मध्य प्रदेश,सिंगरौली,बैढ़न हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, मामले में चार आरोपी गिरफ्तार

unc live
unc live
1.2 هزار بار بازدید - 3 ماه پیش - पुलिस महानिरीक्षक रीवा जोन एमएस
पुलिस महानिरीक्षक रीवा जोन एमएस सिकरवार ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर मंजू जायसवाल हत्या की गुत्थी का खुलासा किया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा उपस्थित रहे। आई जी ने हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए बताया कि 31 मार्च की रात में जिलानी मोहल्ला वैढ़न में रहने वाले सुरेश जायसवाल की पत्नी मंजू जायसवाल की हत्या में शामिल चारो आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।

उन्होने बताया कि वैढ़न थाना क्षेत्र के विलौजी के रहने वाले बबलू जायसवाल उर्फ सुनील जायसवाल पिता कल्लू जायसवाल ने 4 अज्ञात लडको को घटना दिनांक 31 मार्च की सुबह अपने घर लाया था एवं वैढन के रहने वाले दिनेश उर्फ गोलू रजक के साथ मिलकर लूट, डकैती की योजना तैयार की गई थी। बबलू द्वारा उन लडको को फरियादी के घर तक जाकर रेकी कर घटना कराई गई। तकनीकी सहयोग की मदद से एक आरोपी की पहचान होने पर टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए विलौजी थाना बैढ़न के रहने वाले बबलू जायसवाल उर्फ सुनील जायसवाल पिता कल्लू जायसवाल को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में पाया गया कि आरोपी महादेव एप के माध्यम से सट्टा खेलने का आदी था इसके अलावा आरोपी बबलू द्वारा अन्य लोन देने वाले संस्थानों से करीब 27 लाख रूपए का कर्जा लिया था जिसे वह किसी भी कीमत पर चुकाना चाहता था।

कर्जा चुकाने के लिए आरोपी बबलू अपने साथी मित्र गोलू रजक के साथ योजना बनाकर गलत रास्ता अपनाते हुए लूट, डकैती करने के उद्देश्य से इंस्टाग्राम के माध्यम से दिसम्बर 2023 व वर्ष 2024 के जनवरी फरवरी माह में राज्य से बाहर के अपराधी दिनेश कुशवाहा, रविकान्त मौर्य दोनो निवासी बांदा उत्तरप्रदेश, दो अन्य निवासी बबराला, जिला संभल उत्तरप्रदेश से दोस्ती कर उनको सिंगरौली जिले में लूट, डकैती करने के लिए दिसम्बर जनवरी फरवरी माह में मिलने के लिए बुलाया गया। जहां पर सुरेश जायसवाल के घर में लूट करने का तय हुआ, योजना के बाद घटना को अंजाम देने के लिए मार्च 2024 के अन्तिम सप्ताह को तय कर सभी लोग वापस अपने अपने निवास स्थानों को चले गए। 31 मार्च को विशाल सहित अन्य तीन आरोपी अतुल, रविकान्त व दिनेश ट्रेन के माध्यम से सुबह बरगवा स्टेशन से वैढन आए और उनको आरोपी बबलू जायसवाल अपने घर पर रोका उसके बाद शाम करीब 5 बजे लूट डकैती करने के उद्देश्य से ताला तोड़ने के लिए लोहे की छड़, सब्बल एवं चाकू इत्यादि लेकर रेकी उपरांत घर में घुसे और मृतिका अंजू जायसवाल व उनकी बेटी दीक्षा को गंभीर चोटे पहुचाई। इसके बाद आरोपीगण व्दारा घर की अच्छे से तलासी ली गई परन्तु कोई भी जेवरात, बड़ी नगदी रकम आदि नही मिला मात्र घर से भागते समय टेबिल पर रखा पर्स व इयरबड्स आरोपियों के हाथ लगा।

