Avtar Gill Biography | #avtargill #bollywoodkedeewane

Bollywood ke Deewane
Bollywood ke Deewane
5.3 هزار بار بازدید - 2 سال پیش - Avtar Gill Biography  | हिंदी
Avtar Gill Biography  | हिंदी में


लगभग 300 फिल्मों में काम कर चुके अवतार गिल ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री और थिएटर की दुनिया में 4 दशक से ज्यादा यानी 43 साल का सफर पूरा कर लिया है तो आइऐ जानते हैं अवतार गिल के जीवन और उनके फिल्मी सफर के बारे में
      अवतार गिल का जन्म 13 मई 1950 को गांव क्लॉक जिला लुधियाना पंजाब में हुआ था जब ये मात्र 40 दिनों के थे तो इनका परिवार मुंबई आकर बस गया था मुंबई में इनके दादा जी और पिताजी का टैक्सी ट्रक और ट्रांसपोर्ट का बिजनेस था इनके पिता खुद एक ट्रक ड्राइवर थे
  मुंबई में ही इनका पालन-पोषण हुआ और गुरु नानक हाई स्कूल से इन्होंने अपनी स्कूलिंग पूरी की इसके बाद खालसा कॉलेज किंग सर्कल मुंबई से इन्होंने अपनी ग्रेजुएशन पूरी की
     कॉलेज में इन्हें एक्टिंग का चस्का लगा क्योंकि इनके बैचमेट रमन कुमार और जावेद खान दोनों कॉलेज प्ले में हिस्सा लिया करते थे अवतार गिल ने अपने दोस्तों से कहा कि मैं भी एक्टिंग करना चाहता हूं फिर कॉलेज में इन्होंने प्ले करना शुरू किए कॉलेज लेवल पर प्ले करते-करते इन्होंने IPTA ज्वाइन कर लिया और IPTA में प्ले करना शुरू किया
    IPTA मैं प्ले करते-करते इन्हें साल 1978 में पहला ब्रेक मिला पंजाबी फिल्म 'उदीकान' में जिसमें उन्होंने एक सोल्जर की छोटी सी भूमिका निभाई थी
हिंदी फिल्मों में उन्होंने अपनी शुरुआत "कसमे वादे" "चक्रव्यू" "नूरी" और "साथ-साथ" जैसी फिल्मों में छोटे-मोटे रोल से की
 साल 1984 में उन्होंने दूरदर्शन धारावाहिक "ये जो है ज़िंदगी" से अपने टेलीविजन करियर की शुरुआत की और 1986 में धारावाहिक "नुक्कड़" में इन्होंने कादर भाई का किरदार निभाया "नुक्कड़" की जबरदस्त सफलता के बाद लोग इन्हें थोड़ा बहुत पहचानने लगे
राज कपूर के डायरेक्शन में इन्होंने "राम तेरी गंगा मैली" फिल्म में अभिनय किया इसके बाद उन्होंने "मसाल" 1984 "गुलामी" 1985 जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया इन्हें काम तो मिल रहा था लेकिन पहचान नहीं मिल पा रही थी
अवतार गिल ने एक इंटरव्यू में बताया कि महेश भट्ट से मेरे एक दोस्त रोबिन भट्ट ने मिलाया था एक दिन रोबिन भट्ट बोला चल तुझे महेश जी से मिलाता हूं मैंने उसका हाथ झटकते हुए कहा कि  मुझे नहीं मिलना हम दोनों इस  बात से अनजान थे कि महेश भट्ट हमें देख रहे हैं अवतार गिल ने आगे बताया कि महेश जी ने मेरा गुस्सा देखा और कहने लगे कि मेरी फिल्म "ठिकाना" शुरू हो रही है उसमें विलन तुम ही हो
 इसके बाद इनकी दोस्ती महेश भट्ट के साथ हो गई जो आज भी कायम है इसके बाद इन्होंने महेश भट्ट के साथ 27 फिल्मों में काम किया
 अवतार गिल की कामयाबी ये रही कि इन्होंने राजकपूर से लेकर यश चोपड़ा जेपी दत्ता रमेश सिप्पी प्रकाश मेहरा और महेश भट्ट जैसे सभी टॉप डायरेक्टर के साथ काम किया
अवतार गिल दिलीप कुमार को अपना आइडल मानते हैं उन्होंने दिलीप कुमार के साथ तीन फिल्में कि अमिताभ बच्चन के साथ इन्होंने 12 फिल्में की धर्मेंद्र , विनोद खन्ना , अनिल कपूर , सनी देओल , संजय दत्त , आमिर खान , शाहरुख खान,  अक्षय कुमार अजय देवगन जैसे सभी बड़े स्टार के साथ उन्होंने काम किया
अवतार गिल थिएटर से ही फिल्मी दुनिया तक पहुंचे हैं 1980 से लगातार वे अब तक देश विदेश में थिएटर में अभिनय कर दर्शकों की वाहवाही लूट चुके हैं 72 साल के हो चुके अवतार गिल अब भी अभिनय की तीनों आयामों  फिल्मों , टेलीविजन और थिएटर में उसी उत्साह और ऊर्जा के साथ सक्रिय है ।

   
 




---------------------------------------------------------------

Other Social Media Links :
FACEBOOK :
Facebook: bkdjitu
______________________________________
INSTAGRAM :
https://www.instagram.com/invites/con...
___________________

______________________________________________
SUBSCRIBE :
bollywoodkedeewane
_______________________________________________




#avtargillbiography #avtargill #actoravtargill #avtargillbollywood #avtargillinterview #bollywoodlatestnews #avtargillmaheshbhatt #bollywoodkedeewane
2 سال پیش در تاریخ 1401/04/29 منتشر شده است.
5,375 بـار بازدید شده
... بیشتر