Stuti Paath || Ramayan Paath || इन स्तुतियों का अवश्य पाठ करें || Morari Bapu

SANGEETNI DUNIYA
SANGEETNI DUNIYA
1.6 میلیون بار بازدید - 4 سال پیش - 1. GURU VANDANA -
1. GURU VANDANA - 0:01
2. ATRI STUTI - 04:06
3. RUDRASHTAKAM - 09:42
4. KAK BHUSUNDI PAATH - 17:08
5. HANUMAN CHALISA - 23:54
--------------------------------------------------------------------------
कोई दबाव नहीं साहेब...!! दबाव तो फर्म नहीं है,
लेकिन मैं ऐसा मनोरथ कर सकता हूं...

रामायण के उपासक को, रामायण जिसको प्रिय है...,
मानस की वाटिका के जो फूल है... या तो जो भी हो,
उसको 5 वस्तु यदि मानस से याद रहें तो तलगाजरडा बहुत राजी होगा.... हम तो राजी ही है ...

1. गुरु वंदना - उसको याद हो....
बंदऊँ गुरु पद पदुम परागा। सुरुचि सुबास सरस अनुरागा॥
से लेकर ..
तेहिं करि बिमल बिबेक बिलोचन। बरनउँ राम चरित भव मोचन॥    इतना याद रहें.....;

जब हम गुरु वंदना करेंगे, तब हम ट्रेन में, प्लेन में, कहीं भी करो .. इस भाव से करो कि मैं गुरु के पास बैठा हूं...!! मेरे गुरु के स्थान में हूं...!! ये भाव का अभ्यास बढ़ेगा तो नित्य अनुभव होगा।

ज्यादा नहीं ... ये मेरा सतपंच है....

2. अरण्यकांड से - अत्रि स्तुति
अत्रि स्तुति करो तब समझना चित्रकूट में हो...!!
स्थान के साथ भूमिका बदलती जाएगी ...।

3. रूद्राष्टक - तीसरा ... उसके बिना तो अधूरा है
रूद्राष्टक का पाठ करेंगे तब तो महाकाल की नगरी, उज्जैन के मंदिर में...!!
कहीं भी पाठ करो, कहीं भी .... वहीं होंगे।

4. भुसुंडि रामायण - भुसुंडि रामायण का पाठ करेंगे तो
आ हा आ हा हा...;
उत्तर दिसि सुंदर गिरि नीला। तहँ रह काकभुसुण्डि सुसीला
(मानस) ...... ; तो वो ऊंचाई पर होंगे।

5. हनुमान चालीसा - हनुमान चालीसा करेंगे तब सर्वत्र...
हनुमान कहां नहीं है, सर्वत्र...!!

अब चलो यार छोड़ो...!! 5 न हो तो 3 रखो, 3 न हो तो 2 रखो..., आपके मन में जो बैठे .. 2 नहीं तो 1 ...... छोड़ो

इनमें से कुछ भी न हो तो भी खुश रहो...!! केवल महामंत्र जपो ... राम राम राम ... महामंत्र ,
राम महामंत्र है..., आदिमंत्र है, बीजमंत्र है..., परम् मंत्र है ;
मंत्रराज है राम ....!!

इसका मतलब ये नहीं कि ... गुरु ने जो मंत्र दिया है, वो परम् मंत्र है आश्रित के लिए। उसको राम‌ समझ लो, केवल राम।

॥ बापू ॥
मानस_बालमिकीय
दिवस_1


-----------------------------------------------------------------------------------------------
Producer - Nilesh Vavadiya / Devarshi vavadiya

Sound - Arjun Makwana, Jayesh Dolanshiya , Dines Jadhav,  Annat Chauhan

Live Mixing - Naresh Vavadiya(Naresh Kaka)

Videography - Dharmesh Gondaliya ,Kishor Jamod, Pragnesh Trivedi

Photography - Raju Solanki , Rushiraj Makwana

Video Editing - Priyank Vavadiya

Get Sangeetniduniya Youtube Channel Membership - @sangeetniduniyaparivar

--------------------------------------------------------
Follow us on FACEBOOK
Facebook: sangeetnidun..
And also on INSTAGRAM.
4 سال پیش در تاریخ 1399/08/21 منتشر شده است.
1,694,381 بـار بازدید شده
... بیشتر