सातवाहन राजवंश का इतिहास | Satvahana Dynasty | History Of Early Satvahnas In Hindi | Historic India

Historic India
Historic India
49.1 هزار بار بازدید - 11 ماه پیش - सातवाहन राजवंश का इतिहास |
सातवाहन राजवंश का इतिहास | Satvahana Dynasty | History Of Early Satvahnas In Hindi | Historic India

सातवाहन वंश के इतिहास का अध्ययन हम साहित्य, विदेशी विवरण तथा पुरातत्व, इन तीनों की सहायता से करते हैं । साहित्य के अन्तर्गत सर्वप्रथम उल्लेख पुराणों का किया जा सकता है । सातवाहन इतिहास के लिये मत्स्य तथा वायुपुराण विशेष रूप से उपयोगी हैं । पुराण सातवाहनों को ‘आन्ध्रभृत्य’ तथा ‘आन्ध्रजातीय’ कहते हैं । यह इस बात का सूचक है कि जिस समय पुराणों का संकलन हो रहा था, सातवाहनों का शासन आन्ध्रप्रदेश में ही सीमित था । पुराणों में सातवाहन वंश के कुल तीस राजाओं के नाम मिलते हैं जिन्होंने लगभग चार शताब्दियों तक शासन किया था । कुछ नामों का उल्लेख तत्कालीन लेखों में भी प्राप्त होता है । पुराणों में इस वंश के संस्थापक का नाम सिन्धुक, सिसुक अथवा शिप्रक दिया गया है जिसने कण्व वंश के राजा सुशर्मा को मारकर तथा शुंगों की अवशिष्ट शक्ति का अन्त कर पृथ्वी पर अपना शासन स्थापित किया था । सातवाहन इतिहास के प्रामाणिक साधन अभिलेख, सिक्के तथा स्मारक हैं ।

सातवाहन कालीन लेखों में निम्नलिखित उल्लेखनीय हैं:

नागनिका का नानाघाट (महाराष्ट्र के पूना जिले में स्थित) का लेख ।

गौतमीपुत्र शातकर्णि के नासिक से प्राप्त दो गुहालेख ।

गौतमी बलश्री का नासिक गुहालेख ।

वासिष्ठीपुत्र पुलुमावी का नासिक गुहालेख ।

वासिष्ठीपुत्र पुलुमावी का कार्ले गुहालेख ।

यज्ञश्री शातकर्णि का नासिक गुहालेख ।

उपर्युक्त लेख ऐतिहासिक दृष्टि से अत्यन्त महत्व के हैं । नागनिका के नासिक लेख से शातकर्णि प्रथम की उपलब्धियों का ज्ञान होता है । उसी प्रकार गौतमीपुत्र शातकर्णि के लेख उसके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर सुन्दर प्रकाश डालते हैं । लेखों के साथ-साथ विभिन्न स्थानों से सातवाहन राजाओं के बहुसंख्यक सिक्के भी प्राप्त किये गये हैं ।

इसके अध्ययन से उनके राज्य-विस्तार, धर्म तथा व्यापार-वाणिज्य की प्रगति के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण सूचनायें उपलब्ध होती हैं । नासिक के जोगलथम्बी नामक स्थान से क्षहरात शासक नहपान के सिक्कों का ढेर मिलता है । इसमें अनेक सिक्के गौतमीपुत्र शातकर्णि द्वारा दुबारा अंकित कराये गये हैं ।

यह नहपान के ऊपर उसकी विजय का पुष्ट प्रमाण है । यज्ञश्री शातकर्णि के एक सिक्के पर जलपोत के चिह्न उत्कीर्ण हैं । इससे समुद्र के ऊपर उनका अधिकार प्रमाणित होता है । सातवाहन सिक्के सीसा, तांबा तथा प्रोटीन (तांबा, जिंक, सीसा तथा टिन मिश्रित धातु) में ढलवाये गये हैं ।

