सिद्ध कुंजिका स्तोत्र | मनोकामना पूर्ति परम सिद्धि स्तोत्र | Siddha Kunjika Stotram

JUST WITH PANKAJ SINHA
JUST WITH PANKAJ SINHA
9.1 هزار بار بازدید - 10 ماه پیش - सिद्ध कुंजिका स्तोत्र को परम
सिद्ध कुंजिका स्तोत्र
को परम कल्याणकारी माना गया है. इसका पाठ करने से लोगों को चमत्कारिक रूप से कष्टों से मुक्ति मिलती है. साथ ही उनकी मनोकामनाएं भी पूर्ण होती हैं. ये स्तोत्र श्रीरुद्रयामल के मन्त्र से सिद्ध है. इसे सिद्ध करने की जरूरत नहीं होती. ये एक अद्भुत स्तोत्र है, जिसका प्रभाव बहुत चमत्कारी होता है. इस स्त्रोत के पाठ से मनुष्य की बड़ी से बड़ी समस्याएं दूर हो जाती हैं. ये स्तोत्र श्रीरुद्रयामल के गौरी तंत्र में शिव पार्वती संवाद के नाम से वर्णित है. यदि दुर्गा सप्तशती का पाठ मनुष्य को कठिन लगे या पढ़ने का समय न हो तो उसे सिद्ध कुंजिका स्तोत्र  का पाठ करना चाहिए. ये सरल होने के साथ ही कम समय में बहुत ही प्रभावकारी असर दिखाता है.
माना जाता है कि इस पाठ के मंत्रों में बीजों का समावेश है और बीज किसी भी मंत्र की शक्ति माने जाते हैं. इनमें इच्छाओं को पूर्ण करने की शक्ति होती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, यदि दुर्गा सप्तशती का पाठ आपको कठिन लगे या पढ़ने का समय न हो, तो आपको सिद्ध कुंजिका स्तोत्र का पाठ करना चाहिए.ये सरल होने के साथ ही कम समय में असर फलदाई माना जाता है. तो, चलिए सिद्ध कुंजिका स्तोत्र जानते हैं.

#siddhkunjikastrot
#mantra
#सिद्धकुंजिकास्तोत्र
#saudaminisinha


Siddha Kunjika Stotram | शक्तिशाली महामंत्र | सिद्ध कुंजिका स्तोत्र,
Siddha Kunjika Stotram सिद्ध कुंजिका स्तोत्र | Durga Maa,
सिद्ध कुंजिका स्त्रोत तथा मंत्र जपने का समय, तरीका व लाभ,
अथसिद्ध कुञ्जिकास्तोत्रम || Siddha Kunjika Stotram,
सिद्ध कुंजिका स्त्रोत का उच्चारण, अर्थ सहित कुंजिका पाठ,
10 ماه پیش در تاریخ 1402/07/29 منتشر شده است.
9,192 بـار بازدید شده
... بیشتر