शिवराज से सीखिए कि राजनीति कैसे की जाती है । Analysis by Shanta Singh | Shivraj Singh | BJP |

Bole Bharat
Bole Bharat
363.5 هزار بار بازدید - 2 ماه پیش - #shivrajsinghchauhan
#shivrajsinghchauhan #shivraj #madhyapradesh #bjp#narendramodi#farmersprotest#kisanandolan#agriculture
#bolebharat #latestnews #hindinews

आज हम एक ऐसे नेता की बात करने जा रहे हैं जिन्होंने साबित किया है कि धैर्य, संयम, सादगी वौर विनम्रता से लगे रहने पर अपनी खोयी हुई राजनीतिक पूंजी कैसे हासिल की जा सकती है। बात 2005 की है। बाबू लाल गौर से मध्य प्रदेश चल नहीं रहा था। बीजेपी को चिंता हो रही थी कि कहीं बाबूलाल गौर प्रदेश में बीजेपी के आखिरी मुख्यमंत्री ना साबित हो जाएं। पार्टी वैसे ही 2004 में लोकसभा का चुनाव हारकर बहुत नर्वस हो गयी थी। ऐसे में एक-एक राज्य बचाना बहुत मुश्किल था। और बहुत जरूरी भी था। इसलिए बीजेपी एक ऐसा नेता ढूंढ रही थी जो मध्य प्रदेश में पार्टी का गढ़ बचा ले।

तब बीजेपी नेतृत्व की नजर शिवराज सिंह चौहान पर पड़ी। शिवराज उस वक्त मध्य प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष थे। 46 साल के शिवराज को उस वक्त मुख्यमंत्री बनाते हुए अटल आडवाणी ने सोचा भी नहीं होगा कि मध्य प्रदेश में बीजेपी के पांव अंगद की तरह जमाने वाले नेता शिवराज ही साबित होंगे। 2005 से बस बीच में डेढ़ साल की कमलनाथ सरकार को छोड़कर 2023 के विधानसभा चुनाव तक शिवराज ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे। लेकिन जब बीजेपी ने उनके ही नेतृत्व में राज्य में सबसे शानदार जीत हासिल की तो उनको मुख्यमंत्री पद से हटा दिया गया।

हालांकि वो हटाया जाना बहुत चौंकाने वाला नहीं था। क्योंकि विधानसभा चुनाव से कुछ समय पहले 21 अगस्त को अमित शाह भोपाल गये थे। वहां पत्रकारों ने उनसे पूछा कि अगले विधानसभा चुनावों में बीजेपी की तरफ से मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा। अमित शाह ने साफ-साफ कहा था कि शिवराज जी अभी मुख्यमंत्री हैं ही। चुनाव के बाद मुख्यमंत्री कौन होगा, ये पार्टी का काम है और पार्टी ही तय करेगी।

उस जवाब से यही संदेश गया कि शिवराज सिंह चौहान अब मध्य प्रदश की सत्ता से हटने जा रहे हैं। वही हुआ भी। प्रदेश में बीजेपी जीती तो अचानक गुमनाम से चेहरे मोहन यादव को मुख्यमंत्री बना दिया गया। ये भी अजीब इत्तफाक है कि शिवराज को सत्ता बीजेपी के एक यादव मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर से मिली थी और सत्ता वापस एक यादव मुख्यमंत्री मोहन यादव के पास गयी।

लेकिन अपनी राजनीतिक प्रासंगिकता और उपयोगिता को कायम रखना शिवराज के लिये इत्तफाक नहीं था।

तभी तो छह महीने के अंदर ही वो इस वक्त मोदी सरकार के बेहद खास मंत्रियों में शामिल हैं। आज शिवराज के पास कृषि, कृषक कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्रालय का प्रभार है। कहा जा रहा है कि ये तीनों मंत्रालय जोड़कर उनका बजट तीन लाख करोड़ रुपये का हो जाता है, जो कई छोटे मोटे देशों के बजट के बराबर हो सकता है।

लेकिन खोयी हुई सत्ता, उसकी धमक, वो इकबाल, हासिल करना आसान नहीं था। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री की कुर्सी शिवराज से खिसक जाना वैसा ही था कि आप बहुत जतन से अपने लिये थाली सजाइए लेकिन जब खाने का समय आए तो थाली किसी और को मिल जाये। जिस राज्य के शिवराज सबसे बड़े नेता थे, उस राज्य में अपने नेतृत्व में जीत हासिल करने के बाद दिल्ली के निर्दश पर कुर्सी छोड़ना आसान नहीं रहा होगा।

पिछले साल 13 दिसंबर को नये मुख्यमंत्री मोहन यादव के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के यध्यक्ष जेपी नड्डा समेत तमाम बड़े नेता मौजूद थे। लेकिन शिवराज को देखते ही कार्यकर्तावों के हुजूम ने मामा मामा कहना शुरु कर दिया। इससे ये ध्वनि गयी कि शिवराज केंद्रीय नेतृत्व को अपनी धमक दिखाने के लिये ऐसा करा रहे हैं। इसका असर ये हुआ कि मध्य प्रदेश में अधिकतर जगहों पर लगे पोस्टरों से शिवराज का नाम और चेहरा रातों रात गायब हो गया। ये शिवराज के लिये अपमान का विष पीने जैसा था।

अब शिवराज ने धमाकेदार वापसी की है। ये वापसी कैसे हुई? युवा नेताओं को शिवराज से क्या कुछ सीखना चाहिए? सिस्टम और संगठन में काम करना क्यों जरूरी है? ये सब जानने के लिए ये वीडियो देखिए।

Learn from Shivraj Singh Chauhan
Politicians should learn from Shivraj Singh Chauhan
Shivraj Singh Chauhan role in Modi government
How Shivraj Singh Chauhan regained the lost ground
relevance of Shivraj Singh Chauhan
role of Shivraj Singh Chauhan in Modi Cabinet
Role of Shivraj Singh Chauhan in Modi Victory
Mama Shivraj Singh Chauhan

शिवराज सिंह चौहान ने कैसे हासिल की खोई जमीन
युवा नेताओं को शिवराज से सीखना चाहिए
राजनीति कैसे की जाती है ये शिवराज सिंह चौहान से सीखिए
मोदी की जीत में शिवराज सिंह चौहान की भूमिका
शिवराज को पीना पड़ा अपमान का घूंट
सियासत के सिकंदर हैं शिवराज सिंह चौहान
मध्य प्रदेश के महानायक शिवराज सिंह चौहान

Subscribe Bole Bharat by clicking at @bolebharat

Please follow us on facebook at Facebook: BoleBharat
Please follow us on Twitter at Twitter: bharat_bole
2 ماه پیش در تاریخ 1403/03/25 منتشر شده است.
363,580 بـار بازدید شده
... بیشتر