इन पर मुख्यतः वृष, गज, सिंह, अश्व, पर्वत, जहाज, चक्र स्वस्तिक, कमल, त्रिरत्न, उज्जैन चिन्ह (क्रॉस से जुड़े चार बाल) आदि का अंकन मिलता है । क्लासिकल लेखकों के विवरण भी सातवाहन इतिहास पर कुछ प्रकाश डालते हैं । इनमें प्लिनी, टालमी तथा पेरीप्लस के लेखक के विवरण महत्वपूर्ण हैं । प्रथम दो ने तो अपनी जानकारी दूसरों से प्राप्त किया था लेकिन पेरीप्लस के अज्ञात-नामा लेखक ने पश्चिमी भारत के बन्दरगाहों का स्वयं निरीक्षण किया था तथा वहाँ के व्यापार-वाणिज्य का प्रत्यक्ष ज्ञान प्राप्त किया था । इन लेखकों के विवरण सातवाहनकालीन पश्चिमी भारत के व्यापार-वाणिज्य तथा शकों के साथ उनके संघर्ष का बोध कराते हैं । क्लासिकल लेखकों के विवरण से पता चलता है कि सातवाहनों का पाश्चात्य विश्व के साथ घनिष्ठ व्यापारिक संबंध था जो समुद्र के माध्यम से होता था । यूरोपीय देशों से मालवाहक जहाज भूमध्य सागर, नील सागर, फारस की खाड़ी तथा अरब सागर से होकर बराबर भारत पहुँचते थे । पश्चिमी तट पर भड़ौस इस काल का सबसे प्रसिद्ध बन्दरगाह था जिसे यूनानी लेखक बेरीगाजा कहते हैं । सातवाहनकाल के अनेक चैत्य एवं विहार नासिक, कार्ले, भाजा आदि स्थानों से प्राप्त किये गये हैं । इनसे तत्कालीन कला एवं स्थापत्य के विषय में जानकारी प्राप्त होती है ।

वंशावली

सातवाहन शासन की शुरुआत 30 ईसा पूर्व से 200ई तक विभिन्न समयों में की गई है। सातवाहन प्रथम शताब्दी ईसा पूर्व से तीसरी शताब्दी ईस्वी तक दक्खन क्षेत्र पर प्रभावी थे। यह तीसरी शताब्दी ईस्वी पूर्व तक चला। निम्नलिखित सातवाहन राजाओं को ऐतिहासिक रूप से एपिग्राफिक रिकॉर्ड द्वारा सत्यापित किया जाता है, हालांकि पुराणों में कई और राजाओं के नाम हैं (देखें सातवाहन वंश # शासकों की सूची ):

सिमुका सातवाहन (ल. 230–207 ई.पू.)

कान्ह सातवाहन (ल. 207–189 ई.पू.)

मालिया शातकर्णी (ल. 189–179 ई.पू.)

पूर्णोथंगा (ल. 179–161 ई.पू.)

शातकर्णी (ल. 179–133 ई.पू.)

लम्बोदर सातवाहन (ल. 87–67 ई.पू.)

हाला (ल. 20–24 ई.)

मंडलाक (ल. 24–30 ई.)

पुरिन्द्रसेन (ल. 30–35 ई.)

सुंदर शातकर्णी (ल. 35–36 ई.)

काकोरा शातकर्णी (ल. 36 ई.)

महेंद्र शातकर्णी (ल. 36–65 ई.)

गौतमी पुत्र शातकर्णी (ल. 106–130 ई.)

वासिष्ठीपुत्र पुलुमावी (ल. 130–158 ई.)

वशिष्ठिपुत्र सातकर्णि (ल. 158–170 ई.)

यज्ञश्री शातकर्णी (ल. 170–200 ई.)

Your Queries -
सातवाहन वंश का इतिहास
सातवाहन साम्राज्य
सातवाहन राजवंश
सातवाहन काल
सातवाहन कालखंड
satvahan vansh history in hindi
satvahan vansh
satvahan kaun the
satavahan dynasty history
satvahan samrajya
satvahan dynasty history in hindi
satvahan dynasty
satvahana kingdom
satvahana history in hindi
सातवाहनों का इतिहास
Indian History in hindi
Ancient history of India
Historic India
satvahana dynasty history in hindi
प्राचीन भारत का इतिहास
satvahana dynasty history
#satvahan #historyofindia

Copyright Disclaimer -
Under Section 107 of the Copyright Act 1976, Allowance is made for "Fair Use" For purpose such as criticism, comment, News Reporting, Teaching, Scholarship, and research, Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing, Non-profit, educational or personal use tips the balance in favour of fair use
11 ماه پیش در تاریخ 1402/07/10 منتشر شده است.
49,110 بـار بازدید شده
... بیشتر