पाकिस्तान में हिंदू विवाह विधेयक बना कानून | Hindu Marriage Bill Becomes Law in Pakistan

DB Live
DB Live
13.1 هزار بار بازدید - 8 سال پیش - पाकिस्तान में भी अब हिंदू
पाकिस्तान में भी अब हिंदू परिवार अपने रीति-रिवाजों, रस्मों और धूमधाम से शादी कर सकेंगे...क्योंकि अल्पसंख्यक हिंदुओं की शादी के नियमन के लिए एक महत्तवपूर्ण फैसला लिया गया है...पाकिस्तान के राष्ट्रपति मनमून हुसैन की मुहर के बाद हिंदू मैरिज एक्ट को पारित कर दिया गया...इस कानून के तहत हिंदुओं की शादियों के नियम के लिए एक विशेष ‘पर्सनल लॉ' बनाया गया है...जिसमे में हिंदू परिवारों के वैध अधिकारों और हितों की रक्षा करते हुए शादियों, परिवारों, माताओं और उनके बच्चों का संरक्षण किया जाएगा...प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की सलाह पर इस्लामी गणराज्य ने हिंदू विवाह विधेयक, 2017 को मंजूरी दी...बयान के मुताबिक, यह पाकिस्तान में रहने वाले हिंदू परिवारों की ओर से की जाने वाली शादियों के लिए एक ठोस कानून है...प्रधानमंत्री शरीफ ने कहा कि उनकी सरकार ने पाकिस्तान में रहने वाले अल्पसंख्यक समुदायों के लिए समान अधिकारों के प्रावधान पर हमेशा ध्यान दिया है...पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा कि...हिंदू भी उतने ही देशभक्त हैं, जितने अन्य लोग हैं और उन्हें समान संरक्षण प्रदान करना सरकार की जिम्मेदारी है.
http://www.deshbandhu.co.in/
http://dblive.tv/
8 سال پیش در تاریخ 1395/12/30 منتشر شده است.
13,121 بـار بازدید شده
... بیشتر