Rakesh Sharma, first Indian to reach Outer Space speaks on Narendra Modi's promise (BBC Hindi)

BBC News Hindi
BBC News Hindi
571.8 هزار بار بازدید - 6 سال پیش - भारत की आज़ादी की 72वीं
भारत की आज़ादी की 72वीं वर्षगांठ के मौक़े पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से दिए अपने भाषण में घोषणा की है कि 2022 में देश की किसी बेटी या बेटे को अंतरिक्ष में भेजा जाएगा.
प्रधानमंत्री की इस घोषणा को भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा कैसे देखते हैं? बीबीसी हिन्दी रेडियो के संपादक राजेश जोशी ने यही सवाल राकेश शर्मा से पूछा. सुनिए, राकेश शर्मा से पूरी बातचीत. '30 वर्षों से ज़्यादा समय से मुझे इसका इंतज़ार था. बाक़ी भारतीयों की तरह मैं भी उत्सुकता से बैठा हुआ था. मुझे सुकून मिला कि 2022 में भारत अपनी तकनीक से अंतरिक्ष में दस्तक देगा. अब तकनीक हमारी होगी और पिछले 30 सालों से मैं यही कह रहा हूं. भले मैं अंतरिक्ष में जाने वाला पहला भारतीय था, लेकिन अपने वैज्ञानिकों और तकनीक के दम पर जाने की बात ही कुछ और है.'
6 سال پیش در تاریخ 1397/05/24 منتشر شده است.
571,878 بـار بازدید شده
... بیشتر