रतन टाटा के जीवन की पूरी कहानी | RATAN TATA BIOGRAPHY IN HINDI #ratantata #biography Inspiring Story

Careerwill IAS
Careerwill IAS
269.4 هزار بار بازدید - 2 سال پیش - रतन टाटा के जीवन की
रतन टाटा के जीवन की पूरी कहानी | RATAN TATA BIOGRAPHY IN HINDI #ratantata #biography Inspiring Story

👉 Download Careerwill App : https://linktr.ee/CareerwillApp
.
#BiographyInHindi
#MotivationInHindi
#KenUp
#RatanTata
#ratantatabiography .
Request a Callback -Team Careerwill IAS (Only for IAS Aspirants)
किसी भी BATCH की जानकारी के लिए हमारे साथ अपनी Contact information शेयर करे, We'll contact you 👇🏼👇🏼
https://forms.gle/NWnRorZkxmDGRqq4A
.
 डूबती नैया पर सवार होने का जोखिम कौन लेता है? लेकिन ये कहानी उस शख्स की है जिसका सामना हर मोड़ पर मुश्किल हालात से ही हुआ । जन्म तो काफी नामी परिवार में हुआ । गुजरात के सूरत में रहने वाले कारोबारी परिवार में । लेकिन जन्म के बाद ही माता-पिता में ऐसा विवाद हुआ कि दोनों अलग हो गए ।
 फिर दादी ने उनका पालन-पोषण किया । अच्छी पढ़ाई की । विदेश में भी पढ़े । लेकिन जब कारोबार शुरू करने की बात आई तो फिर से कठिन हालात से गुजर रही कंपनी की जिम्मेदारी सौंप दी गई । लेकिन बचपन से ऐसे हालात का सामना करने की आदत यहां काम आई । उससे मुंह मोड़ने के बजाय हंसकर मुकाबला किया और कंपनी को फायदे में ला दिया ।
 ये कहानी है देश के महान बिजनेसमैन रतन टाटा की । इनका पूरा नाम रतन नवल टाटा है । इनका जन्म 28 दिसंबर 1937 को सूरत में हुआ था । पिता का नाम नवल टाटा था और माँ का नाम सोनू टाटा । बताया जाता है कि उनके माता-पिता के बीच तलाक हो गया था । इसलिए उनका पालन-पोषण उनकी दादी नवाजबाई टाटा ने किया था । रतन टाटा को उन्होंने गोद ले लिया था । इस तरह दत्तक पुत्र के तौर पर उनकी परवरिश हुई थी । वहीं, रतन टाटा के पिता ने सिमोन टाटा से दूसरी शादी की थी । इसलिए रतन टाटा का एक सौतेला भाई भी है । नाम है नोएल टाटा ।
 रतन टाटा ने शुरुआती पढ़ाई मुंबई के कैथेड्रल और जॉन केनल स्कूल में की थी । इसके अलावा, अमेरिका की कॉर्नेल यूनिवर्सिटी से स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग की पढ़ाई साल 1962 में की थी । आखिर में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से 1975 में एडवांस्ड मैनेजमेंट प्रोग्राम किया था । रतन टाटा का संघर्ष और सफलता
 Ratan Tata Success Story: रतन टाटा बिजनेस घराने से थे । पढ़ाई के बाद उन्हें साल 1971 में राष्ट्रीय रेडियो और इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी (NELCO) में प्रभारी निदेशक नियुक्त किया गया । जब उन्हें ये कमान सौंपी गई उस वक्त कंपनी बुरे दौर से गुजर रही थी । लेकिन इससे मुंह मोड़ने के बजाय रतन टाटा ने अपनी काबिलियत के दम पर NELCO कंपनी को इस झटके से उबारा बल्कि 20 प्रतिशत तक हिस्सेदारी भी बढ़ाने में सफल रहे ।
 हालांकि, इमरजेंसी और आर्थिक मंदी से कंपनी को काफी नुकसान हुआ था । फिर 1977 में टाटा को यूनियन की हड़ताल का सामना करना पड़ा । जिसके चलते बाद में नेल्को कंपनी बंद करनी पड़ी थी ।
 Ratan Tata Company List: इसके कुछ महीने बाद ही रतन टाटा को कपड़ा मिल इम्प्रेस मिल्स (Empress Mills) की जिम्मेंदारी दे दी गई । ये कंपनी भी उस समय घाटे में थी । आखिरकार इसे भी बंद करना पड़ा था । लेकिन रतन टाटा ने कभी हार नहीं मानी । कहा जाता है कि रतन टाटा कंपनी बंद नहीं करना चाहते थे लेकिन मजबूरी में ये फैसला लेना पड़ा था । अब भले ही जिन दो कंपनियों की कमान उन्हें दी गईं थीं उन्हें बंद करनी पड़ी लेकिन इस बीत रतन टाटा की काबलियत उनके परिवार को समझ में आ गई थी । जितने बुरे हालात में भी उन्होंने कंपनी को काफी हद तक ऊपर उठाया था । उसे देखते हुए जेआरडी टाटा ने साल 1981 में रतन टाटा को टाटा इंडस्ट्रीज के उत्तराधिकारी बनाने की घोषणा कर दी ।
 उस समय तक इनके पास ज्यादा अनुभव नहीं था । इसलिए विरोध भी हुआ । यानी ये भी उनके लिए मुश्किल दौर था । लेकिन रतन टाटा तो वाकई अनमोल रत्न थे. उन्होंने हार नहीं मानी और आगे बढ़ते गए । साल 1991 में रतन टाटा को टाटा इंडस्ट्रीज व इसकी अन्य कंपनियों के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंप दी गई । इसके बाद ही टाटा ग्रुप हमेशा आगे बढ़ता गया । इनकी अध्यक्षता में टाटा ग्रुप ने अपने कई बड़े प्रोजेक्ट स्थापित किए और देश ही नहीं बल्कि दुनिया में भी उन्होंने टाटा ग्रुप को नई पहचान दिलाई । रतन टाटा के नेतृत्व में ही टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने पब्लिक इशू जारी किया और टाटा मोटर्स को न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध किया गया ।
दुनिया की सबसे सस्ती कार नैनो बनाई

.
.
.
.
ratan tata biography,biography,biography in hindi,ratan tata,ratan tata biography in hindi,success story of ratan tata,how he acquired jaguar and landrover,ratan tata journey,tata group life story,ratan tata life story,in hindi,how ratan tata aquire jaguar and land rover,ratan tata and bill ford,ratan tata quotes,ratan tata urdu,रतन टाटा का जीवन परिचय,रतन टाटा का अपमान का जवाब सफलता से,how much ratan tata donate,best motivational video
2 سال پیش در تاریخ 1401/09/21 منتشر شده است.
269,440 بـار بازدید شده
... بیشتر