जब ब्राह्मणों ने किया शिवाजी महाराज का पैर से राज्याभिषेक | क्या शिवाजी शुद्र थे ? | myTHs Explained

myTHs Explained
myTHs Explained
45.5 هزار بار بازدید - 3 سال پیش - मुग़लों से कई युद्ध जीतने
मुग़लों से कई युद्ध जीतने के बाद भी छत्रपति शिवाजी महाराज को मराठवाड़ा के ब्राह्मणों ने उनको राजा मानना स्वीकार नही किया। कहा जाता है कि शिवाजी को उतना संघर्ष युद्ध करने और जीतने के लिये नहीं करना पड़ा जितना यह साबित करने के लिए करना पड़ा कि वे एक राजा बन सकते हैं क्योंकि ब्राह्मणों का मानना था कि शिवाजी एक शुद्र जाति के व्यक्ति हैं और वे राजा नही बन सकते । भारत बहादुरों की धरती है जहां हमेशा ही वीर जन्म लेते थे लेकिन ब्राह्मण धर्म ने उन्हें हमेशा ही धर्मिक गुलाम बनाये रखा और उन्हें वर्ण जाति में बांटकर उनका मनोबल भी गिराया । और बस मुट्ठीभर विदेशी आक्रांताओं के सामने इनके धर्म के कारण भारतवर्ष के बहादुर भी हारने के लिए मजबूर हुए। सोचिए कि ब्राह्मणवाद किस तरह हावी था की ब्राह्मणवाद के चलते एक महान राजा शिवाजी महाराज का राज्याभिषेक पैर के अंगूठे से हुआ । #mythsexplained #shivajiMaharaj #छत्रपतिशिवाजी #मराठासाम्राज्य
3 سال پیش در تاریخ 1400/05/31 منتشر شده است.
45,570 بـار بازدید شده
... بیشتر