सावधान: कहीं आप भी नकली रुद्राक्ष तो नहीं पहन रहें।सामान लेने से पहले अच्छे से प्रखे

HUM TUM YATRI
HUM TUM YATRI
123.6 هزار بار بازدید - 2 سال پیش - हरिद्वार की प्रसिद्द और बड़ी
हरिद्वार की प्रसिद्द और बड़ी रुद्राक्ष की दुकान Rudraksh Shop In Haridwar | Rudraksh Mala In Haridwar

Location Har ki pauri
Shop Name - ASLOMAL VIJAY KUMAR ( Mathura Wale)

Rudraksh Shop Address- Shop No. 80 Ram Giri Ki Haweli, Bara Bazar Haridwar- 249401, Uttarakhand, Phone No. 01334227606, Mob No. 8126007177, 8859066532

रुद्राक्ष का सच

हिंदू धर्म में रुद्राक्ष को बहुत पवित्र और चमत्‍कारिक माना गया है. मान्‍यता है कि रुद्राक्ष की उत्‍पत्ति भगवान शंकर के आंसुओं से हुई थी. माना जाता है कि जो लोग रुद्राक्ष धारण करते हैं, उनके ऊपर भगवान शिव की विशेष कृपा रहती है. एक मुखी से लेकर इक्कीस मुखी तक रुद्राक्ष पाए जाते हैं.

रुद्राक्ष कितने दिनों में दिखाता है असर?

सिद्ध किया गया रुद्राक्ष का चमत्कारिक प्रभाव केवल 7 दिनों में ही असर दिखाने लगता है.

रुद्राक्ष कैसे ढूंढे ओरिजिनल है या नहीं?

असली रुद्राक्ष को सरसों के तेल में डुबाने से वह रंग नहीं छोड़ता है जबकि नकली रुद्राक्ष रंग छोड़ देता है। - असली रुद्राक्ष पानी में डुबाने पर वह डूब जाता है , जबकि नकली रुद्राक्ष तैरता रहता है। -असली रुद्राक्ष को पहचाने के लिए उसे किसी नुकिली चीज से कुरेदने पर अगर उसमें से रेशा निकलता हो तो वह असली रुद्राक्ष होता है।

राशि अनुसार कौन सा रुद्राक्ष पहनना चाहिए?

मेष राशि के जातक तीन मुखी रुद्राक्ष को धारण कर सकते हैं। वृष राशि के जातकों को छहमुखी और दसमुखी रुद्राक्ष धारण कर सकते हैं। मिथुन राशि के जातकों के लिए चारमुखी या ग्यारह मुखी रुद्राक्ष धारण करना शुभ रहता है। कर्क राशि के जातकों को चारमुखी रुद्राक्ष धारण करना चाहिए।

क्या हम सोते समय रुद्राक्ष पहन सकते हैं?

सोते समय नहीं पहनना चाहिए रुद्राक्ष

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि कोई व्यक्ति रुद्राक्ष धारण करता है तो उसे सोते समय रुद्राक्ष उतार देना चाहिए. सोते समय रुद्राक्ष पहनने से वह अशुद्ध हो जाता है. इसलिए सोने से पहले रुद्राक्ष को उतार करे अपने सिरहाने रख दें और सुबह स्नान आदि करने के बाद धारण करें

असली रुद्राक्ष कितने का आता है?

असली रुद्राक्ष की कीमत 4000-5000 या उससे भी अधिक हो सकती हैं।।

रुद्राक्ष को पानी में डालने से क्या होता है?

रुद्राक्ष की माला में एंटीइंफ्लेमेट्री और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं। इसलिए विद्वान अक्सर भीगे हुए रुद्राक्ष का पानी पीने की सलाह देते हैं। ऐसा करने से रोगों से मुक्ति मिलती है और प्रतिरोधक क्षमता में भी सुधार होता है।

रुद्राक्ष शुद्ध कैसे करें?

रुद्राक्ष को पांच से सात दिनों तक सरसों के तेल में भिगोकर रखना चाहिए तत्पश्चात रुद्राक्ष को गंगाजल, दूध, जैसी पवित्र वस्तुओं के साथ े स्नान कराएं तथा रुद्राक्ष को पंचामृत एवं पंचगव्य से भी स्नान करवाएं और इसके साथ ही "ॐ नमः शिवाय" इस पंचाक्षर मंत्र का जाप करते रहें.

गले में कौन सा रुद्राक्ष पहनना चाहिए?

दोमुखी रुद्राक्ष अर्धनारीश्वर का स्वरुप होता है, इसे धारण करने से मां पार्वती और शिव दोनों का आशीर्वाद मिलता है और वैवाहिक जीवन में सुख प्राप्ति के लिये दोमुखी रूद्राक्ष बहुत अच्छा माना जाता है। तीनमुखी रुद्राक्ष धारण करने पर अग्निदेव सदा प्रसन्न रहते हैं।

क्या स्त्रियों को रुद्राक्ष धारण करना चाहिए?

ऐसा नहीं है, इसे सभी मनुष्य धारण कर सकते हैं क्योंकि भगवान शिव की कृपा सभी पर हैं, परमात्मा के लिए स्त्री और पुरुष दोनों समान हैं और वे सभी से प्रेम करते है और सभी पर अपनी कृपा बरसाते हैं तो इस प्रकार से रुद्राक्ष महिलाएं भी धारण कर सकती है।

रुद्राक्ष के कितने दाने पहनने चाहिए?

श्रीमद् देवी भागवत के अनुसार रुद्राक्ष की 16 मनकों की माला भुजाओं पर, 12 मनकों की माला कलाई पर तथा 108 मनकों की माला गले में धारण करना चाहिए.

#rudraksha #humtumyatri #rudraksh #rudrakshabenefits #rudrakshamala #rudraksham #haridwar #harkipauriharidwar #harkipauri


Hi i am Gulshan. welcome to our channel HUM TUM YATRI
‪@vlogmeradesi‬
‪@amravlogs5204‬

for Business inquiries DM me on instragram

Other social links
Youtube  humtumyatri

Facebook  Facebook: bunty.yadav.526

Instagram Instagram: hum_tum_yatri

i am using i phone for vlogging

Follow me On Instagram
Hum_Tum_Yatri


Thanks for watching ❤️Rudraksh
2 سال پیش در تاریخ 1401/08/30 منتشر شده است.
123,601 بـار بازدید شده
... بیشتر