albele nand kumar ju chat pe uda rahe the patang, part-2 अलबेले नंद कुमार जु छत पे उड़ा रहे थे पतंग

Madhav ki madhuri
Madhav ki madhuri
1.2 هزار بار بازدید - پارسال - अलबेले नंदकुमारजू छत पे उड़ा
अलबेले नंदकुमारजू छत पे उड़ा रहे थे पतंग
वो हवा में उड़ती जुल्फें उनकी देखके रह गई दंग

मनसुख कहे सारे लंठ बोल तैने करी है मोते रार
दे दूं गर तोहे शाप खड़े खड़े अभी जायगो हार
जो हल्के में मोहे लेगा लाल तो जाऊं भाभी के संग
वो हवा में उड़ती जुल्फें उनकी देखके रह गई दंग
सखि री हवा में उड़ती जुल्फें उनकी देखके रह गई दंग

अरे पंडित मनसुख लाल जू मोते हुई गलती मेरे बाप
अब अपने पग की धूल डाल मेरी लाज बचालो आप
तेरी मैया की सौ मनसुखा तोहे कभी ना करूंगो तंग
वो हवा में उड़ती जुल्फें उनकी देखके रह गई दंग
सखि री हवा में उड़ती जुल्फें उनकी देखके रह गई दंग

मेरी उनकी पतंग जो उड़ती थी ऊंचे आकाश
त्यों भाभी भाभी बोल चिढ़ाते मोहे उनके सखा बदमाश
रह रहके मोते पेंच लड़ाते नए नए से ढंग
वो हवा में उड़ती जुल्फें उनकी देखके रह गई दंग
सखि री हवा में उड़ती जुल्फें उनकी देखके रह गई दंग

मैं देखती उनका पतंग उड़ाना, वो श्रम बिंदु भाल
वो दांत तले निज अधर दबा, आकाश में देखते लाल
वो सुगढ़ गठीली बांहे और, सारे छरहरे से अंग
वो हवा में उड़ती जुल्फें उनकी देखके रह गई दंग
सखि री हवा में उड़ती जुल्फें उनकी देखके रह गई दंग

उस चांद से मुखड़े को निरखत, मेरे बजी शहनाई तान
मैं मन में कहने लगी तुम्हे अब नही, छोडूंगी मेरे प्राण
मेरे प्राण नाथ अब तुम बिन जीवन लगता है बदरंग
वो हवा में उड़ती जुल्फें उनकी देखके रह गई दंग
सखि री हवा में उड़ती जुल्फें उनकी देखके रह गई दंग

उस छैल छबीले को अपलक रही, पतंग को भूलके ताक
ज्यों उसने देखा ओर मेरी, झपकाई दोनों आंख
वो खिल खिलके मुस्काए ज्यों मैं वहीं पे गिर गई धम्म
वो हवा में उड़ती जुल्फें उनकी देखके रह गई दंग
सखि री हवा में उड़ती जुल्फें उनकी देखके रह गई दंग

मैं मैं मेरे को भूल गई भूल्यो सिगरो संसार
अब कण कण में सखि दीखतें मोहे केवल नंदकुमार
मेरे भीतर बाहर दोनो की सखि, काट दई पतंग
वो हवा में उड़ती जुल्फें उनकी देखके रह गई दंग
सखि री हवा में उड़ती जुल्फें उनकी देखके रह गई दंग


#radhamadhav #shrikrishna #radhakrishna #vrindavan #barsana #geetavatika #bhajanmarg #sadhanpath #premras #bhajandhara #padratnakar #jaijaipriyatam #prachi  #nareshbhaiyajisnbn#shodashgeet  #gopigeet #venugeet #bhramargeet #krishnaleela #कृष्णजीकेसुंदरभजन #premanand #madhavkimadhuri #bhajankirtan #gurukripakevalam #bhaktisangeet #bhaiji #radhababa #shrihanumanprasadpoddarji #newleela #पदावली #रसिक
پارسال در تاریخ 1401/11/02 منتشر شده است.
1,288 بـار بازدید شده
... بیشتر