काली करतूत या सच ? २०२३ वर्ल्ड कप पर हुए हर एक आरोप का Data Based Breakdown | TRP, Views Controversy

Cricket Raaz Hindi
Cricket Raaz Hindi
73.2 هزار بار بازدید - 8 ماه پیش - जबसे ये 2023 वर्ल्ड कप
जबसे ये 2023 वर्ल्ड कप  ख़त्म हुआ
सोशल मीडिया और न्यूज़ गुस्से में उसे आज तक का सबसे ख़राब और बोरिंग वर्ल्ड कप ठहरने पर तुले हुए है
आज हम एक्चुअल डाटा के द्वारा सिर्फ नंबर के सहारे इसी सवाल का जवाब खोजने की कोशिश करेंगे

अब तक के सबसे बड़े allegation से शुरुआत करते है

वह वर्ल्ड कप बोहोत ही यदा बोरिंग था.

इसका जवाब ढूंढने के लिए हमे दो पैरामीटर्स में इससे बिठाना होगा

Upsets और thrilling matches
सिर्फ स्कोरबोर्ड से आगे बढ़कर
मैच में एक्चुअल में हुआ क्या था ये समझकर जब आप आज तक हुए सरे वर्ल्ड कप मैचेस के एक लिस्ट बानी तब एक अजीबसा सच उभरता है

१९८७ आज तक का सबसे अच्छा और थ्रिलिंग  माना जाना चाहिए और २००३ आज तक का सबसे बोरिंग

हा २००७ उसके करीब जरूर आता है
पर नंबर्स के हिसाब से २००३ में दोनों ही पैरामीटर्स काफी low आये थे
फिर दूसरा सवाल इन मैचेस में टॉस का क्या हाथ था ?

तो वो भी नहीं
उल्टा हालत ये थी की लोगो को टॉस हरने की प्रार्थना करनी चाहिए थी

T २० के वर्ल्ड कप से बिलकुल विपरीत
यहाँ न conditions या dew किसी का भी असर नहीं नज़र आ रहा

बैटिंग करो या फील्डिंग
एन्ड में सब एकसमान

फिर वह अहमदाबाद हो या मुंबई जहा डिसिशन जरा lopsided थे

या बेंगलुरु जहा सब even

हर जगह पर आपको टॉस का असर बोहोत ही काम दिखाई देता है

और रही बात खली स्टेडियम्स की व्यूज की या प्रॉफिट की

इस वर्ल्ड कप ने सरे रिकार्ड्स तोड़ के रख दिए है


अब है अंत में जो रिजल्ट आया वो...
पुरे टूर्नामेंट में undefeated  जाने के बाद ये result
दर्द के सिवाय इसका कोई दूसरा नाम नहीं

और ये पहली बार तो नहीं हे

२०१९ का वो सेमि फाइनल
और धोनी को वो रोटा चेहरा

तब भी तो यही डीडे हुआ था
की अबसे नहीं इतना involve  होना

पर आखिर कितना भी क्यों न कोसलो
कितना भी क्यों न चिल्लाओ
अंत में तो यही आना हे

आखिर
हमारा खेल हे

इतने आसानी से थोड़ी ही छूटेगा

#cricket #worldcup #controversy
8 ماه پیش در تاریخ 1402/09/07 منتشر شده است.
73,215 بـار بازدید شده
... بیشتر