aja ekadashi vrat katha 2024 । अजा एकादशी की कथा । अजा एकादशी व्रत कथा 2024

NARENDRA CHAUHAN MORENA
NARENDRA CHAUHAN MORENA
51 بار بازدید - 3 هفته پیش - aja ekadashi vrat katha 2024/भाद्रपद
aja ekadashi vrat katha 2024/भाद्रपद कृष्णपक्ष एकादशी/अजा एकादशी की कथा/अजा एकादशी व्रत कथा 2024, अजा एकादशी / भादों माह कृष्ण पक्ष की एकादशी / Aja Ekadashi / Bhadon Mah Krishna Paksh / नरेन्द्र चौहान अजा एकादशी व्रत कथा (Aja Ekadashi Vrat Katha) अजा एकादशी का महत्त्व: अर्जुन ने कहा: हे पुण्डरिकाक्ष! मैंने श्रावण शुक्ल एकादशी अर्थात पुत्रदा एकादशी का सविस्तार वर्णन सुना। अब आप कृपा करके मुझे भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी के विषय में भी बतलाइये। इस एकादशी का क्या नाम है तथा इसके व्रत का क्या विधान है? इसका व्रत करने से किस फल की प्राप्ति होती है? श्रीकृष्ण ने कहा: हे कुन्ती पुत्र! भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी को अजा एकादशी कहते हैं। इसका व्रत करने से सभी पाप नष्ट हो जाते हैं। इसलोक और परलोक में मदद करने वाली इस एकादशी व्रत के समान संसार में दूसरा कोई व्रत नहीं है। अजा एकादशी व्रत कथा! अब ध्यानपूर्वक इस एकादशी का माहात्म्य श्रवण करो: पौराणिक काल में भगवान श्री राम के वंश में अयोध्या नगरी में एक चक्रवर्ती राजा हरिश्चन्द्र नाम के एक राजा हुए थे। राजा अपनी सत्यनिष्ठा और ईमानदारी के लिए प्रसिद्घ थे। एक बार देवताओं ने इनकी परीक्षा लेने की योजना बनाई। राजा ने स्वप्न में देखा कि ऋषि विश्ववामित्र को उन्होंने अपना राजपाट दान कर दिया है। सुबह विश्वामित्र वास्तव में उनके द्वार पर आकर कहने लगे तुमने स्वप्न में मुझे अपना राज्य दान कर दिया। राजा ने सत्यनिष्ठ व्रत का पालन करते हुए संपूर्ण राज्य विश्वामित्र को सौंप दिया। दान के लिए दक्षिणा चुकाने हेतु राजा हरिश्चन्द्र को पूर्व जन्म के कर्म फल के कारण पत्नी, बेटा एवं खुद को बेचना पड़ा। हरिश्चन्द्र को एक डोम ने खरीद लिया जो श्मशान भूमि में लोगों के दाह संस्कारा का काम करवाता था। स्वयं वह एक चाण्डाल का दास बन गया। उसने उस चाण्डाल के यहाँ कफन लेने का काम किया, किन्तु उसने इस आपत्ति के काम में भी सत्य का साथ नहीं छोड़ा। जब इसी प्रकार उसे कई वर्ष बीत गये तो उसे अपने इस नीच कर्म पर बड़ा दुख हुआ और वह इससे मुक्त होने का उपाय खोजने लगा। वह सदैव इसी चिन्ता में रहने लगा कि मैं क्या करूँ? किस प्रकार इस नीच कर्म से मुक्ति पाऊँ? एक बार की बात है, वह इसी चिन्ता में बैठा था कि गौतम् ऋषि उसके पास पहुँचे। हरिश्चन्द्र ने उन्हें प्रणाम किया और अपनी दुःख-भरी कथा सुनाने लगे। राजा हरिश्चन्द्र की दुख-भरी कहानी सुनकर महर्षि गौतम भी अत्यन्त दुःखी हुए और उन्होंने राजा से कहा: हे राजन! भादों माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी का नाम अजा है। तुम उस एकादशी का विधानपूर्वक व्रत करो तथा रात्रि को जागरण करो। इससे तुम्हारे सभी पाप नष्ट हो जाएंगे। महर्षि