सहायक शिक्षक ने ग्रामीणों से मिलकर अपनी पत्नी की हत्या की, जानें पूरा मामला क्या है

Prabhat Khabar Gumla
Prabhat Khabar Gumla
1.1 هزار بار بازدید - 2 هفته پیش - अजीत साहू#घाघरा//gumla_newsघाघरा
अजीत साहू#घाघरा//gumla_news
घाघरा थाना स्थित कुहीपाठ पंचायत के खंभा गांव में शनिवार की रात्रि रास्ता के विवाद में पारा टीचर ललितेश उरांव ने ग्रामीणों के साथ मिलकर अपनी पत्नी संपत्ति उरांव (40) की टांगी से वारकर हत्या कर दिया. वहीं बीच बचाव में आये मृतका की मां समिया उरांव के साथ मारपीट कर घायल कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर घाघरा पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये गुमला सदर अस्पताल भेज दिया. इस संबंध में मृतका के पिता पुनई उरांव ने बताया कि शनिवार की सुबह गांव के लोगों और पुनई उरांव के बीच खेत (बारी) में रास्ता देने को लेकर विवाद हुआ था. जिस पर पुनई उरांव ने कहा था कि अगर बगल जमीन का मालिक बंधु उरांव भी अपनी जमीन देने को तैयार है, तो मैं भी अपनी जमीन का कुछ हिस्सा रास्ता के लिए दे दूंगा. सुबह में मामला शांत होने के बाद शाम को सुधीर लोहरा अपना ट्रैक्टर लेकर आया और पुनई उरांव के बारी में तार से बने बाउंड्री को तहस-नहस कर तोड़ डाला. तार को तोड़ने की जानकारी जैसे ही मृतका के 14 वर्षीय बेटा को हुआ तो बारी को देखने के लिए गया. बेटा जब 10 मिनट तक नहीं लौटा तो मृतका संपत्ति उरांव अपने बेटे को बुलाने बारी में चली गयी. बारी में पहले से ग्रामीण व मृतका का पति ललितेश उरांव था. जैसे ही संपत्ति उरांव बारी के पास पहुंची. पति ललितेश और ग्रामीणों ने संपत्ति उरांव पर हमला कर दिया. जिससे संपत्ति उरांव की मौत हो गयी. प्रत्यक्षदर्शी मृतका के बेटे रामचंद्र उरांव ने बताया कि सबसे पहले ललितेश ने संपत्ति उरांव पर हमला किया. जिससे मेरी मां की मौत हो गयी.

ललितेश उरांव पांच वर्ष पूर्व पत्नी को छोड़ चुका है
मृतका के पिता पुनई उरांव ने बताया कि ललितेश उरांव पेशे से पारा टीचर है और पांच वर्ष पहले अपनी पत्नी को छोड़ चुका है. मृतका संपत्ति उरांव अपने दो बच्चों रामचंद्र उरांव व सलामी के साथ अपने मायके में रहती थी. वहीं पति से अलग होने के बाद संपत्ति उरांव ने जीविका व बच्चों की परवरिश के लिए अपने पिता के खिलाफ कोर्ट में केस की थी. इसलिए ललितेश उरांव अपनी पत्नी को कई दिनों से मारने की योजना में था. इसलिए बारी में रास्ता का विवाद उत्पन्न होने के बाद ललितेश ने ग्रामीणों से अपनी पत्नी की हत्या कर दी.


#news #gumla #गुमला #jharkhand #durjay #जगरनाथ #झारखंड #सरकार #पुलिस
2 هفته پیش در تاریخ 1403/04/03 منتشر شده است.
1,136 بـار بازدید شده
... بیشتر