पंचायत चुनाव: आरक्षण को लेकर गांवों की सियासत गर्म II देखिए कब तक साफ होगी तस्वीर !

Media Halchal News
Media Halchal News
2.5 هزار بار بازدید - 3 سال پیش - Keep Watching Media Halchal News
Keep Watching Media Halchal News for Latest News Updates, Live News, Political News, Political Interviews and much more.

#UP_POLITICAL_NEWS
#PANCHAYAT_ELECTION_UP
#BREAKING_NEWS_UP


आरक्षण सूची को लेकर गर्माई सियासत
गांवों में प्रधानी के उम्मीदवारों की बढ़ी बेचैनी
सीटवाइज आरक्षण को लेकर साफ नहीं तस्वीर
देखिए कब तक सरकार करेगी फाइनल सूची जारी ?
आखिर क्या है संभावित उम्मीदवारों की परेशानियां ?

एक तरफ त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की तैयारियां तेज हैं तो दूसरी तरफ हालात एक दम हलकान भी दिख रहे हैं…आरक्षण के बारे में ये तस्वीर तो साफ है कि रोटेशनल आरक्षण प्रक्रिया लागू होगी लेकिन अब भी सीट वाइज आरक्षण को लेकर तस्वीर साफ नहीं है…ऐसे में गांव गांव संभावित प्रधानी के उम्मीदवारों की धड़कने बढ़ी हुई देखने को मिल रही हैं…अब दावेदारों में ये असमंजस है कि कौन सी सीट किस वर्ग के लिए आरक्षित होगी…दरअसल, अभी तक  सरकार ने यही बताया है कि उनके क्षेत्र में कितनी सीटें किस वर्ग के लिए आरक्षित हैं…सीटगत आरक्षण के लिए अभी और इंतजार करना होगा…उम्मीद है कि अगले महीने की 14 मार्च तक आरक्षणकी तस्वीर साफ हो जाएगी…मिल रही जानकारी के मुताबिक आरक्षण के लिए अभी लोगों को इंतजार करना होगा…आरक्षण का प्रशिक्षण देने के लिए प्रदेश के सभी डीपीआरओ लखनऊ बुला लिए गए हैं…डीपीआरओ को 16 और 17 फरवरी को आरक्षण के आवंटन की प्रक्रिया समझायी जाएगी…18 और 19 फरवरी को डीपीआरओ जिले में आकर खंड विकास अधिकारियों को इस प्रक्रिया का प्रशिक्षण देंगे…अगले महीने 14 मार्च को आरक्षण का अंतिम प्रकाशन करने की तैयारी सरकार द्वारा की गई है…इस बीच पंचायत चुनाव के आरक्षण को लेकर गांव-गांव बेचैनी बनी हुई है…प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के अलावा क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष पदों के आरक्षण की प्रक्रिया अभी पूरी होनी है…सरकार ने अलग-अलग पदों के लिए किस जाति के कितने पद आरक्षित होंगे इसकी संख्या तो जारी कर दी है, लेकिन सीटगत आरक्षण अभी जारी नहीं हुआ है…जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक लखनऊ से प्रशिक्षण लेकर आने के बाद 20 फरवरी से एक मार्च के बीच सीटगत आरक्षण की सूची तैयार करने की योजना है…इस सूची का प्रकाशन 2 से 3 मार्च तक किया जाएगा…इसके बाद डीपीआरओ 4 से 8 तक आपत्तियां लेंगे…10 और 12 मार्च को इन आपत्तियों का निस्तारण होगा…इसके बाद 13 और 14 मार्च को आरक्षण का अंतिम प्रकाशन होगा…ब्यूरो रिपोर्ट




Kindly Like, share videos and Subscribe our Channel.

For latest News update also visit our website :
http://www.mediahalchal.in/
3 سال پیش در تاریخ 1399/11/28 منتشر شده است.
2,540 بـار بازدید شده
... بیشتر