Chheoki Railway Junction Naini Allahabad | छिवकी रेलवे स्टेशन नैनी इलाहाबाद

Pratapgarh HUB
Pratapgarh HUB
1.2 میلیون بار بازدید - 6 سال پیش - इलाहाबाद रेलवे जंक्शन से दक्षिण
इलाहाबाद रेलवे जंक्शन से दक्षिण की तरफ मिर्जापुर रेल मार्ग पर 7 किलोमीटर दूर नैनी जंक्शन स्थित है। यहां से एक लाइन मानिकपुर होते हुए चित्रकूट-बांदा-झांसी या सतना-रीवा-कटनी-जबलपुर के लिए चली जाती है। दूसरी लाइन मिर्जापुर-चुनार से मुगलसराय-आरा-पटना होते हुए हावड़ा जंक्शन तक पहुँचती है। यही हावड़ा से दिल्ली का मुख्य रेलवे मार्ग है। इसी रेलवे मार्ग पर नैनी जंक्शन से मात्र 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है इलाहाबाद का सबसे बड़ा और व्यस्त रेलवे जंक्शन इलाहाबाद छिवकी। पूर्व में इसका नाम था छिउंकी जंक्शन लेकिन चूंकि इलाहाबाद जंक्शन पर भीड़ को कम करने के लिए इसका विस्तार किया गया था इसलिए बाद में इसका नाम इलाहाबाद छिवकी जंक्शन रख दिया गया। ताकि जो भी यात्री जबलपुर से मुगलसराय की तरफ जाने वाली ट्रेन में इलाहाबाद के लिए सवारी करते हैं वह नाम से भ्रमित न हो और छिवकी जंक्शन पर उतरकर इलाहाबाद आने के लिए किसी अन्य ट्रेन का प्रयोग कर सकें। कुंभ के समय मध्य प्रदेश, कोलकाता, राजस्थान आदि दक्षिण दिशा के राज्यों से आने वाला विशाल जनसमूह जब उमड़ता है उस वक्त ये स्टेशन बहुत ही सहायक सिद्ध होता है संगम में स्नान करने वाले यात्रियों के लिए। यहां से अरेल घाट मात्र 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। जहां से पूरे संगम का भव्य दृश्य दिखाई पड़ता है। छिवकी स्टेशन पर 5 रेलवे ट्रैक एवं यात्रियों के लिए 3 प्रमुख प्लेटफॉर्म हैं। समुद्र तल से इसकी ऊंचाई लगभग 97 मीटर है। नैनी के अलावा इसका दूसरा पड़ोसी स्टेशन है करछना जो यहां से 9 किलोमीटर दूर स्थित है। चूंकि नैनी इलाहाबाद का एक औद्योगिक क्षेत्र है अतः यहां पर यात्री वाहक ट्रेनों के अलावा माल गाड़ियों का आवागमन निरंतर चलता रहता है। जिसमें पेट्रोल डीजल केरोसिन आज के स्थानांतरण के लिए बड़े-बड़े कंटेनर्स को विद्युत शक्ति से खीचती हुई माल गाड़ियां तीव्र गति के साथ रेल की पटरियों पर दौड़ती हुई यहां से अन्य सुदूर स्टेशनों के लिए निकल जाती हैं। प्लेटफॉर्म पर यात्रियों के लिए हर तरह की सुविधाएं होने के साथ-साथ पीने के लिए ठंडा पानी और साफ-सफाई आदि के दृष्टिकोण से इस स्टेशन को बी श्रेणी में रखा गया है। यह इलाहाबाद रेलवे मंडल के अंतर्गत उत्तर मध्य रेलवे क्षेत्र में आता है। क्योंकि दक्षिण भारत की कई ट्रेनें यहां से गुजरती है इसलिए भविष्य में इस स्टेशन को यात्रियों के लिए और सुविधाजनक बनाने के साथ-साथ सेटेलाइट हब बनाने का प्रयास किया जा रहा है। यहां पर कई महत्वपूर्ण ट्रेनें रूकती हैं जैसे कि छत्रपति शिवाजी टर्मिनल वाराणसी महानगरी एक्सप्रेस पाटलिपुत्र बेंगलुरु संघमित्रा एक्सप्रेस यशवंतपुर पाटलिपुत्र एक्सप्रेस मैसूर दरभंगा बागमती एक्सप्रेस भागलपुर अजमेर एक्सप्रेस भागलपुर लोकमान्य तिलक टर्मिनल सुपरफास्ट एक्सप्रेस सूरत छपरा