EP 33: LIVE:9/11 ने कैसे ली ओसामा बिन लादेन की जान ? सुने शम्स की जुबानी | Crime Tak

Crime Tak
Crime Tak
2.7 میلیون بار بازدید - 6 سال پیش - #shamstahirkhan21वीं सदी
#shamstahirkhan
21वीं सदी में यदि किसी एक शख्स को आतंक का पर्याय कहा जा सकता है तो वह शख्स ओसामा बिन लादेन ही होगा. एक शख्स जिसने अभेद्य से दिखने वाले अमेरिकी साम्राज्य से टकराने का दुस्साहस किया और बदले में उसे जान गंवानी पड़ी. अमेरिका के ट्विन टावर्स नामक मशहूर इमारत पर हमले की साजिश करने वाले इस मास्टरमाइंड को अमेरिकी सुरक्षाबलों ने आज ही के दिन साल 2011 में मार गिराया था. उसे अलकायदा नामक आतंकवादी व मुस्लिम संगठन का संस्थापक माना जाता है.

जानें कैसे मारा गया ओसामा...

1. ओसामा पाकिस्तान के एबोटाबाद नामक जगह पर छिपा हुआ था, यहां अमेरिकी सुरक्षाबलों में बेहद मारक जाने वाले नेवी सील्स ने आधी रात में हमला कर दिया. यह ऑपरेशन लंबे समय तक चला और उन्होंने ओसामा को मार गिराया.

2. अमेरिकी सुरक्षाबलों ने इस ऑपरेशन में ओसामा समेत और पांच लोगों को मार गिराया, जिसमें उसका बेटा भी शामिल था.

3. इस ऑपरेशन का वीडियो अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और दूसरे अमेरिकी दिग्गज नेताओं ने लाइव देखा.

4. ओसामा के इस ठिकाने से उन्हें कई सीडी, डीवीडी और हार्ड ड्राइव मिले, इनमें आतंकियों से जुड़ी अहम जानकारियां थीं.

5. ओसामा को मौत के घाट उतारने के लिए अमेरिकी खुफिया एजेंसी "सीआईए" ने Operation Neptune Spear कोड नाम से मिशन चलाया था.

6. कहते हैं कि ओसामा की मौत के चौबीस घंटों के भीतर ही उसे अरब सागर में दफना दिया गया था.

On this day in 2011, Osama bin Laden, the mastermind behind the September 11, 2001, terrorist attacks in the United States, is killed by U.S. forces during a raid on his compound hideout in Pakistan. The notorious, 54-year-old leader of Al Qaeda, the terrorist network of Islamic extremists, had been the target of a nearly decade-long international manhunt.

The raid began around 1 a.m. local time, when 23 U.S. Navy SEALs in two Black Hawk helicopters descended on the compound in Abbottabad, a tourist and military center north of Pakistan’s capital, Islamabad. One of the helicopters crash-landed into the compound but no one aboard was hurt. During the raid, which lasted approximately 40 minutes, five people, including bin Laden and one of his adult sons, were killed by U.S. gunfire. No Americans were injured in the assault. Afterward, bin Laden’s body was flown by helicopter to Afghanistan for official identification, then buried at an undisclosed location in the Arabian Sea less than 24 hours after his death, in accordance with Islamic practice.osama bin laden,osama bin laden dead,bin laden,bin laden death,osama,osama bin laden (organization leader),osama bin laden death,'osama bin laden's death',death of osama bin laden,laden,al qaeda leader osama bin laden,phillies osama bin laden,bin laden killed,obama,death,barack obama (us president),al qaeda,president obama,pakistan,seal,al-qaeda,barak obama,barack obama
---------
About the Channel:

आज वक़्त के जिस दौर में हम जी रहे हैं उसमें आने वाला पल किस शक्ल में हमारे सामने आएगा कोई नहीं जानता। हां....अगर हम कुछ कर सकते हैं तो सिर्फ़ इतना कि आने वाले पल के क़दमों की आहट को ज़रूर भांप सकते हैं। मगर आने वाले वक़्त की नीयत क्या है ये तभी जाना जा सकता है जब हम अपने आंख और कान खुले रखें। और इसमें CRIME TAK आपकी मदद करेगा। क्राइम की दुनिया की हर छोटी-बड़ी ख़बरों से आपको आगाह करके। ताकि आप सुरक्षित रहें।

Nowadays we are living in such a age, where one knows that what will happen in next moment? In such scenario what we can do is to be stay aware each moment. We can prepare for future only if we keep our eyes and ears open. CRIME TAK is here to help and assist you in this regard, by making you aware of all crime related incidents/stories, so that you can be safe.


Follow us on:

FB: Facebook: crimetakofficial
Twitter: Twitter: CrimeTakBrand
6 سال پیش در تاریخ 1397/06/20 منتشر شده است.
2,743,802 بـار بازدید شده
... بیشتر