Biggest Fight, किस बात की वजह से Govinda & Anil Kapoor करते है एक दूसरे से नफरत और नही बने कभी दोस्त

Bollywood Thikana
Bollywood Thikana
156.2 هزار بار بازدید - 3 سال پیش - #govinda
#govinda #anilkapoor #comedy

Biggest Fight | आखिर किस बात की वजह से Govinda & Anil Kapoor करते है एक दूसरे से नफरत और नहीं बने कभी अच्छे दोस्त ?

बॉलीवुड में अक्सर चौक के दो एक्टर्स के बीच एक क्लाउन रहते हैं इस कारण नहीं किसी फिल्म में साथ काम करते हैं और अगर किसी फिल्म में साथ आ भी जाते हैं तो इस फिल्म को अपने ड्रामा और अपने नखरों से लेकर आते हैं ऐसा ही कुछ हिस्सा रहा नोटिस में अनिल कपूर गोविंदा का आज बिग फाइट के इस एपिसोड में हम अनिल कपूर गोविंदा के बीच के झगड़े की ही बात करेंगे जो आमने-सामने तो कभी नहीं हुआ लेकिन हां फिल्मों के सेट पर ऐसा बर्ताव किया जिससे रोया कौन सिर्फ और सिर्फ प्रड्यूसर जिसमें इन दोनों पर एक साथ फिल्म में लेकर पैसा लगाया राइट लेटर्स में जब यह कहा जा रहा था कि अनिल कपूर की मिस्टर इंडिया तेज़ाब परिंदा जैसी फिल्में आने और अब अमिताभ बच्चन का ढूढ़ता टाइम है सुपरस्टार की गद्दी पर अगला स्नान अनिल कपूर ही बैठेगा तभी इंडस्ट्री में खान नाम का उजाला कि आमिर खान सलमान खान शाहरुख खान सैफ अली खान नए एक्टर्स का लौट आने लग गया और इसी बीच ऑडियंस ने इस नए जनरेशन को प्यार देना शुरू कर दिया लेकिन इस नई जेनरेशन के बीच अगर किसी ने इनका स्टारडम शेयर किया है तो वह थे गोविंदा गोविंदा को कहते हैं कि उनका एक अलग ही रस्ता उन्होंने चालू किया और उनकी अपनी अलग ही फैन फोल्लोविंग बन गई थी उनकी स्टारडम आज तक कोई शेयर नहीं कर पाया है वह बेताज बादशाह बन रहे थे बॉक्स ऑफिस के लेकिन गोविंदा ने भी अपने करियर के इनिशियल टाइम में काफी गलतियां की थी पैसा कमाने के चक्कर में उन्होंने कई सारी फिल्में एक साथ साइन कर ली थी और उसी में से एक फिल्म उन्होंने साइंटिफिक अनिल कपूर के साथ तब अनिल कपूर बड़े आफ्टर थे गोविंदा के स्टारडम शुरू हो चुकी थी यह फिल्म थी आवारगी जिसको हेमा मालिनी रिड्यूस कर रही थी शुरुआत तो दो-तीन साल पहले ही हो गई थी लेकिन फिल्म गोविंदा इतने बड़े स्टार बन गए उन्हें लगा कि कि इस टाइम्स दो हीरो वाली फिल्मों में काम नहीं करना चाहिए सिंगल हीरो वाली फिल्मों में काम करना चाहिए क्योंकि वह अकेले भी एक फिल्म अपने कंधों पर उठा सकते हैं यही कारण है कि आवारगी फिल्म से गोविंदा ने बैक आउट करने की कोशिश की गोविंदा इस फिल्म को छोड़ना चाहते थे वह इस फिल्म को करना ही नहीं चाहते थे गोविंदा धर्मेंद्र इसे अपने दिल की बात कहने भी गए लेकिन धर्मेंद्र इतने सीनियर और उनकी बात को गोविंदा चाल नहीं पाए उनके समझाने पर गोविंदा ने इस फिल्म को की लेकिन अल्टीमेटली प्रड्यूसर को काफी परेशानी उठानी पड़ी तब जब दोनों ने अपनी देख नहीं दी सेट पर खींचतान चलता रहा और इसका रिजल्ट यह रहा यह साल चार साल डिजिट थी लेकिन यह रिलीज इतना आसान नहीं था रिलीज से पहले भी दोनों स्टार्स भिड़ गए थे इस