गौतम इतना कहकर आलोप हो गये। अजा नाम की एकादशी आने पर राजा हरिश्चन्द्र ने महर्षि के कहे अनुसार विधानपूर्वक उपवास तथा रात्रि जागरण किया। इस व्रत के प्रभाव से राजा के सभी पाप नष्ट हो गये। उस समय स्वर्ग में नगाड़े बजने लगे तथा पुष्पों की वर्षा होने लगी। उन्होने अपने सामने ब्रह्मा, विष्णु, महेश तथा देवेन्द्र आदि देवताओं को खड़ा पाया। उन्होने अपने मृतक पुत्र को जीवित तथा अपनी पत्नी को राजसी वस्त्र तथा आभूषणों से परिपूर्ण देखा। व्रत के प्रभाव से राजा को पुनः अपने राज्य की प्राप्ति हुई। वास्तव में एक ऋषि ने राजा की परीक्षा लेने के लिए यह सब कौतुक किया था, परन्तु अजा एकादशी के व्रत के प्रभाव से ऋषि द्वारा रची गई सारी माया समाप्त हो गई और अन्त समय में हरिश्चन्द्र अपने परिवार सहित स्वर्ग लोक को गया। हे राजन! यह सब अजा एकादशी के व्रत का प्रभाव था। जो मनुष्य इस उपवास को विधानपूर्वक करते हैं तथा रात्रि-जागरण करते हैं, उनके सभी पाप नष्ट हो जाते हैं और अन्त में वे स्वर्ग को प्राप्त करते हैं। इस एकादशी व्रत की कथा के श्रवण मात्र से ही अश्वमेध यज्ञ के फल की प्राप्ति हो जाती है। ॥ जय श्री हरि ॥ OUR CURIOSITY- अजा एकादशी, भादों माह कृष्णपक्ष की एकादशी, Aja Ekadashi, Bhadra pad Krishna paksh ekadashi, Aja Ekadashi Vrat Katha 2024, अजा एकादशी की कथा अजा एकादशी व्रत कथा, ekadashi vrat katha 2024,भादों माह कृष्ण पक्ष की एकादशी,ekadashi kab hai,gyaras kab ki hai,bhadrapad krishnapaksh ekadashi,एकादशी कब है,aja ekadashi kab hai,अजा एकादशी कब है,ekadashi vrat katha 2024,ekadashi kab hai 2024,अजा एकादशी,भादों माह कृष्णपक्ष की एकादशी,Aja Ekadashi,Bhadra pad Krishna paksh ekadashi,Aja Ekadashi Vrat Katha 2024,अजा एकादशी की कथा अजा एकादशी व्रत कथा,aja ekadashi vrat katha,aja ekadashi 2023,aja ekadashi,अजा एकादशी की कथा,अजा एकादशी व्रत,aja ekadashi ki katha,ekadashi vrat katha,ekadashi ki katha,ekadashi ki kahani,ekadashi ki aarti,aja ekadashi ki kahani,aja ekadashi katha,ekadashi vrat katha today,ekadashi vrat katha aarti,अजा एकादशी व्रत कथा,ekadashi katha,aja ekadashi ka mahatva,एकादशी व्रत कथा,aja ekadashi vrat,gyaras ki katha,aja ekadashi vrat ki,aja ekadashi ki vrat katha,ekadashi, narendra chauhan morena TAGS- #ekadashi #ajaekadashi #ekadashivratkatha #ekadashivrat #ekadashikabhai #bradrapadkrishnapakshekadashi #narendrachauhanmorena #narendrasinghchauhan #indianfestival Our Social Link YouTube- Facebook- https://www.facebook.com/narendrasingh.chauhan.7 Twitter- www.twitter.com/narendra221066 Instagram- https://www.instagram.com/narendrachauhan221066/ Moj ID- 4620184020 narendra chauhan morena Chingari- nare7171 Narendra Chauhan Email- [email protected]
3 هفته پیش در تاریخ 1403/06/07 منتشر شده است.
51 بـار بازدید شده
... بیشتر