#success आम आदमी से खास आदमी कैसे बने । How to become extraordinary / Secrets to victory

Anand Dhara आनंद धारा
Anand Dhara आनंद धारा
17.5 هزار بار بازدید - 3 سال پیش - हर कोई सफल होना चाहता
हर कोई सफल होना चाहता है।
दुनिया में शायद ही कोई होगा जो सफल नहीं होना चाहता है।
हर कोई एक सफल जिंदगी जीना चाहता है जिसे सदियों तक याद किया जा सके।
यह एक ऐसा सपना है जो हर कोई देखता है मगर दुनिया की भीड़ में कुछ ही लोग होते हैं जो अपना नाम सितारों से भी ज्यादा रोशन कर लेते हैं।
आज मैं आपको कुछ ऐसी बातें बता रहा हूं जो आपको एक ऐसा इंसान बना सकते हैं जिसे पूरी दुनिया पसंद करेगी। आइए जानते हैं एक इंसान कैसे बना जाता है?

आम आदमी से खास आदमी बनना ये सिर्फ हमारे हाथों में होता है।
हम दूसरों से अलग कैसे दिखे ।
अपने आपको सबके सामने कैसे प्रेजन्ट करे।
हमारे रहने का तरीका हमारा व्यवहार हमारी बोलचाल हमारे इमेज लोगो के सामने कैसी है ।
हमारे अंदर क्या प्रतिभा है,
समाज और देश के हित के लिए हम क्या करते है। हमारी जीवन के प्रति सोच और विजन क्या है ।हमारी छवि कैसी है ।
हमारी ओर लोगो से अलग कैसी शख्सियत है
यही हमे आम आदमी से खास आदमी बनाता है।,


कभी आपने सोचा है कि एक कामयाब आदमी और ना कामयाब आदमी में क्या फर्क होता है। दोनों के दो आंखें, 2 पैर, 2 बाहं, 1 मुँह, 1 नाक और एक दिमाग होता है।
मतलब सभी के पास वही बॉडी पार्ट होते हैं ऐसा क्या फर्क है जो वो इतने अलग है। दरअसल यह सब हमारी सोच का कमाल होता हम जिस तरह इसका इस्तेमाल करते हैं, जिस तरह सोचते हैं वैसे ही बन जाते हैं।

कुछ लोग जो सफल नहीं हो पाते हैं वो कहते हैं कि उनकी किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया वरना वह बहुत बड़े बन जाते और कुछ लोग अपनी असफलता की वजह दूसरे लोगों को बताते हैं कि उसकी वजह से उनकी जिंदगी बर्बाद हो गई।

वहीं कुछ लोग समस्या की तरफ नहीं बल्कि समाधान की तरफ ध्यान देते हैं
उनके पास हर समस्या के लिए समाधान होता है

उन्हें परिस्थितियां परेशान नहीं कर पाती
ऐसे लोग जीवन में ऊंचे से ऊंचे मुकाम को प्राप्त करते हैं

हमारी आज की वीडियो में हमने इसी एक अभ्यास के बारे में जिक्र किया है
जो आपको आम से खास बना देगा


your queries

how to become successful
how to become extraordinary
how to become a genius
what are the success tips
victory tips in Hindi
safalta prapt kaise karen
safalta ke sutra kya hai
safalta prapt karne ka Asan tarika
kamyabi kaise prapt karen
Kamyab Aadmi Kaise bane

Anand Swami motivational

‪@AnandDhara‬
3 سال پیش در تاریخ 1400/08/04 منتشر شده است.
17,528 بـار بازدید شده
... بیشتر