फिल्म में क्रेडिट में नाम किसका पहले आए वह विनर का कहना था कि मैं स्टार बड़ा हूं इसलिए मेरा नाम पहले आना चाहिए वहीं अनिल कपूर सीनियर है और अल्फाबेटिकल ऑर्डर में भी देखा जाए तो ए से नाम शुरू होता है तो यह में काम अनिल कपूर का ही आना चाहिए इस बात को लेकर भी अच्छी-खासी बहस छिड़ गई थी जैसे-तैसे इस फिल्म को रिलीज किया गया और फिल्म ने अच्छा परफॉर्म किया और धरना शुरू हो गया ना इसमें नए एक्टर्स का लौटा गया तो ज्यादातर फिल्म मेकर इन एक्ट्रेसेस के साथ ही काम करना चाहते थे और चोटी वाले एक्टर से उन्हें सेकंड्स के रोल ऑफर हो रहे थे हालांकि इस LMB गोविंदा ने अपने आप को बखूबी संभाला और उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बना ली उनकी कॉमिक टाइमिंग उनके सीरियस रोल्स उनके एक्शन सीक्वेंसेस उनका रोमांस एक अलग ही डायलॉग डिलीवरी तो गोविंदा का तो एक अलग ही ट्रेंड चल पड़ा था अनिल कपूर को यहां पर थोड़ी दिक्कत आने लगी एक अनिल कपूर ने शुरू से अपनी मोनोपली बना रखी थी कि गिनी-चुनी एक्ट्रेस इसे उनके साथ में काम करेंगे माधुरी दीक्षित जूही चावला और श्रीदेवी इसमें शामिल थी इन्हीं के साथ अनिल कपूर रिपीट मोड पर फिल्में किया करते थे अनिल कपूर के पास ना हीरोइनें थी ना कोई प्रोड्यूसर ने लीड हीरो का रोल देने के लिए तैयार था है वहीं गोविंदा के साथ नई हीरोइनें काम करने के लिए भी तैयार की और प्रड्यूसर्स पैसा लगाने के लिए भी तैयार थे बट अनिल कपूर को मार्केट में फिर से खड़ा करने के लिए उनके भाई बोनी कपूर को आना पड़ा इसी दौरान अनिल कपूर ने नोटिस में एक बहुत बड़ा काम करने की कोशिश की उन्होंने बड़े बजट की फिल्म बनाई रूप की रानी चोरों का राजा और कहा जा रहा था कि यह फिल्म हिट होने वाली है और अनिल कपूर ही नेक्स्ट सुपरस्टार है यानि कि अमिताभ बच्चन की गद्दी जो है वह अनिल कपूर को ही मिलेगी इस गद्दी के लिए अनिल कपूर ने नौ करोड़ रुपए खर्च किए तब नोटिस मुसलमान ही रूप की रानी चोरों का राजा फिल्म डिजास्टर साबित हुई अनिल कपूर से गंदी तो चीनी पैसे का भी लॉक हो गया अब अनिल कपूर को वापस ट्यूशन पर डिपेंड होना पड़ा था फिल्मों के लिए लेकिन उनमें लीड हीरो वाले रोल्स ऑफर नहीं हो रहे थे क्योंकि नई जनरेशन आ चुकी थी और अनिल कपूर की हीरोइन भी अब नए एक्टर्स के साथ काम करना चाहती थी मां रघु दीक्षित और जूही चावला धड़ल्ले से खान के साथ काम कर रही थी और श्रीदेवी बोनी कपूर के साथ सैटल हो चुकी थी ऐसे में अनिल कपूर का करियर लड़खड़ा गया ...

☞ Subscribe to our NEW Channel Thikana Official - http://bit.ly/35tcA0u

☞ Subscribe to our Channel bollywoodthikana

☞ Like us on Facebook Facebook: BollywoodThikana

☞ Website:- www.bollywoodthikana.com

☞ Follow us on Instagram :- Instagram: bollywood_thikana

☞ Follow us on Twitter Twitter: BThikana

☞ Circle us on G+ https://plus.google.com/u/1/113596231...
3 سال پیش در تاریخ 1400/09/25 منتشر شده است.
156,209 بـار بازدید شده
... بیشتر