Yoga for leucoderma (सफेद दाग) | Swami Ramdev (Part 1)

Bharat Swabhiman
Bharat Swabhiman
1.2 میلیون بار بازدید - 12 سال پیش - परम पूज्य स्वामी रामदेव जी
परम पूज्य स्वामी रामदेव जी महाराज ने इस विडियो में सफ़ेद दाग के बारे में बताये हैं
एक - एक बीमारी से दुनिया में करोड़ो करोड़ो लोग ग्रसित हैं और सब रोगों की एक औषिधि हैं प्राणायाम प्राण औषिधि हैं समस्त रोगों की और ये जिस दिन दुनिया को समझ में आएगा उस दिन लोग तो रहेंगे लेकिन उनको बीमारियाँ नही रहेंगी आज जितना व्यक्ति का अस्तित्व हैं उतना ही बिमारियों का अस्तित्व हो चूका हैं शायद ही कोई व्यक्ति होगा जो रोग रहित होगा किसी को घुटने में दर्द कमर में दर्द हार्ट में आँख में हर प्रकार के कोई ना कोई समस्या से हर व्यक्ति ग्रसित हैं क्योकि योग नही करता इसलिये ये सब परेशानी हैं और कई बार बीमारी ऐसी हो जाये जिसके बारे में कोई समाधान ही नही हो पूरी दुनिया में वो व्यक्ति अवसाद में चला जाता हैं उसको समाज में प्रतिष्ठा के साथ जीने में दिक्कत आती हैं ऐसी ही एक बीमारी हैं जिसका नाम श्वेत कुष्ट (लिकोडर्मा) इस बीमारी से पूरी दुनिया में एक से दो प्रतिशत तक ग्रस्त हैं पूरी दुनिया के छ: सात करोड़ लोग लिकोडर्मा से पीड़ित हैं सफेद दाग करोड़ो लोगो की समस्या और एक समाधान प्राणायाम जो किसी दवा से ठीक नही हो सका श्वेत कुष्ट यधपि आयुर्वेद में कुछ चीज हैं जो लाभ करती हैं हमने जो कुछ लोगो को प्रयोग कराया और हमने जो पाया वो बता रहे हैं यदि ये समस्या आपको हैं तो उसे अपना ले इससे लाभ होगा ही होगा क्योकि ऐसा हुआ हैं देश व दुनिया के लोगो को योग कराके हमने ये पाया की प्राणायाम से श्वेत कुष्ट अपने आप मिट गया और श्वेत कुष्ट के लिए  घरेलू उपचार गोमूत्र गाय का गोबर नीम के पत्तों का रस इन सबको मिलाकर के बोतल में भरकर रख ले सौ ग्राम गोमूत्र सौ ग्राम गोबर का रस और सौ ही ग्राम नीम के पत्तों का रस तीनो चीज को मिला ले फिर बावची चूर्ण ले फिर बावची चूर्ण को गोमूत्र में सात दिन भिंगो कर रख दे और गोमूत्र को सात दिन तक चेंज करते हैं सात दिन के बाद वो बावची शुद्ध हो जायेगी फिर सात दिन तक भिगोने के बाद छाया में सुखा दे फिर इसका पाउडर कर ले फिर इसको गोमूत्र गाय का गोबर नीम के पत्तों का रस और बावची चूर्ण इन सबको मिलाकर के जहाँ पर भी सफेद दाग हैं हाथ पर चेहरे पर कहीं पर भी लगा ले होठों पर हैं वहां भी लगा दे और गोमूत्र गोबर का रस नीम के पत्तों का रस इनको फ्रिज में रख दे ताकि खराब न हो किसी किसी को बावची के चूर्ण से छाले हो जाते हैं तो घबराये नही यह सिर्फ किसी किसी को होता हैं सबको नही होता और वो छाले भी ठीक हो जायेंगे एक और प्रयोग अर्जुन की छाल का बारीक़ पाउडर ले इसमें गोमूत्र गाय का गोबर नीम के पत्तों का रस व अर्जुन की छाल के चूर्ण को जहाँ सफेद दाग हैं वहां लगाये तीसरा उपाय पुनर्नवा मूल इसका बारीक़ पाउडर कर गोमूत्र गाय का गोबर नीम के पत्तों का रस में मिलाकर लगा ले और श्वेत कुष्ट तो मात्र प्राणायाम से भी ठीक हो जाता हैं हमने देखा हैं 15 से 20 मिनट कपालभाति 15 से 20 मिनट अनुलोम विलोम और सात प्राणायामो का जो पैकेज हैं वो करना ही हैं और इनका समय ज्यादा रखना हैं तो भस्त्रिका कपालभाति बाह्य अनुलोम विलोम भ्रामरी  उद्गीत सांसो पर ॐ का ध्यान इतना ये प्राणायाम करने मात्र से श्वेत कुष्ट अच्छा हो जाता हैं माना किसी को पांच साल से श्वेत कुष्ट हैं तो लगभग पांच महीने लग जाते हैं और श्वेत कुष्ट अच्छे हो जाते हैं किसी को दस साल से श्वेत कुष्ट हैं तो दस महीने लग जाते हैं और श्वेत कुष्ट दूर हो जाता हैं श्वेत कुष्ट के लिये कायाकल्प वटी बीस ग्राम अमृता सत ( गिलोय का सत होता हैं ) बीस ग्राम और शुद्ध बावची चूर्ण पचास ग्राम इन सबको एक जगह मिला ले छोटे बच्चे को आठ दस साल का हैं तो आधा आधा ग्राम और युवाओं को और पूरी उम्र वालों को एक एक ग्राम सुबह शाम खाली पेट पानी के साथ ले या गोमूत्र के साथ ले ये हमने श्वेत कुष्ट के लिये प्रयोग किया और पाया इससे श्वेत कुष्ट ठीक हो रहा हैं ये श्वेत कुष्ट के लिए विशेष औषिधि हैं और यह निष्कर्ष में हम पहुंचे की जितना वर्ष तक श्वेत कुष्ट हैं उतने महीने में प्राणायाम करने से श्वेत कुष्ट ठीक हो जाता हैं आजकल छोटे बच्चो को श्वेत कुष्ट हो जाते हैं इसका कारण असंतुलित आहार यदि आपको लिकोडर्मा हैं तो मांसहार बंद करना पड़ेगा मछली से बने हुए प्रोडक्ट व उसके साथ दूध का प्रयोग कभी न करे और दूध के साथ माँसाहार न करे और दूध के साथ नमक दही छास इनको कभी साथ में न ले और बासी भोजन न ले यदि आपको कोई भी स्किन की समस्या हैं तो बैंगन ना खाये बैंगन चर्म रोग पैदा करता हैं सुरन इन चीजो से बचे ये बैंगन सुरन अरबी बंद कर दे लिकोडर्मा होने मुख्य का कारण लीवर का या कृत का विकृत होना हैं इसलिये लीवर का point दबा ले दाहिने हाथ छोटी ऊँगली के नीचे के point को दबाये ecopresar में लाभ करेगा


This video for curing leucoderma contains Pranayamas, Yoga Asanas, Acupressure techniques and home remedies. Leucoderma is considered to be a dreaded disease in allopathy. Statistics reveal that approximately 10 million people are suffering from Leucoderma in the world. Baba Ramdev expounds on the virtues of ayurvedic preparations and certain yoga asanas for curing leucoderma.
12 سال پیش در تاریخ 1391/09/26 منتشر شده است.
1,216,694 بـار بازدید شده
... بیشتر