Start Organic Holi Color Business | Gulal Making Business |small business festival 2018

खेती कैसे करे Khetibagwani
खेती कैसे करे Khetibagwani
29.1 هزار بار بازدید - 6 سال پیش - नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका  हमारे इस youtube channal पर में आज हम कौन सा बिजनेस फायदेमंद है इस vedio में होली 2018 बिजनेस  गुलाल  या अबीर कैसे बनता है और कैसे हम धार्मिक और हर राजनेतिक आयोजनों  में use होने वाले इस गुलाल को बनाने के बिजनेस को शुरू कर अच्छी खासी आमदनी कर सकते है   वो भी हमारे गाव और घर के छोटे से कमरे से  गुलाल बनाने के इस काम  फेस्टिवल बिजनेस के रूप में भी कर सकते है हम सभी जानते है
होली के अवसर पर गुलाल से सजी दुकानें. गुलाल होली के सूखे रंगों को कहा जाता है, जो रंगीन सूखा चूर्ण होता है, जिसे होली के त्योहार में गालों पर या माथे पर टीका लगाने के काम आता है। इसके अलावा इसका प्रयोग रंगोली बनाने में भी किया जाता है। बिना गुलाल के होली के रंग फीके ही रह जाते हैं। यह कहना उचित ही होगा कि जहां गीली होली के लिये पानी के रंग होते हैं, वहीं सूखी होली भी गुलालों के संग कुछ कम नहीं जमती है। यह रसायनों द्वारा व हर्बल, दोनों ही प्रकार से बनाया जाता है। आपको बता दे दोस्तों गुलाल बनाने के लिए एक पाउडर होता है जो की करीब  8 या 9 रूपये किलो तक मिलता है  जिसे सोप स्टोन कहते है जो की india मार्ट से लिया जा सकता है जिसमे हम अलग अलग  नेचुरल कलर को मिला कर गुलाल को बना  सकते है जिसको बनाने की लागत 10 रूपये किलो तक आती है जो की 100 रूपये से लेकर 150 रूपये किलो तक होली और गणेश उत्सव में बिकता है जो की एक मोटे मुनाफे और कम लागत में आधिक आमदनी देने वाला बिजनेस है इस बिजनेस  को शुरू करने को लेकर आपके मन में अब भी कोई सवाल हो तो कमेंट करे और vedio को लाइक करे  


दोस्तों कल हम फिर मिलेगे नए vedio के साथ तब तक हमारे channal को सब्सक्राइब अवश्य करे और पढ़ते रहे खेती बागवानी डॉट कॉम
6 سال پیش در تاریخ 1396/12/03 منتشر شده است.
29,123 بـار بازدید شده
... بیشتر