1 दिन में exam की preparationकैसे करें | how to study in exam time best study motivation by it shiva

IT Shiva Motivation
IT Shiva Motivation
226.3 هزار بار بازدید - 2 سال پیش - 1 दिन में exam की
1 दिन में exam की preparationकैसे करें | how to study in exam time best study motivation by it shiva

~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
My name is Shivanand Sahu and my aim to motivate people for success.i hope you all like this video and helps everyone

_______________________________________________

Please like || share || comment || subscribe
_______________________________________________

📳🆔instagram :- Instagram: itshivamotivation

email id :- [email protected]

📳🆔facebook https://m.facebook.com/itshivamotivat...

about video✍️
✍️

1 दिन में परीक्षा की तैयारी

मैं आप लोगो से इस वीडियो के लिए बस थोड़ा सा टाइम माँगता हु, सिर्फ 3 से 4मिनट इससे ज्यादा समय नही लूँगा
दोस्तो सालभर सभी स्टूडेंट्स पढ़ाई करते है कुछ लोग ज्यादा पढ़ते है तो कुछ लोग न के बराबर
लेकिन जब exam चालू हो  चुका हो तो मीले हुए सिर्फ एक दिन में  पूरा चैप्टर या पूरा syllabus खत्म कैसे करें

मानलो कल सुबह आपका exam है उसके बाद एक दिन के gap में आपका next exam है , तो किस तरह से पढ़ाई करेंगे
दोस्तों कई स्टूडेंट्स की आदत होती है कि जब वे exam देकर क्लास से बाहर निकलते है तो अपने दोस्तों के साथ डिस्कशन करने में लग जाते है
और भाई राहुल तेरा कितना बना यार
फिर राहुल बोलता है , अरे यार मेरा तो बहुत सारा question छूट गया यार ,
यदि आपके दोस्त ने आपसे बेहतर बनाया है तो आपको बुरा फील होगा, कॉन्फिडेंस low हो जाएगा, और नेक्स्ट exam की तैयारी करने के बजाय आप चिंता में डूबे रहोगे, tension में आपका मन ठीक से पढ़ाई में नही लगेगा
और यदि आपका exam दोस्त से अच्छा बना हो तो आपको over कॉन्फिडेंस भी हो सकता है जिससे आप कम मेहनत करोगे
सबसे इम्पोर्टेन्ट बात ये है कि इन सब मे आपका समय बर्बाद होगा
, दोस्तो जो exam हो गया उसमें time वेस्ट मत करो
बल्कि अपने next exam में focus करो
इसलिए exam होते ही सीधा घर चले जाओ ,

घर जाने के बाद यदि आप थके हुए होते है तो थोड़ा सा आराम कर लीजिए, कुछ स्टूडेंट्स रात भर पढ़ाई किये होते हैं, तो exam के बाद खुदको फ्रेश रखने के लिए नींद बहुत जरूरी है

जब आप आराम करके उठते है , तो सबसे पहले उन चैप्टर को खत्म कीजिये जो easy हो और जिनसे मार्क्स ज्यादा score हो सकता है , कोशिश ऐसे कीजिये कि जितने चैप्टर आप आज करेंगे उसमे से 40%-50% cover हो जाये

इसके बाद night में टाइम पर सो जाएं और सूबह जल्दी उठकर पढ़े , आपको पता ही है कि सुबह पढ़ने से जल्दी याद होता है और सुबह हम ज्यादा स्पीड से पढ़ाई कर पाते है, इसलिए इस टाइम कठिन या हार्ड चैप्टर को पहले खत्म करें
जब आपका exam चल रहा होगा तो घर वाले आपको बिल्कुल भी डिस्टर्ब नही करेंगे लेकिन फिर भी आपको distraction से बचने के लिए शांत और अच्छी जगह में बैठकर पढ़ना चाहिए

आपको बार बार किसी चीज के लिए उठकर जाना न पड़े इसलिए अपने पढ़ाई की सारी चीजें और पानी साथ मे जरूर रखें , बीच बीच मे पानी पीते रहिए

दिन में कई बार पड़ते हुए नींद आ जाती है इस वक्त आप सिर्फ 5 मिनट के लिए कोई मोटीवेशनल song सुनिए या फिर मोटीवेशनल वीडियो देखिये, इससे आपकी एनर्जी बढ़ेगी और आप फिर से एनर्जी के साथ पढ़ाई करोगे
आप खुदको फ्रेस करने के लिए कॉफी या चाय भी पी सकते है , पर इसे ज्यादा न पिये
हार्ड चैप्टर पढ़ने से भी नींद भाग जाता है,
कोई भी चैप्टर आपको समझ मे नही आ रहा है तो उसे जबर्दस्ती याद करने के लिए अपना समय बर्बाद मत कीजिये, पहले उन चैप्टर को खत्म कीजिये जो आपको आसानी से याद हो रहे है, और जो चैप्टर याद नही हो रहे है उन्हें टिक करके रखिये और उसे लास्ट में फिर से याद करने की कोशिश कीजिये इससे आपको आसानी से याद होगा
उन्हीं टॉपिक्स को याद करे जो आपने पहले से पढ़ा हो, उन्हें याद न करे जो टॉपिक आपके लिए नया हो

Exam के एक दिन पहले आपने जो कुछ भी पढ़ा उन सबको 3-4 घंटे में revision कर लेना है , अगर आप लास्ट में revision नही कर पाओगे तो आपका सारा मेहनत बेकार हो जाएगा और exam टाइम में भूल जाओगे
इसलिए revision के लिए टाइम बचाकर रखें
जब सारी तैयारी हो जाए तो exam सेन्टर जाने से पहले माता पिता का और भगवान का आशीर्वाद जरुर ले ले
और खुद पर भरोसा रखें कि मैंने को पढ़ा है उन्ही में से question आएंगे और मेरा exam बहुत अच्छा बनेगा , मुझे सारे आंसर याद रहते है
खुद के माइंड को कभी कमजोर न होने दे ,आत्मविश्वास को मजबूत रखने से ही आप सफलता को प्राप्त कर सकते हैं
सुबह पढ़ो या रात को दिल मे रखो इस बात को ,
कुछ बन के दिखाना है आपको
अब्दुल कलाम साहब की ये फेमस लाइन याद जरूर रखना
अगर तुम सूरज की तरह चमकना चाहते हो तो पहले सुरज की तरह जलना सिखों
सपने वो नही जो आप सोते हुए देखते है , सपने तो वो है जो आपको सोने ही नही देते हैं
2 سال پیش در تاریخ 1400/12/21 منتشر شده است.
226,306 بـار بازدید شده
... بیشتر