लूणी नदी के पानी में पूरे गांव को डूबने से बचाया प्रशासन ने

3.2 میلیون بار بازدید - 2 ماه پیش - रोहिसा से किरोकी ढाणी सुकड़ी
रोहिसा से किरोकी ढाणी सुकड़ी नदी में प्रशासन ने छोड़ा लूनी का पानी
बडायली से पहले दोनो नदिया एक होती है पानी निकासी के बाद अब तक बजरी खनन के खड्डे में पानी भर रहा है सुकड़ी नदी के बहाव क्षेत्र में अभी पानी नहीं पहुंचा है रात तक इस नदी में यह पानी बहने की संभावना जताई गई है  एसडीम सुरेश के एम ने सभी से सतर्कता एवं सावधानी बरतने की बात कही है मौके पर तहसीलदार भिवराज परिहार पीडी जैन पीडी जैन प्रशांत भांबू,sdrf टीम इंचार्ज बजरंग लाल, पटवारी प्रेम राज मीना, कृष्णा मौर्य, गजराज मीणा, धर्मेंद्र गोड, मुरलीधर जागिड़, सत्यनायन शर्मा, शेर सिंह,थांवला थाना पुलिस सहित sdrf टीम पुलिस लाईन नागौर श्री बंजरग लाल (टीम प्रभारी)
,कैलाश चौहान,रतन सिंह, मुकेश कुमार डिडेल, गोरधन,भरत मुण्डेल,छैलसिंह,रमेशचन्द, अशोक,मामराज ये टीम sdrf की आपातकालीन परिस्थिति में बाढ़ , भूकंप , बिल्डिंग गिरने से और ट्रेन हादसे के समय जान माल की सुरक्षा के लिए सदेव तत्पर रहती है
2 ماه پیش در تاریخ 1403/05/18 منتشر شده است.
3,239,730 بـار بازدید شده
... بیشتر