Practice and dexona side effects dose and benefits and denger in English / hindi

Health24u
Health24u
12.6 هزار بار بازدید - 6 سال پیش - Dexona | वजन बढ़ाने में
Dexona | वजन बढ़ाने में डेक्सोना का मिसयूज और साइड इफेक्ट

वजन बढ़ाने के लिए लंबे समय से Dexona 0.5 mg tablet का मिसयूज किया जा रहा है। यह एक दवा है जिसे एक खास मकसद से बनाया गया है, मगर इसके एक साइड इफेक्ट ने इसे बॉडी बिल्डरों और दुबले पतले लोगों के बीच बहुत पॉपुलर कर दिया है। इसके मिस यूज के चलते weight gain होने लगता है और दुबले पतले लोग इसी वजह से डेक्सोना का मिस यूज कर रहे हैं। यह दवा वैसे तो डॉक्टर की सलाह पर ही ली जाती है मगर लोग कैसे न कैसे इसे बिना डॉक्टर के पर्चे के हासिल कर लेते हैं। यह बात सही है कि इस दवा के मिसयूज के चलते वेट गेन हो जाता है मगर यह बात भी सही है कि इसके कई बहुत बुरे Side effects भी हैं, जो जरूरी नहीं कि इस्तेमाल के तुरंत बाद सामने आ जाएं। कई बार साइड इफेक्ट कई साल बाद भी नजर आ जाते हैं। यहां हम आपको डेक्सोना टेबलेट के बॉडी बिडिंग में बेजा

more read please visit wabsite link -





क्या है डेक्सोना और किस काम आती है

Dexona दरअसल dexamethasone दवा की ब्रांड का नाम है। इसका बॉडी बिल्डिंग से कोई लेना देना नहीं है। अगर कोई इसका इस्‍तेमाल वेट गेन करने का मसल्‍स गेन करने के नाम पर करता है तो वो दरअसल इसका मिसयूज करता है और इसके बुरे साइड इफेक्ट हैं। यह एक स्टेरॉइड है। यह एक anti-allergic drug है। इसका इस्तेमाल आर्थराइटिस, ब्लड, हार्मोन, इम्यून सिस्टम के जुड़े डिस्ऑर्डर, एलर्जिक रिएक्शन, आंखों और स्किन से जुड़ी कुछ परेशानियों, सांस लेने में दिक्कत, पेट से जुड़ी कुछ परेशानियों और कैंसर में भी इस दवा का यूज किया जाता है। adrenal gland disorder को जांचने के लिए भी इसका यूज किया जाता है। यह बॉडी के नेचुरल डिफेंसिव रेस्पांस को कम कर देती है और सूजन या एलर्जी से जुड़े रिएकशन को कम कर देती है। इस दवा को डॉक्टर के पर्चे के बिना अगर कोई केमिस्ट देता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है। आमतौर पर इसकी डोज एक दिन में 5 एमजी से लेकर 10 एमजी तक होती है।

Side effects of Dexona
डेक्सोना के साइड इफेक्ट

– Dexona एक स्टेरॉइड है और स्टेरायड से जो भी साइड इफेक्ट होते हैं वो इस दवा से भी होंगे।
– Fluid retention, मोटे तौर पर इसका मतलब ये है कि आपकी बॉडी में पानी इकट्ठा हो जाता है।
– इससे आपका चेहरा और बाकी बॉडी फूली फूली नजर आती है।
– पैरों के बल बैठने पर उठना कठिन हो जाता है।
– गेनिंग करने में जिन भी स्टेरॉइड का यूज होता है करीब करीब उन सबमें वाटर
6 سال پیش در تاریخ 1397/03/17 منتشر شده است.
12,606 بـار بازدید شده
... بیشتر