Tajakhabar: सरकारी राशि हड़पने के लिए जिन्दा लोगों को किया मृत घोषित |

Aanchalik khabre
Aanchalik khabre
189 بار بازدید - 9 ماه پیش - #News
#News #aajkitaajakhabar #bhitarwarscam

सरकारी राशि हड़पने के लिए जिन्दा लोगों को किया मृत घोषित |

भितरवार जनपद की ग्राम पंचायत किठोदा में सरकारी राशि हड़पने के लिए जिंदा लोगों के मृत्यु प्रमाण पत्र बनवा कर मिलने वाली राशि को ग्रेस पीसीआर और उप सरपंच के पति पंचम वर्मा की मिली भगत से अंत्येष्टि की राशि 5  हज़ार रुपये और अनुग्रह सहायता राशि 2  लाख रुपये फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनाकर हड़प लिए फर्जीवाडा की जानकारी सरपंच को  तब लगी जब गांव के ही एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी और उसकी मृत्यु प्रमाण पत्र लेने के लिए वह पहुंचे तो ऑनलाइन दुकान संचालक ने उन्हें गांव के पांच लोगों की मृत्यु प्रमाण पत्र भी थमा दिए, मृत्यु प्रमाण पत्र देख सरपंच के पांव के नीचे से जमीन निकल गई, और वह घबरा गया क्योंकि जिन लोगों के मृत्यु प्रमाण पत्र फर्जी तरीके से बनाए गए थे वह सारे व्यक्ति गांव में ही मौजूद थे |

जिसको लेकर सरपंच ने तत्काल ज़िला पचायत सीईओ से शिकायत कर, जांच करने करने को कहा, जिस पर से जिला पंचायत सीईओ के निर्देश में जांच दल ग्राम पंचायत पहुंचा और जांच शुरू की तो पाया कि सहायक उप सरपंच, सचिव, पीसीओ की मिली भगत से ही फर्जीवाड़ा किया गया है |

बता दें जांच दल को सभी पांच लोग जिंदा मिले, जिनके मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने गए थे,  जांच दल ने सहायक सचिव भीकम जाटव,  उपसरपंच पति पंचम बर्मा और पीसीओ जयधर राम पटेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की बात अधिकारी द्वारा की जा रही है |

सभी ग्रामीण जांच दल से बोले कि सहायक सचिव भीकम जाटव कहता था कि आप मेरी शिकायत करोगे तो मैं जहर खाकर आत्महत्या कर लूंगा और आप लोगों को केस में फंसा दूंगा |
 
जांच दल ने अब तक की जांच में पांच जिंदा लोगों के मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के मामले में जांच कर ली है और शासकीय राशि हड़पने के लिए पांच जिंदा लोगों की मृत्यु प्रमाण पत्र बनाए गए थे जिनमें से तीन लोगों के (संबल) अनुग्रह सहायता राशि 2 लाख रुपए स्वीकृत हुए थे |

उन सभी प्रकरणों को तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया है और उनके द्वारा पचायत में किए सभी विकास कार्यों की जांच की जा रही है फिलहाल जिला पंचायत सीईओ ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए थे जिस पर रविवार को भितरवार थाने में विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया |

#jilapanchayat #ipc #scam #fir

Facebook: aanchalikkhabre
Twitter: aanchalikkhabre
https://aanchalikkhabre.com
9 ماه پیش در تاریخ 1402/10/17 منتشر شده است.
189 بـار بازدید شده
... بیشتر