Rule of Scarcity | कमी होना मूल्यवान भी है | Harshvardhan Jain

Harshvardhan Jain
Harshvardhan Jain
239.5 هزار بار بازدید - پارسال - #Rule_of_Scarcity
#Rule_of_Scarcity #कमी_होना_मूल्यवान_भी_है #harshvardhanjain
Success gives the stardom of leaders. Success commands the attention of the world towards learning leadership skills. Sow the seeds of scarcity to reap the harvest of success beyond the common man's imagination.

सफलता का पहाड़ सभी को दिखाई देता है लेकिन वहां तक पहुंचने का रास्ता अधिकतर लोगों की हिम्मत को तोड़ कर रख देता है क्योंकि अधिकतर लोग सिर्फ रास्ते की बाधाओं को देख रहे होते हैं; लेकिन कुछ लोग रास्ते की बाधाओं को सीढ़ी बनाकर सफलता के पहाड़ को जीत लेते हैं। एक ही सिक्के के कई पहलू होते हैं। हर व्यक्ति अपनी नजर से वही देखता है जो वह देखना चाहता है। सफलता को संभावना की नजर से देखने वाले लोग कमियों, समस्याओं और बाधाओं को अवसर मानकर इस्तेमाल कर लेते हैं। लेकिन कुछ लोग इन्हीं समस्याओं को समस्या की नजर से देख कर इतना बड़ा बना देते हैं कि उनका सामर्थ्य बहुत छोटा हो जाता है। किसी भी व्यक्ति को सफलता प्राप्त करने के लिए अपने व्यक्तिगत सामर्थ्य पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता होती है। लक्ष्य तो अपनी जगह पर स्थायी बना रहता है। यह सिर्फ व्यक्ति की कल्पनाओं पर निर्भर करता है कि वह किस नजर से अपने लक्ष्य को देखता है।

जहां पर समस्या होती है, वहीं पर संभावनाओं का सागर प्रकट होता है। जहां पर कमियां होती हैं, वहीं पर कुछ किए जाने की संभावना बनी रहती है। जहां पर कोई रास्ता दिखाई नहीं देता है, वहीं पर नए रास्ते बनाने की सोच पैदा होती है। इसलिए अपने सामर्थ्य को बड़ा बनाने की जरूरत होती है। अपनी कल्पनाओं में अपने लक्ष्य को इतना छोटा बना दो ताकि आपके विचार उस लक्ष्य से बड़े हो सकें। उस लक्ष्य को पूरा करने के लिए आपके अंदर कल्पनाओं के दरवाजे खोलने की जरूरत होती है। जहां पर कमी होती है, वहीं से एक नया रास्ता शुरू होता है। जिसके पास कुछ नहीं होता है, उसके पास सब कुछ पाने का सुनहरा अवसर होता है। इसलिए अपनी परिस्थितियों को दोष देने बजाए अपने भविष्य के अनुकूल परिस्थितियों को ढालने की जरूरत होती हैं। भविष्य में क्रांतिकारी बदलाव करने के लिए क्रांतिकारी विचारधारा का अनुसरण करना पड़ता है, कुछ नया करने के लिए नई योजना बनानी पड़ती है और नए तरीके अपनाने पड़ते हैं।

दुनिया में सफल लोगों की संख्या बहुत कम है, तभी तो उनका सम्मान बहुत ज्यादा होता है। दुनिया में महान लोगों की संख्या बहुत कम है, तभी तो दुनिया में उनका अनुसरण करने वाले अनुयायी बहुत ज्यादा होते हैं। दुनिया में बड़ी विजन वाले लीडर्स की संख्या कम है, तभी तो उनकी चर्चा बहुत ज्यादा होती है, उनको सम्मान और प्रसिद्धि बहुत ज्यादा मिलता है। यदि आपको उन गिने-चुने लोगों में शामिल होना है जो दूसरों की तुलना में बहुत ज्यादा सम्मान और प्रसिद्धि पाते हैं; तो आपको वही काम करने की जरूरत है जैसा वे गिने-चुने लोग करते हैं। सफलता वह पहाड़ है जिस पर चढ़कर व्यक्ति पूरी दुनिया से अलग हो जाता है। करोड़ों में कोई एक व्यक्ति होता है जो सफलता के शिखर पर विराजमान होता है। इसलिए अपनी संभावनाओं के पंख लगाकर आसमान में उड़ने के लिए प्रेरित करो और अपनी कल्पनाओं से अपना एक व्यक्तिगत आसमान बना डालो, जिसकी तरफ पूरी दुनिया नजरें उठाकर आशा भरी निगाहों से देखेगी और आपके जैसा बनने की कोशिश करेगी। इस प्रकार आप एक प्रेरणादायक शिखर बन जाएंगे।
CONTACT US:
📧 Email: [email protected]
📱 Mobile: +918824183845

FOLLOW US:
📷 Instagram: Instagram: harshvardhanjainofficial
📘 Facebook: Facebook: Harshvardhanjainofficial
🐦 Twitter: Twitter: crownhvj
📢 Telegram: https://telegram.me/harshvardhanjain1008

JOIN OUR MEMBERSHIP:
💻 Click this link to join: @harshvardhanjain

VISIT OUR WEBSITE:
🌐 www.harshvardhanjain.in

! आव्हान ! प्यासे का नदी से मिलना तय है |
🎥 ! आव्हान !  प्यासे का नदी से   मिलना ...
پارسال در تاریخ 1402/01/15 منتشر شده است.
239,552 بـار بازدید شده
... بیشتر