व्यवहार की सर्वोपरिता । The priority of behaviour | Podcast | life Management | अल्टिमा स्टडी

Ultima Study
Ultima Study
2.1 هزار بار بازدید - ماه قبل - प्रिय साथियों यह पॉडकास्ट Dr.
प्रिय साथियों यह पॉडकास्ट Dr. विजय अग्रवाल जी की आवाज में आप ULTIMA STYDY चैनल  पर सुन रहे हैं, यह AFEIAS Academy द्वारा संचालित किया जाता है यह पॉडकास्ट संचालित  करने के  कुछ मुख्य उदेश्य है।
जैसे:- छात्रों को जीवन के विभिन्न पहलुओं के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए
छात्रों को अपने समय का प्रबंधन करने, अपनी एकाग्रता बढ़ाने, परीक्षाओं के लिए बेहतर तैयारी करने के तरीके सिखाना, छात्रों को सकारात्मक सोच विकसित करने, तनाव को कम करने, अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित करना,  छात्रों को जीवन में सफल होने के लिए आवश्यक कौशल विकसित करने में मदद करना, छात्रों को नेतृत्व, संचार, और टीम वर्क जैसे महत्वपूर्ण कौशल सिखाना, छात्रों को आत्म-जागरूकता, आत्म-अनुशासन, और आत्म-विश्वास विकसित करने में मदद करना, छात्रों को जीवन के विभिन्न पहलुओं के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए, छात्रों को स्वास्थ्य, धन, और रिश्तों जैसे महत्वपूर्ण विषयों के बारे में जानकारी प्रदान करता, विभिन्न संस्कृतियों और जीवन दर्शनों के बारे में जानने में मदद करना, छात्रों को अन्य छात्रों और शिक्षकों से जुड़ने का अवसर प्रदान करना और  छात्रों को एक ऐसा मंच प्रदान करता है जहाँ वे अपनी कहानियों को साझा कर सकते हैं और दूसरों से प्रेरणा प्राप्त करना इत्यादि।

Gmail ID - [email protected]

कुछ प्रमुख पुस्तकें:-
'तृषित' : एक जीवन यात्रा https://amzn.to/42CRSua
पढ़ो तो ऐसे पढ़ो https://amzn.to/3SEfqKx
स्टूडेंट और टाइम मैनेजमेंट https://amzn.eu/d/gbmWEeb
स्टूडेंट और मन की शक्ति https://amzn.eu/d/3KdS1d1
स्टूडेंट और पर्सनैलिटी डेवलपमेंट https://amzn.eu/d/bsizprX
आप IAS कैसे बनेंगे https://amzn.to/42Ka9Gc
आप IAS कैसे बनेंगे भाग-2 https://amzn.to/49d8lYq
आज़ादी की कहानी https://amzn.eu/d/f6l4FEm
सही हिन्दी सुन्दर हिन्दी https://amzn.eu/d/h8uazMo
प्रशासनिक चिंतक https://amzn.eu/d/29ZcvJz
The Art of Study https://amzn.to/49sFH5o
Time Management for Students https://amzn.eu/d/goOQgXq
Students and the Power of Mind https://amzn.to/3uCXSXe
Personality Development For Students https://amzn.eu/d/6XlTfOb
How to Become An IAS https://amzn.eu/d/1RjKwkP
How to become an IAS Part-2 https://amzn.to/3SZYNuw
#india #hindi #in hind

Msssage:

लाइफ मैनेजमेंट के अपने सभी प्रिय साथियों को यह मेरा प्रथम नमस्कार

मित्रों फिलहाल हमारा उद्देश्य है की किस तरह से लाइफ मैनेजमेंट के मैसेज को लोगो तक पहुँचाया जाए, बस उद्देश्य है।
अब आप देखिये की ऐसा करने के लिए कौन - कौन से कदम उठाए जाने चाहिए, आप क्या क्या कर सकते हैं,
सबकी देखिये, परिस्थितियाँ अलग होती है, सबके पास साधन अलग होते है, सबके पास माइंडसेट अलग होता है।
मैं चाहूँगा की आप लोगो को ये जो माइंड सेट है, जो विविधता है, जो इंटेलिजेंस है, उसका फायदा इस लाइफ मैनेजमेंट को मिले।
तो मैं आपको कोई रास्ता सुझा कर के आपके इस इंटेलिजेंस के उद्भव को, उसके विकास को बंद करना नहीं चाहता, बस आपको Life Management लोगो तक पहुँचाना है, आपसे लोग मिलते हैं, व्यक्तिगत तौर पर आप उन्हें बता सकते हैं,
आपके पास वाट्सएप ग्रुप होता है, आप वाट्सप्प ग्रुप पर मैसेज दे सकते हैं, लेकिन याद रखिये की अगर आप बिना बताए वाट्सएप्प ग्रुप पर मैसेज डाल देंगे तो उसे कोई देखेगा नहीं।
एक बात मैं यहाँ विशेष रूप से कहना चाहूँगा की लाइफ मैनेजमेंट लोगों तक पहुँचा देना ही पर्याप्त नहीं होगा, बल्कि उससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण यह होगा कि लोग उस लाइफ मैनेजमेंट को सुने भी।
ये आपको इनश्योर करना होगा।
हम गारंटी नहीं दे सकते की 100 प्रतिशत लोग सुनेंगे, लेकिन इस बात की गारंटी तो हम दे सकते है की ज्यादा से ज्यादा लोग सुने, तो जब तक आप व्यक्तिगत रूप से उन्हें इसके बारे में नहीं बताएंगे की आपको इससे क्या लाभ मिला है, तब तक वह इसे सुनेंगे नहीं ।
भले ही यह आप थोड़े लोगों तक ही भेजें लेकिन वे लोग ऐसे हो जो इसे सुने और बीच बीच में पूछे की क्या आपने सुना?
और यदि वो कहते है की नहीं मैं नहीं सुना, तो कारण पूछे की आपने क्यों नहीं सुना, क्या आपको रहा है।
और अगर वो कहते हैं कि उन्हें अच्छा नहीं लग रहा है, बेकार की बात हो रही है, तो आप मुझे बताए, ये मेरे लिए बहुत बड़ा फीडबैक होगा।
आप देखे की आप कैसे उन तक Life Management Podcast पहुँचा सकते हैं।
व्यकिगत तौर अपने घर के सदस्यों के साथ आप सुन सकते हैं, क्यूँकि बहुत से मेरे ऐसे स्टूडेंट हैं जो बताते हैं की परिवार में हम सब सुनते हैं, आप स्कूल में जाकर के इसका सन्देश दे सकते हैं, स्कूल के बच्चों को ये सुना सकते है।
बहुत सारे तरीके है, मैं अभी बताना नहीं चाहता, बस उद्देश्य बहुत स्पष्ट है जो आप जानते हैं।
आप देखिए कि आप क्या - क्या कर रहे हैं, क्या - क्या कर सकते हैं, और जब भी कुछ कर रहे हो तो प्लीज़ लेट, मी नो आप, मुझे बताए।

हमारा सहयोग देने के लिए आप सभी लोगों को हमारे दिल की गहराईयों से बहुत - बहुत धन्यवाद
ماه قبل در تاریخ 1403/05/16 منتشر شده است.
2,148 بـار بازدید شده
... بیشتر