Patel Surname meaning and History | पटेल नाम का मतलब और इतिहास | Kunbi Kurmi koli Ptidar

Malwa Diary History
Malwa Diary History
152.1 هزار بار بازدید - 3 سال پیش - पटेल शब्द का मतलब तथा
पटेल शब्द का मतलब तथा उसका इतिहास पटेल शब्द पाटीदार शब्द से बना है और पाटीदार शब्द संस्कृत के पट्टा लिखा शब्द से बना है जिसका पूरा अर्थ होता है जमीन का पट्टा या फिर जमीन का टुकड़ा तो पाटीदार या पटेल वह लोग हैं जिनके पास खेती करने योग्य जमीन है पाटीदार और जमींदार का मतलब एक ही होता है | पटेल पाटीदार कुर्मी क्षत्रीय होते है । पाटीदार लोगों का इतिहास देखा जाए तो पाटीदार लोग कृषि कार्य से जुड़े हुए रहते हैं पटेल लोग मुख्यतः कुनबी पटेल कोली पटेल में आते हैं इनमें भी दो कार्य मुख्य रूप से पाई जाती है लेवा पटेल और कड़वा पटेल ज्यादातर पटेल कास्ट ओबीसी या अन्य पिछड़ा वर्ग में आती है पटेल गांव के मुखिया को भी कहते हैं पटेल लोगों का मुख्य कार्य खेती से प्राप्त रेवेन्यू या टैक्स को राजा तक पहुंचाना होता था पटेल नाम की उपाधि मुगल काल मराठा काल तथा ब्रिटिश काल तक जारी रही पटेल कोई एक जाति में बंद कर नहीं रहते पटेल एक तरह की उपाधि थी जो कि बड़े जमींदारों को दी जाती थी पटेल राजपूत भी हो सकते हैं पटेल कुनबी भी हो सकते हैं

is patidar and patel same,
Kadwa patidar,
Leva patidar,
Kunbi maratha,
3 سال پیش در تاریخ 1400/11/14 منتشر شده است.
152,175 بـار بازدید شده
... بیشتر