जानिए ! भीम सेन जाट ने महमूद गजनवी से लिया सोमनाथ की लूट का बदला

History & Mystery
History & Mystery
10.6 هزار بار بازدید - 4 سال پیش - भयंकर लूटपाट करने के बाद
भयंकर लूटपाट करने के बाद गज़नवी कच्छ के रण से वापिस जाने के लिए निकल पड़ा।जब इस कत्ले-आम की खबर हिन्दू शासकों को सुनाई पड़ी तो उनका गुस्सा भड़क उठा……. ऐसे में थार के राजपूत शासक भोज ने लौटते हुए गजनवी को सबक सिखाने का निश्चय किया लेकिन गजनवी को जब इस बात की खबर लगी तो वह रास्ता बदलकर कच्छ के रन से सिंध की ओर बढ़ गया।

सिंध के जाटों को भी इस रक्त-पात की जानकारी मिल चुकी थी और साथ ही पता लग चुका था कि महमूद गजनवी सिंध के रास्ते गजनी वापस लौट रहा है। ऐसे में सिंध के जाट शासक भीमसेन जाट ने गज़नवी की सेनाओं की घेराबंदी कर जबरदस्त हमले किये और गुलाम बनाये गये बहुत से स्‍त्री-बच्चे छुड़वा लिए। …… भागती और जान बचाती गजनवी की सेनाओं का दूर तक पीछा किया गया…… कईयों को पकड़ कर मौत को घाट उतार दिया.जाटों के भीषण आक्रमण ने गजनवी की शक्ति को ऐसी क्षति पहुंचाई कि जाटों पर आक्रमण करने के लिए गजनवी और उसकी बची-खुची अधमरी सेना तीन साल तक हिम्मत नहीं जुटा पाई।
4 سال پیش در تاریخ 1399/02/15 منتشر شده است.
10,646 بـار بازدید شده
... بیشتر