ताप्ती गंगा एक्सप्रेस भागलपुर सूरत सुपरफास्ट एक्सप्रेस मैसूर वाराणसी एक्सप्रेस हुबली वाराणसी एक्सप्रेस जयनगर उधना अंत्योदय एक्सप्रेस रक्सौल लोकमान्य तिलक टर्मिनल कर्मभूमि एक्सप्रेस जय नगर लोकमान्य तिलक टर्मिनल जनसाधारण एक्सप्रेस छत्रपति शिवाजी टर्मिनल सुविधा एक्सप्रेस दुर्ग नौतनवा एक्सप्रेस गोंदिया बरौनी एक्सप्रेस पटना बांद्रा टर्मिनल हमसफर एक्सप्रेस गोरखपुर लोकमान्य टर्मिनल एक्सप्रेस ग्वालियर हावड़ा चंबल एक्सप्रेस मथुरा जंक्शन हावड़ा चंबल एक्सप्रेस इंदौर हावड़ा शिप्रा एक्सप्रेस वडोदरा वाराणसी महामना एक्सप्रेस छत्रपति शिवाजी टर्मिनल हावड़ा कोलकाता मेल पुणे पाटलिपुत्र सुपरफास्ट एक्सप्रेस उधना वाराणसी एक्सप्रेस लोकमान्य तिलक टर्मिनल राजेंद्र मुंबई जनता एक्सप्रेस वाराणसी लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट एक्सप्रेस आशा है यह वीडियो 15 जनवरी 2019 से शुरू होने वाला कुंभ स्नान महोत्सव जोकि 4 मार्च 2019 महाशिवरात्रि के दिन तक अपार जन समूह का केंद्र रहेगा संगम में स्नान करने वाले यात्रियों के लिए बहुत ही सहायक सिद्ध होगा। अगर आपको यह वीडियो पसंद आया तो इसे लाइक शेयर और कमेंट करना ना भूले। अगर आप पहली बार प्रतापगढ़ हब पर आकर यह वीडियो देख रहे हैं तो आप से अनुरोध है इस चैनल को सब्सक्राइब कर ले क्योंकि इलाहाबाद से संबंधित अन्य वीडियोज लगातार प्रकाशित किए जाएंगे। Allahabad Cheoki Junction railway station is one of the major railways stations (besides Allahabad junction) located in Allahabad District. Cheoki is at a distance of 10 km from Allahabad junction on the Howrah–Delhi main line. Trains that bypass Allahabad Junction and which come from Jabalpur and go towards Mughal Sarai usually stop at Cheoki. Cheoki has three platforms that are high-level platforms and one UTS. Some popular trains that stop at Cheoki are Bhagmati Express, Chambal Express, Mahanagari express, Shipra Express, Sanghamithra Superfast Express Tapti Ganga Express, Howrah Mumbai Mail and Sanghamitra Superfast Express, Patliputra - Pune Superfast Express, Ganga Kaveri Express, Bhagalpur Antyodaya Express, Humsafar Express and Mahamana Express. https://en.wikipedia.org/wiki/Cheoki_Junction_railway_station ----------------------------------------------- प्रतापगढ़ हब के बारे में और जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें- http://www.pratapgarhup.in/ प्रतापगढ़ हब फेसबुक पेज को लिखे करें- http://www.facebook.com/pratapgarh.hub Twitter पर प्रतापगढ़ हब को follow करें- https://twitter.com/PratapgarhHUB Google+ पेज पर प्रतापगढ़ हब को follow करें- https://plus.google.com/+Pratapgarhhub इस वीडियो को बनाया और एडिट किया गया है ब्रेन्स नेत्र लैब में http://www.brainsnetralab.in/
6 سال پیش در تاریخ 1397/07/07 منتشر شده است.
1,215,202 بـار بازدید شده
... بیشتر