Mussel breeders (Manthan 235)

DW हिन्दी
DW हिन्दी
2.2 هزار بار بازدید - 7 سال پیش - सीप, शैवाल और बैक्टीरिया समुद्र
सीप, शैवाल और बैक्टीरिया समुद्र के संवेदनशील जीवों में शामिल हैं. इनमें से एक की भी हालत बदले तो चेन रिएक्शन शुरू हो जाता है जो सबको प्रभावित करेगा. बीते कुछ सालों से शोधकर्ता समुद्र में अंडर वॉटर एक्वा फार्म बना कर वहां शैवाल उगाने पर रिसर्च कर रहे हैं. कभी शैवाल को जला कर ईंधन के रूप में इस्तेमाल किये जाने की चर्चा थी और अब तो इससे इंसान के भोजन में शामिल करने लायक प्रजाति विकसित करने की कोशिश की जा रही है. शैवाल के अलावा वैज्ञानिक अब सीपवाली मछलियों को भी उगाने में लगे हैं, जो कि बेहद पोषक होती हैं.
7 سال پیش در تاریخ 1396/04/10 منتشر شده است.
2,204 بـار بازدید شده
... بیشتر