घर बैठे कैसे शुरू करें टेलरिंग बिजनेस? | How To Start Tailoring Business | OkCredit

OkCredit
OkCredit
1.3 میلیون بار بازدید - 4 سال پیش - #businesstips
#businesstips #cuttingstitching
घर बैठे कैसे शुरू करें टेलरिंग बिजनेस? | How To Start Tailoring Business

क्या आप भी घर बैठे बिज़नेस आइडिया ढूँढ रहे हैं ? अगर हाँ तो यह वीडियो आपके लिए है। यदि आपको सिलाई, कढ़ाई, बुनाई आदि आती है तो आप अपने टैलेंट से अच्छा ख़ासा कमा सकते हैं। इस वीडियो में जानें टेलरिंग का बिज़नेस कैसे शुरू करें। आप इसे घर से बैठ कर भी कर सकते हैं और दुकान लेकर भी कर सकते हैं। आपका बजट कितना है, और आप अपने बिज़नेस को कैसे देख रहे हैं यह भी निर्भर करता है।
इस बिज़नेस को करने के लिए फ़ैशन, स्टाइल एवं क्रिएटिव आइडिया बेहद ज़रूरी है। इस लिए जब भी आप कपड़ा कटिंग व सिलाई करें तो इन सभी बातों का ध्यान रखें।
कभी भी अपने ग्राहक को ठगने की ना सोचें। याद रखें ग्राहक ही आपकी सबसे पहली पूँजी है यदि एक बार आपका इमप्रेशन ग़लत हो गया तो ग्राहक लौट कर नहीं आएगा।
शुरू में आप अकेले ही इस बिज़नेस को शुरू करें, बाद में जैसे जैसे आपके ग्राहक बढ़ने लगें और आपको अधिक ऑर्डर मिलने लगें तब आप किसी हेल्पर या टेलर को काम पर रखें।
यदि आपको कटिंग या सिलाई नहीं आती तो आप इस बिज़नेस को पार्ट्नर के साथ कर सकते हैं। जिसमें पार्ट्नर की भूमिका हो टेलरिंग व आपकी भूमिका हो इस बिज़नेस को आगे बढ़ाने के लिए हर तरह के उपायों पर काम करने की।
आप कपड़ों का ऑर्डर लेते समय यह अवश्य ध्यान रखें कि ग्राहकों को कभी भी ग़लत डेट ना बताएँ। यदि आप ऐसा करते हैं तो आपके प्रति ग्राहकों का विश्वास कम हो जाएगा। सही समय पर ऑर्डर complete कर ग्राहकों के लिए आप एक स्टाइल स्टेटमेंट बन सकते हैं।
सिलाई का बिज़नेस शुरू करने के लिए आवश्यक वस्तुएँ :
इंची टेप
कैंची
टेलर चौक
बुकरम
सुई और धागे
स्केल
नोटबुक और पेन
प्रेस

सिलाई बिज़नेस का सेटअप करने के लिए फ़र्नीचर :
टेबल
कुर्सी या स्टूल
रैक
काउंटर
हैंगर
रफू मशीन

अपनी ऑनलाइन शॉप बनाएँ OkShop App के साथ - Download करें - https://okshop.onelink.me/EWj2/6262c7e3

ताज़ा खबरें, लेटेस्ट अप्डेट और इंट्रेस्टिंग videos देखने के लिए आज ही हमारा YouTube चैनल सब्स्क्राइब करें!
हमारे साथ जुड़े रहने के लिए हमें follow करें:
Facebook: Facebook: okcreditpage
Instagram: Instagram: okcreditofc
Twitter: Twitter: _okcredit
LinkedIn: LinkedIn: okcredit
अधिक जानकारी के लिए देखें हमारी वेब्साईट: https://okcredit.in
#OkCredit एक ऐसा Digital Bahi Udhaar Khata app है जो 100% Made in India है!
4 سال پیش در تاریخ 1399/07/08 منتشر شده است.
1,328,384 بـار بازدید شده
... بیشتر