Meniere Disease Homeopathic Treatment & Medicines | Dr. Sunil Patidar #menieresdisease

Dr. Patidar's Homeopathic Centre
Dr. Patidar's Homeopathic Centre
5.6 هزار بار بازدید - پارسال - जानिए इस video के माध्यम
जानिए इस video के माध्यम से मेनिएर रोग (Meniere Disease) क्या है? किन बातों का ध्यान रखें और इसका Homeopathic Treatment कैसे लें?
about this video; -
दोस्तों इस बीमारी के mainly चार important symptoms हमें देखने को मिलते हैं। सबसे पहले मरीजों में dizziness और vertiego देखने को मिलता है।
फिर है कम सुनाई देना।
चक्कर आना।
कान में सीटी का बजना।
मरीज को पता ही नहीं चलता कि उसे चक्कर आखिर क्यों आ रहे हैं? यह चक्कर स्पिनिंग टाइप के होते हैं। मींस मरीज को लगता है उसके आसपास की सभी चीजें घूम रही हैं। तो एक घुमावदार चक्कर हमें देखने को मिलता है।
दूसरा सिम्टम  है टिनिटस।  
मींस कानों के अंदर लगातार ringing , buzzing , या hissing  साउंड हो सकता है और साथ में कई बार ऐसा होता है कि buzzing साउंड के कारण उसे नोसिया , मतलब कि जी मिचलाना, ऐसी समस्या होती है। जी का मितलाना,चक्कर के साथ भी देखा जाता है।
तीसरा सिम्टम्स होता है हियरिंग लॉस:- मरीज को कम सुनाई देने लगता है पहले उसे दूर के साउंड सुनने में प्रॉब्लम आती है। फिर पास के साउंड  भी ठीक से नहीं सुनाई देता है। धीरे-धीरे सुनने की शक्ति में कमी को प्रोग्रेसिव हियरिंग लॉस कहा जाता है।
चौथा सिस्टम है की मरीज को हमेशा कान में कुछ प्रेशर जैसा फील होता है। मींस कान में भारीपन सा लगता है। दोस्तों यह रहे इसके चार प्रमुख लक्षण।
दोस्तों अब बात करते हैं उन होम्योपैथिक दवाइयों की। जो आपको meniere's डिसीज में हेल्प करती है ।
सबसे पहले बात करते हैं चिनिमम सल्फ की:-
दोस्तों एक बहुत कॉमन कंडीशन है meniere's डिजीज में कि मरीज को कान में घंटियां बज रही हैं ऐसा मालूम होता है।
साथ ही मरीजों को हियरिंग लॉस यानी कि कम सुनाई देता है। और रिंगिंग साउंड, और एक तरह का abnormal साउंड भी आ रहा होता हैं। जब बीमारी का sudden अटैक हुआ हो। खासकर लेफ्ट ईयर की प्रॉब्लम ज्यादा हो तब बहुत उपयोगी है। दोस्तों यहां हम जो मेडिसिन बता रहें है इन्हे आपको orally यूज करना है । आपको इन्हें कान में  नहीं डालना है,  दवा को पीना होता है। तो जो chinimum sulph है इसको आपको  30 पोटेंसी में यूज करना है।
दो-दो बूंद, दिन में तीन बार, डायरेक्ट ऑन tongue
नेक्स्ट मेडिसिन है theridion 30:-
Theridion में सिर में स्पिनिंग होती है।
मींस आंखें बंद करने पर सर घूमेगा,चक्कर आएंगे।अगर ऐसे लक्षण है, और साथ में जी मिचलाना, और उल्टी जैसा लग रहा है।या उल्टी आ भी रही है। उस केस में theridion हेल्पफुल है।
दोस्तों अगली दवा है काली mur 30:-
हम लगभग लगभग इसे स्पेसिफिक दवा कह सकते हैं।
मेनीयर्स डिसीज की। क्योंकि जैसा बिलीव किया जाता है कि इनर ईयर में फ्लूट का accumulation होने से यह बीमारी होती है। तो काली म्यूर इनर ईयर की swelling के लिए, सूजन को कम करने के लिए बहुत अच्छा काम करती है। Extra fluid  के प्रोडक्शन को कम करती है। सूजन को रिड्यूस करती है। और ईयर blocking की समस्या को ठीक करती है। इसका जो डोज है दोस्तों।  वह है दो-दो बूंद, दिन में तीन बार , डायरेक्टर ऑन tongue


अगली हमारी दवा है जेल्सीमियम 30:- gelsimium ,  meniere's disease के लिए बहुत अच्छी दवा है । Meniere's disease  का एक प्रमुख लक्षण है डिजीनेस।  तो ऐसे केस जहा dizziness है।fullness है। और आंखों के ऊपर भारीपन है। यह चक्कर की भी मेन दवाई  है।  इस प्रकार की समस्या मे आप gelsimium प्रयोग कर सकते है।
 2 - 2 बूंद,  दिन में तीन बार, डायरेक्टर ऑन tongue


दोस्तों आज की हमारी लास्ट मेडिसिन है chenopodium 30:-  यह मेडिसिन आपको तब लेना है जब आपको अचानक से vertiego हो जाए। Suppose आप कोई काम कर रहे हैं और एकदम से आपको चक्कर आ जाए। ऐसा, हमारी जो nerves है, उनके इंवॉल्वमेंट के कारण होता है। चीनोपोडियम का एक खास लक्षण यह भी है कि इसके मरीज को ह्यूमन साउंड इतना क्लियर नहीं सुनाई देता है। लेकिन बाहर की जितनी भी आवाजें हैं।वह प्रॉपर सुनाई देती है। ऐसे लक्षण मिल रहे हैं तो आप चीनोपोडियम ले सकते हैं। 2-2 बूंद,  दिन में 3 बार।
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~`
Visit Our Clinic:
Shop No.72, Near Gokul Sweets,
11 No. Bus Stop, Arera Colony,
Bhopal (MP) – 462016

visit our website: https://www.homeopathicclinic.in.
Likes on Facebook: Facebook: homeopathicdoctorbhopal.
Follow on Instagram: Instagram: homeopathic_doctor_bhopal.
Visit our Clinic: https://g.page/r/CUrhAlVZnEaFEAE.

Whatsapp or Call: 8982779657

घर बैठे होम्योपैथिक दवाइयाँ मंगवाने के लिए आज ही संपर्क करें या व्हाट्सप्प करें

#meniere #menieresdisease #menieres #MenieresDisease #NaturalRelief #HomeopathicTreatment #DrSunilPatidar #Health #Wellness #Balance #EarDisorder #Vertigo #Tinnitus #Dizziness

Disclaimer - यह वीडियो सिर्फ आपकी जानकारी के लिए है, अगर आपको इस प्रकार के लक्षण या बीमारी है तो कृपया पहले अपनी निकट होम्योपैथिक डॉक्टर से संपर्क करें या फिर आप हमसे ऑनलाइन अपॉइंटमेंट ले सकते है, हमारी फीस मात्र 300/- है। हमारे व्हाट्सप्प नंबर है आप हमें कॉल या व्हाट्सप्प पर मैसेज कर सकते है। धन्यवाद
پارسال در تاریخ 1401/11/28 منتشر شده است.
5,647 بـار بازدید شده
... بیشتر