Jamiat Ulema-e-Hind ने Owaisi और Madni पर लगाया दंगा भड़काने का आरोप | Prayagraj Violence

News Nation
News Nation
68.7 هزار بار بازدید - 2 سال پیش - Jamiat Ulema-e-Hind ने Owaisi और
Jamiat Ulema-e-Hind ने Owaisi और Madni पर लगाया दंगा भड़काने का आरोप | Prayagraj Violence #jamiat_ulama_e_hind #nupursharma #owaisi #prayagrajviolence #kanpurviolence जमात-उलेमा-ए हिंद ने विभिन्न शहरों में हिंसक प्रदर्शनों के लिए औवैसी व मदनी तथा पीएफआइ के साथ मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड जैसे संगठनों की साजिश को जिम्मेदार ठहराया है। उसके मुताबिक देश का माहौल खराब करने में राष्ट्रीय-अतंरराष्ट्रीय स्तर पर षड्यंत्र चल रहा है। ऐसे में इसे बेनकाब करने तथा देश में शांति का माहौल बनाने के लिए जमात द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर अभियान चलाने के साथ फतवा जारी कराया जाएगा, जिसमें इस्लाम के आइने में हिंसा को नाजायज बताते हुए ऐसे लोगों का नाम भी उजागर किया जाएगा जो इस हिंसा के पीछे हैं। इसी तरह जमात ने इस मामले में मुस्लिम समाज से बड़ा दिल दिखाने की बात कहते हुए भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा को माफ कर देने की भी अपील की है। कांस्टीट्यूशन क्लब में कई मुस्लिम धर्मगुरुओं की मौजूदगी में जमात के अध्यक्ष मौलाना सोहैब कासमी ने कहा कि ऐसे मामलों में मोहम्मद साहब का क्या रुख रहता, वह विचार कर हमें आगे निर्णय करना चाहिए। नूपुर ने अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांग ली है। नबी का तरीका माफ करने का ही रहा है। इस्लाम की सही तालीम भी यहीं है। इस मामले में कानून अपने हाथ में लेने से बचना चाहिए। मुस्लिम समाज कोर्ट व संविधान पर विश्वास करें। जमात ए उलेमा हिन्द से मौलाना सुहैल कासमी ने जुम्मे के दिन हुई हिंसा को लेकर कहा हैं कि देश में किसी भी तरह की हिंसा गैर इस्लामी हैं। नबी -ए - पाक पर की गई टिप्पणी को लेकर उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में देश मे जो हालात पैदा हुए है, नबी ए पाक की शान में गुस्ताखी का हैं। हम मुसलमान अपनी जान , माल से ज्यादा उनसे मोहब्बत करते हैं। लेकिन जिस तरह दो हफ्ते तक बयान के बाद देश भर में शांति रही और अचानक पूरे देश में 15 दिनों बाद हिंसक प्रदर्शन हुए वो भी एक तरह के पोस्टर , बैनर के माध्यम से यह एक बड़ी साजिश हैं। ऐसा लगता है कि कुछ लोगों ने अपने एजेंडे के तहत इस काम को किया हैं। , जमात ए उलेमा हिन्द ने मौलाना महमूद मदनी और एआईएमआईएम के नेता ओवैसी और कानपुर के मौलाना पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि प्रदर्शन के वक़्त यह लोग गायब हो गए बीच में हमारे बच्चो को छोड़ दिया पुलिस और प्रशासन से लड़ने के लिए , अब उन बच्चों को जवानी या तो जेल में कटेगी या मुक़दमे में , आंदोलन को किसी ने लीड नहीं किया है। अब हम यह नहीं चलने देंगे । जमात ए उलेमा हिन्द ने सभी नेताओं से सवाल किया जो इस मुद्दे को तूल दे रहें हैं क्या इस मुद्दे पर कोई प्रधानमंत्री , गृहमंत्री या मुख्यमंत्री से कोई मिला ? जमात ए उलेमा हिन्द ने कहा है कि जल्द ही एक हज़ार उलेमाओं के दस्तखत के बाद वो इस तरह की हिंसा करने वालों के लिए फतवा जारी करेगी ताकि भविष्य में बच्चों का भविष्य खराब ना हो सकें । वहीं उलेमा हिन्द ने कहा की बुलडोज़र भड़काऊ भाषण देने वालों पर चलना चाहिए , फिलहाल बुलडोज़र कानून ठीक चल रहा हैं। गौरतलब है नूपुर शर्मा की टिप्पणी के बाद पूरे देश में उन्हें सजा देने की मांग पर मुस्लिम समुदाय विरोध प्रदर्शन कर रहा हैं कुछ जगह हिंसक प्रदर्शन भी हुए जिसको लेकर जमात ए उलेमा हिन्द के द्वारा हिंसा का विरोध किया गया। जमात-उलेमा-ए हिंद ने विभिन्न शहरों में हिंसक प्रदर्शनों के लिए औवैसी व मदनी तथा पीएफआइ के साथ मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड जैसे संगठनों की साजिश को जिम्मेदार ठहराया है। उसके मुताबिक देश का माहौल खराब करने में राष्ट्रीय-अतंरराष्ट्रीय स्तर पर षड्यंत्र चल रहा है। ऐसे में इसे बेनकाब करने तथा देश में शांति का माहौल बनाने के लिए जमात द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर अभियान चलाने के साथ फतवा जारी कराया जाएगा, जिसमें इस्लाम के आइने में हिंसा को नाजायज बताते हुए ऐसे लोगों का नाम भी उजागर किया जाएगा जो इस हिंसा के पीछे हैं। देश का माहौल खराब करने में राष्ट्रीय-अतंरराष्ट्रीय स्तर पर षड्यंत्र चल रहा है। हिंसा की घटनाओं को लेकर पुलिस द्वारा धरपकड़ और बुल्डोजर की कार्रवाई पर उन्होंने कहा कि सड़क पर हिंसा करने वालों से ज्यादा जरूरी साजिश रचने वालों पर कानूनी कार्रवाई की हैक्योंकि एसी कमरों में बैठे ये लोग अपने स्वार्थ के लिए मुस्लिम युवाओं का जीवन बर्बाद कर रहे हैं। News Nation is a Leading Hindi News Channel. Which Covers Breaking News Live in Hindi, Latest Hindi News, Entertainment News, Political News, Bollywood News, Business News, Sports News & More. You Can Watch Hindi Live TV Channel on News Nation. Subscribe us on YouTube Channel: Get More Updates on: http://www.newsnationtv.com/ Download Android and iOS Apps for more updates: Android App: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.newsnationonline&hl=en iOS App: https://itunes.apple.com/in/app/newsnation/id917219227?mt=8 Follow us on: Facebook: https://www.facebook.com/NewsNationHindi Twitter : https://twitter.com/NewsNationTV
2 سال پیش در تاریخ 1401/03/22 منتشر شده است.
68,785 بـار بازدید شده
... بیشتر