VARANASI FIRST TWIN TOWER | VARANASI SIGNATURE BUILDING | SKYWALK IN VARANASI | UP MEGA DEVELOPMENT

Indian SRJ
Indian SRJ
122.5 هزار بار بازدید - 3 سال پیش - VARANASI FIRST TWIN TOWER |
VARANASI FIRST TWIN TOWER | VARANASI SIGNATURE BUILDING | SKYWALK IN VARANASI | UP MEGA DEVELOPMENT

Today we are going to give you new information about the twin towers project to be built in Varanasi.

आज हम आपको वाराणसी में बनने वाले twin towers project में आई नवीन जानकारी देने वाले हैं।

मित्रों जैसा की आप जानते हैं कि श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में वाराणसी में सैकड़ों विकास परियोजनाओं पर कार्य हो रहे हैं। तथा मोदी जी समय समय पर इन परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन भी करते रहते हैं, जैसा की उन्होंने पिछले 15 जुलाई को भी किया था।

बता दें की वाराणसी में एकीकृत कमिश्नरी कार्यालय अर्थात Integrated Commissionery Compound के लिए एक वृहद स्थान की आवश्यकता थी जिसके लिए वाराणसी में नवीन बिल्डिंग बनाने की योजना बनी थी। एवं इस बिल्डिंग को ट्विन टावर के रूप में विकसित करना अब स्वीकृत हो चुका है जिसमें की दो बिल्डिंग बनेंगी तथा इसमें से एक बिल्डिंग में 45 विभिन्न सरकारी कार्यालयों को खोला जाएगा तो दूसरे बिल्डिंग में व्यवसायिक गतिविधियाँ संचालित होंगी एवं सबसे महत्वपूर्ण यह दोनों बिल्डिंग 18 मंजिला होंगी व इनके ऊपर स्काई वाॅक भी बनेगा। जहाँ इस ऊँचाई से बाबा विश्वनाथ की काशी का सुंदर दृश्य भी देखने को मिलेगा।

अधिक जानकारी के लिए बता दें की शिव की नगरी काशी में डमरू के आकार में बनने वाली सिग्नेचर बिल्डिंग के निर्माण को शासन की सहमति मिल गई है। मुख्य सचिव आरके तिवारी की उपस्थिति में बीते मंगलवार को वर्चुअल माध्यम से परियोजना का प्रस्तुतीकरण किया गया था। जिसपर की शासन से गठित समिति ने परियोजना को आगे बढ़ाने की सहमति दे दी है।

इस ट्विन टॉवर के लागत की जानकारी दें तो आपको बता दें इस परियोजना की लागत होगी 250 करोड़ रुपये, जिसमें कि 18 मंजिला दो इमारतों का निर्माण होना है जिसके लिए अब टेंडर प्रक्रिया आरंभ कराई जाएगी।

बता दें की बीते मंगलवार को परियोजना के प्रस्तुतीकरण में बताया गया कि कमिश्नरी परिसर में 6.44 एकड़ में एकीकृत मंडलीय कार्यालय प्रस्तावित है। जिसमें कि भूतल और 18 मंजिला दो इमारतें पीपीपी मॉडल पर लगभग 250 करोड़ रुपये की लागत से बनाई जाएगी। तथा वाराणसी विकास प्राधिकरण की ओर से तैयार इस परियोजना के लिए शासन स्तर पर समिति का गठन किया गया है।

टीम ने परियोजना को पूरा करने के लिए धन जुटाने के प्रयास की जानकारी ली। इसमें बताया गया कि डमरू के आकार को दर्शाने वाली इस दो बहुमंजिली इमारत की परियोजना को पूरी तरह से पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप पर बनाया जाएगा। इसमें एक बिल्डिंग को सरकारी कार्यालय के लिए उपयोग किया जाएगा और दूसरी बिल्डिंग निर्माण करने वाली एजेंसी को मिलेगी।

इसमें होटल, कॉमर्शियल कांप्लेक्स, सहित अन्य प्रकार की गतिविधियों से इस परियोजना की लागत निकाली जा सकेगी। समिति ने परियोजना पर अपनी सहमति भी जताई।

यही नहीं इस ट्विन टॉवर के ऊपर बनने वाले स्काई वॉक की अधिक जानकारी के लिए आपको बता दें कमिश्नरी सभागार में प्रस्तावित भूतल सहित 18 मंजिला दो इमारतों की छत के मध्य में स्काई वॉक बनाया जाएगा। तथा यह स्काई वॉक लगभग 100 फीट लंबा और छह फीट चौड़ा होगा जिसपर की एक साथ 25 से 30 लोग विचरण कर पाएंगे।

इसके फर्श में मजबूत पारदर्शी शीशा लगाया जाएगा और इस पर खड़े होने वाले को ऐसा अनुभव होगा कि वह बिना किसी आधार के हवा में खड़ा है।

बता दें की यह स्काई वॉक 80 मीटर ऊंचाई पर बनेगा जिससे की इस स्काई वॉक पर आने वालों को यहाँ से पूरा शहर दिखेगा। यही नहीं इस छत पर ही दूरबीन की भी व्यवस्था होगी। इससे शहर के स्थलों को ऊंचाई से साफ साफ देखा जा सके।

अधिक जानकारी के लिए बता दें की इस बिल्डिंग व स्काई वॉक की आर्किटेक्चर व डिजाइन आदी फाइनल हो चुका है। जिसमें कि किस प्रकार से ट्विन टॉवर व उसके ऊपर स्काई वॉक बनेगा हम आपको उसका वॉकथ्रू डिजाइन दिखा रहे हैं जिसमें कि स्काई वाॅक के बिना और स्काई वॉक युक्त दोनों ट्विन टॉवर के दृश्य दर्शाए गए हैं। तथा ऊपर में स्काई वॉक कैसा होगा वह भी साफ साफ दिख रहा है।

Varanasi Tree Transplant Video : Uttar Pradesh First Tree Transplant i...

*********************************************
IF YOU WANT YOU CAN HELP ME FINANCIALLY TO BOOST MY EFFICIENCY:
UPI:- IndianSRJ@upi
*********************************************
और यदि बिना पैसे के ही सहायता करना चाहें तो वीडियो को लाइक, कमेंट और शेयर अवश्य करें।

चैनल पर नये हो चैनल सबस्क्राइब करें:
indiansrjyehbanarashai

हमारे अन्य सोशल मीडिया के लिंक्स चैनल के डिस्क्रिप्शन में उपलब्ध हैं।

विचार:- जीवन में सदैव आशावादी रहें।
            क्योंकि आशा ही जीवन है, और निराशा मृत्यु।।

[ THANKS FOR WATCHING THIS VIDEO ]

Indian SRJ

Tags:-

#kashiProjects #megaProjects #VaranasiProjects
#KashiVishwanathCorridor #kashivishwanathcorridorproject #काशीविश्वनाथकॉरिडोरप्रोजेक्ट #काशीविश्वनाथकॉरिडोर  #kashivishwanathcorridor #NarendraModiDreamProject  #NarendraModi #Banarasupdate #banaras #Varanasi #Varanasiupdate #kashi #kashiDarshan #Yogi #twinTowers #TallestBuilding #HighRiseBuilding #highestBuildingInCity #theWorldOneTower #IndianSRJ #commissionerateSystem #Varanasi #ICC #VARANASIdevelopment #Skywalk #SkywalkIndia #GlassBridge #SignatureBuilding #NEWSSRJ
3 سال پیش در تاریخ 1400/05/27 منتشر شده است.
122,544 بـار بازدید شده
... بیشتر