स्वतंत्रता दिवस पर निबंध | Essay on Independence Day in hindi | Independence Day essay in hindi

𝐏𝐚𝐭𝐡𝐬𝐡𝐚𝐥𝐚 club
𝐏𝐚𝐭𝐡𝐬𝐡𝐚𝐥𝐚 club
135.2 هزار بار بازدید - پارسال - 15 august per nibandh |
15 august per nibandh | स्वतंत्रता दिवस पर निबंध | Independence Day Essay in Hindi |15 August Essay ++++++++++++++++++++++++ प्रस्तावना: अंग्रेजों से आजादी मिलने के कारण देश में स्वतंत्रता दिवस का एक अलग ही महत्व है. हमारे देश में स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 1947 से ही मनाया जा रहा है. 15 अगस्त 1947 एक ऐसी तिथि है जैसे हमारे भारत वर्ष के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा गया है. स्वतंत्रता दिवस कब और क्यों मनाया जाता है? हम सभी हर वर्ष 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाते हैं क्योंकि भारत पर 200 साल तक अंग्रेजों ने राज किया था जिसके बाद हमें आजादी मिली थी. इसी की खुशी के उपलक्ष में हम स्वतंत्रता दिवस मनाते हैं. इस दिन हम सभी स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. स्वतंत्रता दिवस पूरे भारत में सभी जगहों पर बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है. जिसमें खास करके दिल्ली के लाल किले पर प्रधानमंत्री मोदी जी भाषण देते हैं और ध्वजारोहण करते हैं. वहां का सीधा प्रसारण टेलीविजन पर भी आता है जिसे सभी देशवासी देख सकते हैं. आजादी के महानायक: देश की आजादी में किसी एक नायक या महानायक का नाम लेना बिल्कुल उचित नहीं होगा. क्योंकि इस आजादी में किसी एक व्यक्ति का योगदान नहीं रहा है बल्कि हजारों और लाखों छोटे-मोटे क्रांतिकारियों ने अपने प्राणों का हंसते-हंसते बलिदान दिया है तब जाकर हमें स्वतंत्रता मिली है. इसलिए इस स्वतंत्रता का पूरा श्रेय किसी एक व्यक्ति को देना संभव नहीं है. उपसंहार: जैसा कि स्वतंत्रता दिवस हमारे देश में राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाया जाता है वही इस दिन राष्ट्रीय अवकाश भी घोषित किया गया है इस दिन सभी सरकारी कार्यालय बंद रहते हैं और कार्यालयों को पुष्पों के द्वारा सजाकर ध्वजारोहण किया जाता है और बड़े ही हर्षोल्लास के साथ हैं स्वतंत्रता दिवस के इस समारोह का आयोजन किया जाता है. इसके साथ ही स्वतंत्रता दिवस के इस पावन पर्व पर आए हुए दर्शकों और अन्य सभी लोगों को मिठाइयां वितरित की जाती है. +++++++++++++++++++++++++++++++ #15_august_per_nibandh #स्वतंत्रता_दिवस_पर_निबंध #Independence_Day_Essay_in_Hindi #15_August_Essay 🙏 Thanks for watching This videos 🙏
پارسال در تاریخ 1402/05/12 منتشر شده است.
135,226 بـار بازدید شده
... بیشتر