Prithvi Raj chauhan history in hindi

NAROTTAM FACTS
NAROTTAM FACTS
140.6 هزار بار بازدید - 7 سال پیش - पृथ्वीराज चौहान इतिहास – Prithviraj
पृथ्वीराज चौहान इतिहास – Prithviraj Chauhan History In Hindi
राजपूतो के घर में Prithviraj Chauhan को पराक्रमी हिंदू राजा ऐसा भी कहा जाता है। वो एक महान राजा थे, सैन्य कौशल सिखने में बचपन से ही उनमे रूचि थी, बचपन से ही वे प्रतिभावान थे। केवल आवाज के बल पर ही वे सही निशाना साध लेते थे।
उन्होंने एक बार बिना किसी अस्त्र-शस्त्र के एक शेर का शिकार किया था। वे एक महान लडाकु राजा के नाम से भी जाने जाते है। उन्होंने किला राय पिथौरा भी बनवाया। उनका पूरा जीवन बहादुरी, हिम्मत, शौर्य और साहस से भरा हुआ था। उनकी जयचंद की बेटी संयुक्ता के साथ प्रेम कहानी काफी प्रसिद्ध है।
चाहमान घराने के सोमेश्वर राजा के छोटे बेटे मतलब पृथ्वीराज चौहान अपने पिता के मृत्यु के बाद राजगददी पर बैठे और तभी से उन्होंने पराक्रम करने की शुरुवात की।
उन्होंने अपने जीवन में कई ऐसे कार्य कियें जिससें आज भी हर कोई प्रेरित होता है। यदि पृथ्वीराज चौहान को युगपुरुष कहा जाये तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी।
“चार बांस चौबीस गज, अंगुल अष्ट प्रमाण,
ता ऊपर सुल्तान है मत चुके चौहान।”

~-~~-~~~-~~-~
Please watch: "Narendra Modi के सामने Mukesh Ambani Vs Balkrishna का जोरदार भाषण,Reliance Vs Patanjali - Assam"
Video
~-~~-~~~-~~-~
7 سال پیش در تاریخ 1396/04/22 منتشر شده است.
140,603 بـار بازدید شده
... بیشتر