Windows Administrator password bhul gaye to kya kare |How to reset windows admin password?

Tech Sekho
Tech Sekho
220.9 هزار بار بازدید - 6 سال پیش - इस चैनल को दोस्तों टेक्नोलॉजी
इस चैनल को दोस्तों टेक्नोलॉजी से सम्वब्धित जानकारी से अवगत करने के लिए सुरु किया है,
इस YouTube “tech sekho”चैनल के माध्यम से हिंदी भाषा में टेक्नोलॉजी कंप्यूटर सॉफ्टवेयर आदि रिलेटेड जानकारी को सार्वजनिक      रुप से उजागर करना है!

साबधानी – किसी दुसरे व्यक्ति के कंप्यूटर का login को क्रैक करना अपराध है !
ये ट्रिक केवल स्वाम के प्रयोग करने के लिए है !
लेपटोप या पीसी का login पासवर्ड भूल जाने पर हम सभी को बहुत परेशानी हो जाती है ! एसा लगता है की  अब हमको अपना कंप्यूटर format करना होगा , इस प्रोब्लुम को आप बड़ी ही आसानी से हल कर सकते हो और कंप्यूटर के डाटा को सेफ कर सकते हो , इसके के लिए आपको अपने कंप्यूटर को
पॉवर ऑन करना होगा फिर login पनाल पर कोई पासवर्ड टाइप करना होगा इसके बाद आपको कोम्प्टर डिस्प्ले पर राईट साइड मैं डाउनसाइड मे लाल रंग के बटन पर क्लिक करना होगा यहाँ पर रीस्टार्ट का बैटन दावा कर कोम्प्टर को रीस्टार्ट कर देना है फिर कोम्प्टर को नार्मल बूटिंग के टाइम पॉवरबैटन को दवा कर अचानक बंद कर के फिर से पॉवर ऑन कर देना है !
अब आपको डिस्प्ले पर स्टार्टअप रेपिर रेक्मान्देद और नोरामल्ली स्टार्ट के आप्शन मिलिगे आपको पहेला वाला क्लिक करना है !
कोम्प्टर को अपनी प्रोब्लुम को सर्च करने दो , इसमें५ से ७ minutes इंतजार करिए ! फिर आपको एक डिस्प्ले पर massage box मिलेगा यहाँ पर आपको प्रोब्लुम ऑनलाइन सेंड करने को कहा जाता है ,
इसके निचे ऑफलाइन मोड मैं प्रोब्लुम को सोल्वे करने को कहाजाता है !
और इसके निचे तीर का निसान होगा  आपको इस पर ही क्लिक करना है !
इसमें आपको दो लिक मिलेंगे \
इसमें से आपको निचे वाले लिंक पर क्लिक करना है
यहाँ पर कंप्यटर डिस्प्ले पर एक नोटपैड की फाइल खुल जाये गी ! तब इस फाइल के मेनू बार से फाइल मेनू को क्लिक करके कोम्प्टर को सलेक्ट कर लेंगे फिर पार्टीशन सी मैं विंडोज नाम की फोल्डर को क्लिक कर लेंगे !
फिर हम सिस्टम ३२ फोल्डर पर क्लिक कर लेगे फिर इस फोल्डर मैं utilman फाइल खोज कर इसका नाम मे १ और जोड़ देगे  utilman1
फिर  उसी फोल्डर सिस्टम ३२ में cmd फाइल को सर्च करना है ! इस फाइल का नाम utilman
रख लीजिये !
सभी फाइल को बिना सेव बटन पर क्लिक किये बहार  निकलआइये फिर कंप्यूटर चालू कर दीजिये ,आपका  कंप्यूटर सुरु होने पर लेफ्ट साइड में एक आइकॉन दिखेगा इस पर क्लिक कर के cmd  prompt khulega , यहाँ पर एक कमांड control userpasswords “ को टाइप कर के इंटर बटन को दवा दे फिर आपके पास एडमिनअकाउंट पेनल खुल जायेगा यहाँ पर आपको रिसेट पासवर्ड पर क्लिक करना है ! इफ आपको नया पासवर्ड बनाना है तो बना सकते नहीं इसे खली छोर दीजिये ! और save कर ले ! कंप्यूटर के login पैनल क्लिक कर दे ! कंप्यूटर चालू हो जायेगा !
धन्य बाद
नोट इस जानकारी का गलत इस्तमाल करना वैध नहीं है ! ये ट्रिक केवल पर्सनल इस्तमाल के लिए है
इसके किसी भी पारकर से इस्तमाल करने की जिम्मेदारी उपयोग करता की होगी !
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
Social Media Connect
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
 Subscribe to 'tech sekho'  :: @techsekho_official
 Google 'गूगल'   :: https://plus.google.com/u/0/117616133...
 Facebook 'फेसबुक' टेक Sekho :: Facebook: Tech-sekho-142449149794514
 twitter 'ट्विटर'   :: Twitter: InfoDailywalk
 Instagram 'इन्स्ताग्राम'  :: Instagram: dsbhart
“Hello” Viewers this “tech sekho” YouTube Channel wills supporting to guide as your personal learning like.
So in the easy way we will support to you how to use new technology gadgets.
Like Share and subscribe this Channel. Your love likes to extend to our confident.
6 سال پیش در تاریخ 1396/12/02 منتشر شده است.
220,999 بـار بازدید شده
... بیشتر