India To Have Largest Muslim Population By 2050: Pew Report

Jansatta
Jansatta
2.3 هزار بار بازدید - 7 سال پیش - 2050 तक मुस्लिमों की आबादी
2050 तक मुस्लिमों की आबादी भारत में सबसे ज्यादा होगी। यह बात अमेरिकी थिंक टैंक PEW रिसर्च सेंटर द्वारा कही गई है। रिसर्च सेंटर के मुताबिक 2050 तक भारत में मुस्लिमों की आबादी 30 करोड़ तक पहुंच जाएगी, यह बढ़ौतरी पूरी दुनिया में मुस्लिमों की संख्या के बढ़ने की दर का 11 प्रतिशत है। रिसर्च के मुताबिक, भारत में मुस्लिमों की संख्या बढ़ने के बावजूद, हिंदू धर्म को मानने वाले ही बहुसंख्यक रहेंगे, जिनकी आबादी 130 करोड़ तक बढ़ जाएगी। फिलहाल इंडोनेशिया सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी वाला देश है जहां लगभग 25 करोड़ मुस्लमान रहते हैं। 2050 तक मुस्लिम आबादी के बढ़ने के दो मुख्य कारण हैं। पहला, उच्च प्रजनन दर और युवाओं की औसत उम्र। मुस्लमानों की जनसंख्या वृद्धि की दर बाकी धर्मों से ज्यादा है। रिपोर्ट के मुताबिक, वैश्विक स्तर पर मुस्लिम महिला के बच्चों का औसत 3.2 है जबकि बाकी धर्मों में यह औसत 2.3 है। मुस्लमानों की बड़ी आबादी या तो बच्चे पैदा कर रही है या भविष्य में करेगी। 2050 तक भारत में मुस्लिमों की आबादी बढ़ेगी तो जरूर लेकिन चार में से तीन लोग हिंदू ही होंगे। इस रिपोर्ट के मुताबिक, भारत, पाकिस्तान, इंडोनेशिया, नाइजीरिया और बांग्लादेश में मुस्लिमों की संख्या को मिलाकर भी भारत में हिंदूओं की संख्या कहीं ज्यादा रहेगी। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि मुस्लिम आबादी पूरे देश की आबादी के मुकाबले कहीं ज्यादा तेज दर से बढ़ेगी। Jansatta is one of the leading hindi news channel, which provides all the latest and trending news of india and around the world.
7 سال پیش در تاریخ 1395/12/13 منتشر شده است.
2,326 بـار بازدید شده
... بیشتر