents - https://bit.ly/SubscribeTilak

Watch all episodes of Ramanand Sagar's Jai Mahalaxmi  here - http://bit.ly/JaiMahalaxmi

Watch all episodes of Ramanand Sagar's Jai Ganga Maiya here - http://bit.ly/JaiGangaMaiyaHindi

Jai Maha Lakshmi presented Tirupati, Balaji and Padmavati for the first time on the small screen. It created a mass frenzy all over India, particularly in southern region where Tirupati Balaji is the most worshipped and revered deity. “JAI MAHA LAKSHMI“ began the chapters of Tirupati Balaji from its genesis. Bhrigu Rishi is assigned the task of finding who is the supreme, having all the three virtues (Trigun) among the Trinity (Brahma, Vishnu and Mahesh). After a lot of search and disappointments, Bhrigu Rishi is convinced that Vishnu is the Supreme and is touched by the Lord’s concern even after insulting him by a purposely designed kick in the Lord’s chest. Lakshmi asks the Lord to punish the Sage. “I cannot harm one who is my guest.” Said the Lord. Considering this an affront to Her dignity, Lakshmi disappears from Ksheer Sagar and descends on today’s Kolhapur as Karveer Maa Lakshmi.
Later, Lakshmi is pleaded and pleased and She reappears as Padmavati and joins Her husband, who are worshipped and revered as Tirupati Balaji over the years to present.

In association with Divo - our YouTube  Partner

#JaiMahalaxmi #JaiMahalaxmionYouTube
2 سال پیش در تاریخ 1401/01/20 منتشر شده است.
4,719,924 بـار بازدید شده
... بیشتر