तकनीकी सहयोग प्राप्त करते हुये आरोपीगण दिनेश कुशवाहा एवं रविकांत मौर्या जिला बाँदा (उ.प्र.) से, सुनील उर्फ बबलू जायसवाल को बनारस, दिनेश उर्फ गोलू रजक को वैढन से गिरफ्तार किया गया है तथा 02 अन्य को जिला सम्भल (उ.प्र.) से अभिरक्षा मे लिया जाकर प्रकरण के संबंध एवं जिले एवं रीवा जोन में घटित अन्य घटनाओं के संबंध में गहन पूंछताछ की जा रही है।

31 मार्च 2024 को पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी गई कि जिलानी मोहल्ला वैढन में किराना व्यापारी सुरेश जायसवाल के घर में कोई अज्ञात व्यक्तियों द्वारा घुसकर सुरेश जायसवाल की पुत्री दीक्षा और पत्नी मंजू पर जान से मारने कि नियत से गंभीर चोटे पहुंचाकर भाग गए है। सूचना पर पुलिस अधीक्षक सिंगरौली निवेदिता गुप्ता, अति. पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक पी एस परस्ते, थाना प्रभारी वैढ़न सुधेश तिवारी चौकी प्रभारी सासन संदीप नामदेव मौके पर पहुंचे। घायलों को परिजन द्वारा बन्दना अस्पताल वैढन ले जाया गया जहां पर मंजू जायसवाल को मृत घोषित कर दिया गया तथा दीक्षा को इलाज हेतु भर्ती किया गया। तत्काल मौके पर मृतिका के लडके सत्यम जायसवाल की रिपोर्ट पर थाना वैढन मे अपराध धारा 450, 307, 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया गया । घटना स्थल निरीक्षण और मृतिका अंजू जायसवाल एवं पीडिता दीक्षा जायसवाल की चोटो से प्रतीत हुआ की अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा किसी धारदार व भौथेरे हथियार से गंभीर चोटे पहुचाई गई है।

आरोपियो को पकड़ने में इनकी रही भूमिका

मंजू जायसवाल हत्या के आरोपियो को पकड़ने में पी एस परस्ते नगर पुलिस अधीक्षक विंध्यनगर, निरीक्षक सुधेश तिवारी थाना प्रभारी बैढ़न, अर्चना द्विवेदी, अशोक सिंह परिहार, कपूर त्रिपाठी, शिवपूजन मिश्रा, कार्यवाहक निरीक्षक जीतेन्द्र सिंह भदौरिया जिला रीवा, उपनिरीक्षक संदीप नामदेव, उदय करिहार, रूपा अग्निहोत्री, कार्यवाहक उनि नृपेन्द्र सिंह,शिवकुमार दुबे, सहायक उपनिरीक्षक सजीत सिंह, अरविंद द्विवेदी, अमित द्विवेदी, राजेश शुक्ला, पप्पू सिंह, जीवेन्द्र मिश्रा, प्रधान आरक्षक जीतेन्द्र सेंगर, मोहम्मद कौसर, राजकुमार विश्वकर्मा, अमित जायसवाल, पवन पाण्डेय, अंकित सिंह चौहान, विजय खरे, राकेश विश्वकर्मा, धर्मेन्द्र रावत, मुनेन्द्र राणा, संजय परिहार, राजेश सिंह, राहुल सोमवंशी, महिला प्रधान आरक्षक शकुन्तला यादव, आरक्षक दिलीप धाकड़, महेश पटेल, अभिमन्यु उपाध्याय, संजू धुर्वे, नारेन्द्र सिंह, विवेक पटेल, मुकेश पटेल अजय कुशवाहा, आर रोहित शर्मा व सायबर टीम से उपनिरीखक अमन वर्मा, प्रधान आरक्षक दीपक परस्ते, आरक्षक सोवाल वर्मा, राहुल कुशरो, नंद किशोर रोहेला, संदीप वर्मा।
3 ماه پیش در تاریخ 1403/01/17 منتشر شده است.
1,202 بـار بازدید شده
... بیشتر