क्या किसी भी बैंक के अकाउंट से mutual fund ख़रीदे जा सकते है ? | Goodreturns

GoodReturns
GoodReturns
47.3 هزار بار بازدید - 2 سال پیش - आप ऐसे कई म्यूच्यूअल फंड
आप ऐसे कई म्यूच्यूअल फंड कंपनी पायेंगे जिनका नाम और एक प्रमाणित बैंक का नाम एक है लेकिन ये याद रहे कि दोनों अलग कंपनी हैं और दोनों का कार्य और संचालन अलग और एक दूसरे से पूर्णतया स्वतंत्र है| आपके लिए ज़रूरी नहीं है कि आप उस बैंक में बचत खाता खोलें जिस बैंक के नाम वाले म्यूच्यूअल फंड में या ऐसी ही किसी और सहयोगी संस्था में आप निवेश करने जा रहे है| बैंक विविध म्यूच्यूअल फंड्स के लिए एक वितरक की तरह भी कार्य करते हैं जो म्यूच्यूअल फंड्स को अपने ग्राहकों में क्रॉस सेल करते हैं| यद्यपि बैंकों के पास बाज़ार में उपलब्ध सारे म्यूच्यूअल फंड्स नहीं होते, परन्तु जिनके साथ उनका गठजोड़ हैं, उन म्यूच्यूअल फंड्स का विक्रय अपने वितरण के माध्यम से बैंक करते हैं| आप ऐसे म्यूच्यूअल फंड्स में भी निवेश कर सकते हैं, जो उन बैंकों के साथ नहीं जुड़े हुए हैं जो इनके विक्रय में सहायक हैं, जैसे आपका बैंक जिसमें आपका खाता है| #Goodreturns #Risk #mutualfund
2 سال پیش در تاریخ 1401/04/08 منتشر شده است.
47,364 بـار بازدید شده
... بیشتر