Kehna Hi Kya Ye Nain Ik-Karaoke

Ravindra Kamble
Ravindra Kamble
229 هزار بار بازدید - 5 سال پیش - Bombay (1995) मणिरत्नम के खजाने
Bombay (1995) मणिरत्नम के खजाने का एक और रत्न. पहले ये फिल्म तामिल में बनी फिर इसे हिन्दी और तेलगू में dub किया गया. इस फिल्म को बनाते समय उन्हें पूरा एहसास था की वो कितने संवेदनशील (sentimental) subject पर काम कर रहे थे. शायद इसलिए मनीषा कोइराला ने पहले फिल्म लेने से साफ़ इनकार कर दिया. एक तो संवेदनशील विषय उसपर किरदार भी Glamorous नहीं. बड़ी मुश्किल से उन्हें मनाया गया. फिल्म की सफलता और उसे मिले पुरस्कारों ने उनके निर्णय को सही साबित किया. इस फिल्म का संगीत AR रहमान साहब का है जो तब तक न सिर्फ मणिरत्नम जी के बल्कि पूरी संगीत की दुनिया के चहेते बन चुके थे. इस गीत के गीतकार हैं महबूब. (उनके बारे में किसी और track के समय बात करेंगे). और इस बेमिसाल गीत को अपनी मधुर आवाज़ दी है KS चित्रा जी ने जिन्हें “Chinna Kuyil (छोटी कोयल)” या Mini nightingale of south के नाम से भी जाना जाता है. विविध भाषाओं में 25000+ गाने गा चुकीं चित्रा जी भारत की एकमात्र singer हैं जिन्हें ब्रिटिश पार्लियामेंट (House of Commons) में गाने के लिए निमंत्रित किया गया. 6 बार राष्ट्रीय पुरस्कार पाने वाली भी वो एकमात्र singer हैं. कुल 140 पुरस्कारों से सम्मानित इस लोकप्रिय गायिका के पुरस्कारों की list पढ़ने में 10 मिनट लग जाएंगे.
“कहना ही क्या” मूल तामिल के kannalane (कन्नालाने) पर आधारित है.  “कन्नालाने / कहना ही क्या” को विश्वप्रसिद्ध अंग्रेजी पत्रिका The Guardian की “1000 Songs Everyone Must Hear Before You Die” की list में शामिल किया गया है.
5 سال پیش در تاریخ 1398/06/11 منتشر شده است.
229,099 بـار بازدید شده
... بیشتر