भूतों ने एक रात में बनाया ये अनोखा मन्दिर || Kakanmath Shiv Temple History || Morena Madhya Pradesh

Sachin K Videos
Sachin K Videos
77.3 هزار بار بازدید - 3 سال پیش - मुरैना जिले के सिहोनिया में
मुरैना जिले के सिहोनिया में स्थित 11 वीं शताब्दी का ककनमठ मंदिर आज भी अपनी बेजोड़ स्थापत्य कला को समेटे हुए है। पत्थरों को एक दूसरे से सटा कर बने इस मंदिर के बीचो बीच शिव लिंग स्थापित है। इस मंदिर की विशेषता यह है, की इसके निर्माण में किसी भी चुना या गारा का इस्तेमाल नहीं किया गया है। खास बात यह है कि पत्थरों को एक दुसरे से सटा कर 120 फीट ऊंचे इस मंदिर का उपरी सिरा और गर्भ गृह सैकड़ों साल बाद भी सुरक्षित है। इस मंदिर को देखने में लगता है कि यह कभी भी गिर सकता है। लेकिन ककनमठ मंदिर सैकडों सालों से इसी तरह टिका हुआ है यह एक अदभुत करिश्मा है। इसकी एक औऱ ये विशेषता है। कि इस मंदिर के आस पास के सभी मंदिर टूट गए हैं। लेकिन ककनमठ मंदिर आज भी सुरक्षित है।
एक ही रात में भूतों ने बनाया था मंदिर...  
बताया जाता है कि भूतों ने इस मंदिर का निर्माण रात में शुरू किया। लेकिन सुबह के वक्त जब गांव की किसी महिला ने आटा पीसने के लिए चक्की चलाई। तो उसकी आवाज सुनकर भूत वहां से भाग गए, और मंदिर का काम अधुरा रह गया। लोकमत है कि जिस दिन इस मंदिर के सामने से एक साथ नाई जाति के 9 काने दुल्हे निकलेंगे, तो उस दिन ये मंदिर खुद ब खुद गायब हो जाएगा। मुरैना में स्थित ककनमठ मंदिर पर्यटकों के लिए विशेष स्थल है। यहां की कला और मंदिर की बड़ी-बड़ी शिलाओं को देख कर पर्यटक भी इस मंदिर की तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाते। मंदिर की दीवारों पर देवी-देवताओं की प्रतिमायें पर्यटकों को खजुराहो की याद दिलाती हैं। मगर प्रशासन की उपेक्षा के चलते पर्यटक यदा-कदा यहां आ तो जाते हैं। मगर सुविधाओं के आभाव में खुद को ठगा सा महसूस करते हैं।  

Please Like Share And Subscribe

Thanks For Watching...

instagram Link 👇
Instagram: sachinofficial296


*********************************************
#Kakanmathtemple #Kakanmath #asi
#Mysterytemple
3 سال پیش در تاریخ 1400/06/03 منتشر شده است.
77,375 بـار بازدید شده
... بیشتر